Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीराजनाथ सिंह की जीवनी | Rajnath Singh Biography in Hindi

राजनाथ सिंह की जीवनी | Rajnath Singh Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Rajnath Singh Latest News – भारतीय जनता पार्टी के यदि वरिष्ठ नेताओ की बात करें और राजनाथ सिंह की बात न की जाएँ तो यह अपने आप में अधूरी मानी जायेगी. राजनाथ सिंह अपनी राजनीतिक यात्रा का आरम्भ उत्तरप्रदेश से जरूर किया था मगर बाद में उन्होंने केंद्र की राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. वह अटल बिहारी सरकार में यदि मंत्री बने तो बाद में वे उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री भी बने. बाद में वह मोदी सरकार के आने पर पहली बार गृह मंत्री तो बाद में दूसरी बार आने पर देश के रक्षा मंत्री बने. इतना ही नहीं राजनाथ सिंह बीजेपी के कुछ गिने चुने वरिष्ठ नेताओ में आते है जिहोने पार्टी में कई बड़े पदों को प्राप्त किया है. वे दो बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जबकि एक बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी नियुक्त हो चुके है. राजनाथ सिंह बीजेपी के वरिष्ठम नेता होने के साथ साथ देश के लोकप्रिय नेता भी माने जाते है. देश की जनता में उनकी पकड़ है. यही कारण है कि उनकी गिनती भारतीय जनता पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओ में होती है.

इस लेख में हम आपको देश के रक्षा मंत्री के पद पर आसीन श्री राजनाथ सिंह की जीवनी (Rajnath Singh Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

राजनाथ सिंह की जीवनी (Rajnath Singh Biography in Hindi)

पूरा नाम राजनाथ सिंह
उम्र 71  साल
जन्म तारीख 10 जुलाई 1951
जन्म स्थान भभौरा, उत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षा बी. टेक., एम टेक और एमबीए
कॉलेज गोरखपुर विश्वविद्यालय
वर्तमान पद रक्षा मंत्री
व्यवसाय राजनेता  और लेक्चरर
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्री रामबदन सिंह
माता का नाम श्रीमती गुजराती देवी
पत्नी का नाम श्रीमती सावित्री सिंह
बच्चे दो बेटे, एक बेटी
बेटे का नाम पंकज सिंह और नीरज सिंह
बेटी का नाम अनामिका सिंह
स्थाई पता 3/206, विपुल खंड, गोमती नगर, लखनऊ
वर्तमान पता 17, अकबर रोड, नई दिल्ली
फोन नंबर (011) 23014184,23793881
ईमेल 17akbarroad@gmail.com

राजनाथ सिंह का जन्म और परिवार (Rajnath Singh Birth & Family)

राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई, 1951 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले (वर्तमान चंदौली) के भाभोरा नामक एक छोटे से गांव में हुआ थ.  उनके पिता का नाम राम बदन सिंह और माता का नाम  गुजराती देवी है. उनकी पत्नी का नाम सावित्री देवी है. उनके दो बेटे और एक बेटी है. दोनों पुत्र सक्रिय राजनीति में है. बेटे का नाम पंकज सिंह और नीरज सिंह है. जबकि उनकी बेटी का नाम अनामिका सिंह है. राजनाथ सिंह हिन्दू है. वह जाति से राजपूत है.

राजनाथ सिंह की शिक्षा (Rajnath Singh Education)

राजनाथ सिंह की अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने आस पास के (स्थानीय) स्कूल में प्राप्त की. श्री सिंह ने 1969 में केबीपीजी कॉलेज,मिर्जापुर, गोरखपुर विश्विद्यालय से बीएससी की. बाद में 1971 में उन्होंने गोरखपुर विश्विद्यालय से ही भौतिकी विज्ञानं में एमएससी किया था. उन्ही दिनों वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (AVBP) से भी जुड़ गए थे.

राजनाथ सिंह का शुरूआती जीवन (Rajnath Singh Early Life)

राजनाथ सिंह के मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आते है और उनका आरम्भिक जीवन गांव देहात के माहौल में गुजरा है. वे कम आयु में ही राजनीति से जुड़ गए थे. आरम्भ में वे शिक्षण के क्षेत्र में रोजगार पाया. मगर बाद में वे पूरी तरह से राजनीति से जुड़ गए.

राजनाथ सिंह का राजनीतिक करियर (Rajnath Singh Political Career)

राजनाथ सिंह कम आयु में ही संघ से जुड़ गए थे. बाद में वे अखिल विद्यार्थी परिषद् के सेक्रेटरी भी बने. राजनाथ सिंह की राजनीतिक यात्रा कम आयु में ही शुरू हो गई थी और फिर वह क्रमिक जारी रही. वह लगातार राज्य स्तर पर और बाद में केंद्र में बड़े पद प्राप्त किया. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर देश के गृह मंत्री और बाद में रक्षा मंत्री जैसे सर्वोच्च पद को प्राप्त किया. लेकिन इससे पहले वह उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रीय थे. वे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके है. वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके है. इतना ही नहीं वे 2009 से लेकर लगातार उत्तर प्रदेश से तीन बार के लोक सभा के सदस्य भी रह चुके है. मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल में इस समय वे उत्तरप्रदेश के लखनऊ लोकसभा से एम पी और देश के रक्षा मंत्री के पद पर आसीन है.

राजनाथ सिंह का राजनीति में लम्बा अनुभव रहा है. राजनाथ सिंह पार्टी में मैनेजमेंट बनाये रखने में अति कुशल है. कई बार वो बिगड़ी बातो को बना देते है जिससे पार्टी को लाभ होता है. ऐसा ही मामला तब आया था जब यूपी में कल्याण सिंह दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री थे. तब विधानसभा में किसी की भी बहुमत नहीं आयी थी और बीजेपी और बसपा में छः – छः महीने मुख्यमंत्री वाला फार्मूला के वाद पहले मायावती और फिर कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने थे मगर मायावती अपने वादे से पीछे हट गई और बीजेपी से अक्टूबर, 1997 में समर्थन वापस ले लिया. लेकिन राजनाथ सिंह के कुशल मैनेजमेंट के कारण मायावती के सर्मथन वापस लेने के बावजूद बीजेपी की सरकार नहीं गिरी थी. ऐसे अनेक समय आये है जब पार्टी पर संकट आने पर राजनाथ सिंह अपने कुशल मैनेजमेंट के दम पर काम बड़ी आसानी से निकालने में सफल हुए है. वर्तमान में भी वे पार्टी के लिए बड़े रणनीतिकार में से एक है. उनकी राय भी पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान रखती है.

राजनाथ सिंह की उपलब्धियां (Rajnath Singh Political Achievements)

  • 1975 – जनसंघ (आज की बीजेपी पार्टी) के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष नियुक्त
  • 1977 – उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर विधानसभा से पहली बार चुनकर विधायक बनें
  • 1980 – भारतीय जनता पार्टी (जनसंघ से बीजेपी पार्टी बनने के बाद) में शामिल हो गए
  • 1984 – उत्तरप्रदेश भाजपा युवा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
  • 1986 – उत्तरप्रदेश भाजपा युवा शाखा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया
  • 1988 – भाजपा युवा शाखा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
  • 1988 – उत्तरप्रदेश विधानपरिषद का सदस्य बने
  • 1991 – उत्तरप्रदेश के शिक्षा मंत्री बने
  • 1994 – उत्तरप्रदेश से भाजपा के टिकट पर राज्यसभा के सदस्य बने
  • मार्च, 1997 – उत्तरप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
  • नवंबर, 1999 – अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय भूलत परिवहन मंत्री बने
  • 28 अक्टूबर, 2000 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नियुक्त
  • 2002 – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त
  • मई 2003 – अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री बने
  • जुलाई, 2004 – एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त
  • दिसंबर, 2005 – भाजपा का राष्टीय अध्यक्ष नियुक्त
  • मई, 2009 – उत्तर प्रदेश से गजियाबाद लोकसभा सीट से चुन कर संसद पहुंचे
  • मई, 2014 – उत्तर प्रदेश से लखनऊ लोकसभा सीट से चुन कर संसद पहुंचे
  • मई, 2019 – एक बार फिर से उत्तर प्रदेश से लखनऊ लोकसभा सीट से चुन कर संसद पहुंचे
  • 26 मई, 2014 – मोदी सरकार – 1 में केंद्रीय गृह मंत्री बने
  • 30 मई, 2019 – मोदी सरकार – 2 में भारत के रक्षा मंत्री बने (वर्तमान पद)

राजनाथ सिंह की संपत्ति (Rajnath Singh Net Worth)

  • खेती वाली जमीन – 1,47,30,580 करोड़ रूपये
  • गैर-खेती वाली जमीन – NIL
  • कमर्शियल बिल्डिंग – NIL
  • आवासीय भवन – 1,50,00,000 करोड़ रूपये
  • बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा – 1,75,51,259 (करोड़) रूपये
  • कैश – 1,05,000 लाख रूपये
  • बांड्स एवं शेयर – NIL
  • ज्वेलरी – 35,50,000 लाख रूपये
  • वाहन – NIL
  • अन्य सम्पत्ति – 20,000 हजार रूपये
  • कुल संपत्ति – 5,14,92,709 (करोड़) रूपये

Note – संपत्ति की जानकारी उनके द्वारा दी गई लोकसभा चुनाव 2019 के समय की है.

इस लेख में हमने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जीवनी (Rajnath Singh Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img