IPS Rajeev Sharma Latest News – राजस्थान में नए डीजीपी राजीव शर्मा ने अपना कार्यभार 30 जून 2025 दिन, मंगलवार को संभाल लिया है. इससे पहले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी यू आर साहू को राज्य की भजनलाल सरकार ने आरपीएससी (RPSC) यानि ‘राजस्थान लोक सेवा आयोग’ का अध्यक्ष बना दिया था जिसके बाद राज्य पुलिस का यह सर्वोच्च पद रिक्त हो गया था. बाद में साहू के स्थान पर एसीबी के डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा को राजस्थान पुलिस का महानिदेशक बना दिया गया था, जो 30 जून, को रिटायर हो गए थे. अब राज्य में नए पुलिस महानिदेशक ने पदभार संभाल लिया है. श्री राजीव शर्मा बहुत ही मेहनती, कर्त्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और अनुभवी आईपीएस अधिकारी है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने उनके इन्ही गुणों के कारण उन्हें इस जिम्मेदारी भरे पद पर नियुक्त किया है. इस लेख में हम आपको राजस्थान के डीजीपी आईपीएस राजीव शर्मा की जीवनी (IPS Rajeev Sharma Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
आईपीएस राजीव शर्मा की जीवनी (IPS Rajeev Sharma Biography in Hindi)
पूरा नाम | राजीव शर्मा |
उम्र | 59 साल |
जन्म तारीख | 15 मार्च 1966 |
जन्म स्थान | उत्तर प्रदेश के मथुरा में |
शिक्षा | एम ए और एमफिल |
कॉलेज | – |
वर्तमान पद | राजस्थान के डीजीपी |
व्यवसाय | आईपीएस अधिकारी |
बैच | 1990 |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | – |
माता का नाम | – |
पत्नी का नाम | – |
बच्चे | – |
स्थाई पता | जयपुर |
वर्तमान पता | जयपुर |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
आईपीएस राजीव शर्मा का जन्म और परिवार (IPS Rajeev Sharma Birth & Family)
राजीव शर्मा का जन्म 15 मार्च 1966 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ है. उन्होंने एम ए और एमफिल तक की शिक्षा हासिल की है. राजीव शर्मा हिन्दू है और वह ओबीसी वर्ग से आते है.
आईपीएस राजीव शर्मा का आईपीएस करियर (IPS Rajeev Sharma Career)
राजीव शर्मा 1990 बैच के राज्य कैडर के आईपीएस अधिकारी है. उन्होंने 1990 में भारत की सबसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षा निकाली. उसी के बाद उन्होंने आईपीएस का पद पाया. उनकी पहली नियुक्ति 20 अगस्त 1990 को राजस्थान में हुई. इसी के बाद से राजीव शर्मा लगातार राजस्थान और केंद्र में अलग अलग पदों पर अपनी सेवाएं देते आ रहे है.
राजस्थान के नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य सरकार के पास सात सीनियर आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट सौपी गई थी. इस लिस्ट में राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण, संजय अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता. राजेश आर्य, अनिल पालीवाल और आनंद श्रीवास्तव के नाम शामिल थे.
राज्य की भजनलाल सरकार ने राजीव शर्मा की वरिष्ठता, अनुभव, कौशल और उनके पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए उनके नाम को कार्मिक मंत्रालय को भेजा. इसी के बाद राजीव शर्मा के राजस्थान पुलिस के महानिदेशक बनने का रास्ता साफ़ हो गया. राजीव शर्मा के पास तीस वर्ष से भी ज्यादा समय का बेहतर अनुभव है. उनके सर्विस रिकॉर्ड्स बेदाग़ होने के साथ ही एक कुशल अधिकारी का प्रमाण पेश करता है.
राजीव शर्मा राज्य कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है. इससे पहले वे राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, एसीबी के डीजी भी रह चुके है. श्री शर्मा आईपीएस अधिकारी के तौर पर राजस्थान के भरतपुर और जयपुर नार्थ में एसपी रह चुके है. बाद में वे भरतपुर व बीकानेर के आईजी भी नियुक्त किये गए थे.
राजस्थान के अतिरिक्त उन्होंने दिल्ली में सीबीआई विभाग में काम किया है. राजीव शर्मा एसीबी के डीजी सहित राजस्थान डीजी (कानून-व्यवस्था) एवं राजस्थान पुलिस में निदेशक भी रह चुके है. राजस्थान के डीजीपी की नियुक्ति से पहले वे दिल्ली में ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट प्रमुख के पद पर तैनात थे.
ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी
राजीव शर्मा की गिनती ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों में होती है. उन्हें उनके मेहनत, अनुभव, कर्तव्यनिष्ठा के साथ ही ईमानदारी के लिए भी जाता जाता है.
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा एक सुलझे हुए अनुभवी अधिकारी है. उनके सर्वोच्च कार्यो के कारण उन्हें वर्ष 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
इस लेख में हमने आपको राजस्थान के डीजीपी आईपीएस राजीव शर्मा की जीवनी (IPS Rajeev Sharma Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
- आईपीएस रश्मि शुक्ला की जीवनी
- आईपीएस दिनेश एमएन की जीवनी
- आईएएस सुधांशु पंत की जीवनी
- आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा की जीवनी
- यू आर साहू की जीवनी