राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, सचिन पायलट ने अवैध खनन बजरी माफियाओं को लेकर कही बड़ी बात, सचिन पायलट ने कहा- राज्य में बजरी माफिया फल-फूल रहा है, और सरकार इससे आँखें मूँदे बैठी है, स्थिति बेहद गंभीर है कि कोर्ट द्वारा CBI को जांच सौंपी गई, जिस पर CBI ने कहा है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही, ठोस कार्यवाही के आभाव में माफिया इतना बेखौफ होकर सक्रिय है कि वह पुलिसकर्मियों सहित वनकर्मियों को भी निशाना बना रहा है, बनास और चंबल नदियों का सीना चीरकर बजरी निकाली जा रही है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है