आईफा अवार्ड आयोजन समिति के सदस्यों ने की सीएम भजनलाल शर्मा से भेंट

फिल्म जगत में एक प्रतिशतष्ठ एवं जाना पहचाना नाम है इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा), सीएम आवास पर हुई मुख्यमंत्री से भेट 

iifa award org meet rajasthan cm bhajan lal sharma
iifa award org meet rajasthan cm bhajan lal sharma

आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्यों ने मंगलवार को सीएम आवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और उन्हें आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया. समिति सदस्यों ने 8 एवं 9 मार्च को राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार पर भड़के सचिन पायलट, कहा- राज्य में बजरी माफिया…

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिशिष्ठ एक जाना पहचाना फिल्म पुरस्कार समारोह है, जो कि मुख्य रूप से विदेश में ही आयोजित होता रहा है. भारत में दो बार इसका आयोजन हो चुका है. मुंबई के बाद जयपुर दूसरा शहर है जहां आईफा का आयोजन होने जा रहा है.

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ, विराफ सरकारी व आन्द्रे टिमिन्स सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Google search engine