IPS Rashmi Shukla Latest News – 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की डीजीपी है. महाराष्ट्र में विधान सभा के चुनाव से पूर्व उन्हें चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की मांग पर पद से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर चुनाव आयोग ने संजय वर्मा को नियुक्त किया था. अब जब चुनाव संपन्न हो गए है और महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के साथ उनकी सरकार बनने वाली है तब रश्मि शुक्ला को फिर से बहाल कर लिया गया है. अब रश्मि शुक्ला राज्य में एक बार फिर से शीर्ष पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सेवा देंगी. इस लेख में हम आपको आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला की जीवनी (IPS Rashmi Shukla Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
आईपीएस रश्मि शुक्ला की जीवनी (IPS Rashmi Shukla Biography in Hindi)
पूरा नाम | आईपीएस रश्मि शुक्ला |
उम्र | 60 साल |
जन्म तारीख | 30 जून, 1964 |
जन्म स्थान | उत्तर प्रदेश |
शिक्षा | बीए |
कॉलेज | एल्फिस्टन कॉलेज, मुंबई |
वर्तमान पद | महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी |
व्यवसाय | आईपीएस अधिकारी |
बैच | 1988 |
वैवाहिक स्थिति | विडो |
पति का नाम | स्व. उदय शुक्ला |
बच्चे | एक बेटा एक बेटी |
स्थाई पता | मुंबई |
वर्तमान पता | मुंबई |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
आईपीएस रश्मि शुक्ला का जन्म और परिवार (IPS Rashmi Shukla Birth & Family)
रश्मि शुक्ला का जन्म 30 जून,1964 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनके पति उदय शुक्ला वो भी एक आइपीएस अधिकारी थे लेकिन 58 साल की उम्र में कैंसर के कारण उनका देहांत हो गया. इनके एक बेटा और एक बेटी है. रश्मि शुक्ला जाति से ब्राह्मण है और धर्म से हिन्दू है.
आईपीएस रश्मि शुक्ला की शिक्षा (IPS Rashmi Shukla Education)
रश्मि शुक्ला की शुरूआती शिक्षा मुंबई से ही हुई. उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. बाद में उन्होंने एल्फिस्टन कॉलेज, मुंबई से बीए किया. उसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री ली. रश्मि शुक्ला कॉलेज में पढाई के दौरान ही यूपीएससी की भी तैयारी शुरू कर दी थी और उसी वर्ष 1988 में उन्होंने 22 वर्ष की आयु में संघ लोक सेवा (UPSC) की परीक्षा निकाल ली थी. इसके बाद वह आईपीएस अधिकारी बन गई. आईपीएस नियुक्त होने पर उन्हें महाराष्ट्र कैडर दिया गया.
रश्मि शुक्ला का आईपीएस करियर (IPS Rashmi Shukla Career)
रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी है. जनवरी 2024 में उन्हें महाराष्ट्र की पुलिस विभाग की शीर्ष अधिकारी यानी पुलिस महानिदेशक का पद मिला था. रश्मि शुक्ला पहली महिला है जिन्होंने महाराष्ट्र में डीजीपी का पद धारण किया है. इससे पहले वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल अर्थात एसएसबी में डीजी थी. उन्हें मार्च 2023 में सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया था.
रश्मि शुक्ला इसी वर्ष जून में रिटायर हो रही थी पर महाराष्ट्र सरकार ने उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए उन्हें आगे भी इसी पद पर बने रहने के लिए केंद्र से अनुशंसा की थी और केंद्र की मंजूरी के बाद वह जून 2024 के बाद भी महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक के पद पर बनी रही.
सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक के रूप में रश्मि शुक्ला का दायित्व काफी जिम्मेदारी भरा था क्योकि सशस्त्र सीमा बल का कार्य पड़ोसी देशो के साथ भारत की लगने वाली सीमाओं की रखवाली पर नजर रखनी होती है. यह एक केंद्रीय बल होता है और इस कारण यह केंद्र सरकार के अधीन कार्य करता है.
इससे पहले रश्मि शुक्ला 2021 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ की अतिरिक्त महानिदेशक थी. उनका यह पद भी काफी जिम्मेदारी भरा था क्योकि यह राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा के लिए बनी है और इसी से देश के कमांडोज का सिलेक्शन भी होता है जो बड़े बड़े नेताओ की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाते है. इस पद पर रहते हुए उन्होंने सराहनीय कार्य किये थे. उनके अच्छे कार्यो के कारण उन्हें वर्ष 2005 में राष्ट्रपति से पदक मिल चुका है.
इससे पहले रश्मि शुक्ला राज्य स्तर पर भी सेवा दे चुकी है. चूँकि वह महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस अधिकारी है इसलिए उन्हें महाराष्ट्र में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने का अवसर मिला है. रश्मि शुक्ला पुणे में पुलिस आयुक्त के पद भी रह चुकी है. इसके साथ ही वह राज्य खुपिया विभाग (एसआईडी) प्रमुख भी रह चुकी है. खुपिया विभाग किसी भी राज्य में कानून और व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी से राज्य में इस पद को संभाला था.
रश्मि शुक्ला को नवंबर 2024 में फिर से महाराष्ट्र डीजीपी बना दिया गया
2024 महाराष्ट्र विधान सभा के चुनाव से तीन सप्ताह पूर्व उन्होंने बड़े संख्या में पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, जिसके बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षियों ने उनपर भाजपा के पक्ष में हवा बनाने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी जिसपर संज्ञान लेते हुए आयोग ने रश्मि शुक्ला को चुनाव से तीन सप्ताह पूर्व ही पद से हटा दिया था. पर आचार संहिता समाप्त होते ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें फिर से अपने पद पर पुनर्बहाल कर लिया और सुश्री रश्मि शुक्ला इस समय फिर से महाराष्ट्र की डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के पद आसीन हो चुकी है.
रश्मि शुक्ला कई बड़े पदों की जिम्मेदारी निभा चुकी है
सुश्री रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र के अलावे भी दूसरे क्षेत्रों में अपनी सेवा दे चुकी है. वह महाराष्ट्र के कई जिलों में व कई विभागों में महत्वपूर्ण पद पर रह चुकी है. वह नासिक ग्रामीण, सतारा, औरंगाबाद ग्रामीण और पुणे ग्रामीण में एसपी रह चुकी है. बाद में वह मुंबई की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) का भी पद संभाला है. इसके अलावे वह नागपुर और पुणे में अपराध शाखा में अधिकारी रह चुकी है. राज्य के बाहर वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैदराबाद और दिल्ली में पोस्टेड रह चुकी है. हैदराबाद में सीआपीएफ की अतिरिक्त महानिदेशक अर्थात एडीजी का पद रश्मि शुक्ला संभाल चुकी है जबकि दिल्ली वह में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) में डीआईजी के पद पर भी रह चुकी है.
इस लेख में हमने आपको आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला की जीवनी (IPS Rashmi Shukla Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.