आईएएस वी श्रीनिवास की जीवनी | IAS V Srinivas Biography in Hindi

ias v srinivas biography in hindi
ias v srinivas biography in hindi

IAS V Srinivas Latest News – वी. श्रीनिवास राजस्थान कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है. उनकी गिनती अनुभवी, ईमानदार, कर्मठ और तेज-तर्रार अधिकारी में होती है. अब यही कारण रहा कि राजस्थान कैडर के होने के बावजूद उन्हें समय समय पर केंद्र में सेवा देने के लिए बुलाया जाता रहा है. श्रीनिवास प्रधानमंत्री कार्यालय के एक विश्वसनीय अधिकारी है. अब वी. श्रीनिवास घर वापसी हो चुकी है. उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव का पद संभाल लिया है. इस लेख में हम आपको राजस्थान के मुख्य सचिव आईएएस वी श्रीनिवास की जीवनी (IAS V Srinivas Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

आईएएस वी श्रीनिवास  की जीवनी (IAS V Srinivas Biography in Hindi)

पूरा नाम वी श्रीनिवास
उम्र 59  साल
जन्म तारीख 1 सितंबर 1966
जन्म स्थान तेलंगाना
शिक्षा एम.टेक.
कॉलेज कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, उस्मानिया विश्वविद्यालय
वर्तमान पद राजस्थान के मुख्य सचिव
व्यवसाय आईएएस ऑफिसर
बैच 1989
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पत्नी का नाम
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता जयपुर
वर्तमान पता जयपुर
फोन नंबर
ईमेल

आईएएस वी श्रीनिवास  का जन्म और परिवार (IAS V Srinivas Birth & Family)

वोरुगंती श्रीनिवास का जन्म 1 सितंबर 1966 को तेलंगाना में हुआ था.

आईएएस वी श्रीनिवास  की शिक्षा (IAS V Srinivas Education)

आईएएस वी श्रीनिवास ने वर्ष 1987 में कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1989 में कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, उस्मानिया विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक. किया.

वी श्रीनिवास  का  आईएएस करियर (V Srinivas IAS Career)

वी श्रीनिवास 1989 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है. आईएएस में सिलेक्शन के बाद वे वर्ष 1989 से लेकर वर्ष 2000 तक राजस्थान में विभिन्न पदों पर आसीन रहे. इन ग्यारह वर्षो में वे राज्य के उप सचिव वित्त/जिला कलेक्टर, जोधपुर/जिला कलेक्टर, पाली/निदेशक, जलग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण विभाग/अपर क्षेत्रीय विकास आयुक्त, आईजीएनपी/उप प्रभागीय अधिकारी रहें.

इसके बाद, उनकी पोस्टिंग केंद्र में हो गई और वे राजस्थान से दिल्ली आ गए. वे 2000-01 तक भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय में उप सचिव के पद पर रहें. बाद में वे 2001 से लेकर 2003 तक भारत के वित्त मंत्री और विदेश मंत्री के निजी सचिव रहें. फिर 2003 से लेकर 2006 तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में कार्यकारी निदेशक (सलाहकार) रहें.

इसके बाद एक बार से उन्हें राजस्थान में सेवा देने के लिए बुलाया गया. आईएएस अधिकारी श्रीनिवास 2007 से लेकर 2010 तक राजस्थान में विभिन्न पदों पर आसीन रहें. इन तीन वर्षो में वे राज्य के योजना एवं वित्त विभाग (बजट), परिवार कल्याण विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव रहें.

इसके बाद एक बार फिर से उन्हें केंद्र में बुलाया गया. वे 2010 से लेकर 2017 तक उप निदेशक (प्रशासन) एम्स, भारत सरकार के  वस्त्र मंत्रालय में संयुक्त सचिव, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव और देश के राष्ट्रीय अभिलेखागार में महानिदेशक रहें.

इसके बाद, एक बार से उन्हें राजस्थान सरकार में पदस्थापित किया गया. उन्होंने वर्ष 2017 से लेकर 2018 तक राजस्थान कर बोर्ड और राजस्थान राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार का पद संभाला.

आईएएस अधिकारी वी श्रीनिवास की एक बार फिर से राजस्थान में हुई वापसी

श्रीनिवास देश के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोक प्रशासन में एक विशिष्ट अनुभव रखने वाले आईएएस अधिकारी माने जाते है. वे भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग में सचिव रह चुके हैं. इसके अलावे, वे वर्ष 2018 से IIAS प्रशासन परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं. राजस्थान कैडर के इस आईएएस अधिकारी के महत्व को इसी बात से समझा जा सकता है कि इनकी सेवा को केंद्र में महत्व दिया जाता है. आईएएस श्रीनिवास प्रधानमंत्री कार्यालय के विश्वसनीय अधिकारी माने जाते है. इनकी गिनती ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों में होती है. अब यही कारण है कि इन्हे फिर से राजस्थान में बुलाया जा रहा है. आईएएस अधिकारी श्रीनिवास को जल्द ही राजस्थान के मुख्य सचिव का पद मिलने वाला है. चूँकि उनकी सेवानिवृति भी निकट है. 30 सितंबर 2026 को वे सेवानिवृत हो रहें है. तो संभव है कि वे राजस्थान में रहते सेवानिवृत (रिटायर) हो.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान के मुख्य सचिव आईएएस वी श्रीनिवास की जीवनी (IAS V Srinivas Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine