UR Sahu Latest News – राजस्थान के डीजीपी यूआर साहू अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के अध्यक्ष बनाये गए है. यह आदेश राज्य के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जारी किया है. पिछले दस महीने से यह पद रिक्त था. अब इस पद पर यूआर साहू को बहाल किया गया है. इस लेख में हम आपको पूर्व आईपीएस अधिकारी और RPSC के अध्यक्ष यू आर साहू की जीवनी (UR Sahu Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
यू आर साहू की जीवनी (UR Sahu Biography in Hindi)
पूरा नाम | उत्कल रंजन साहू |
उम्र | 61 साल |
जन्म तारीख | 20 जून 1964 |
जन्म स्थान | उड़ीसा |
शिक्षा | भूविज्ञान-इंजीनियरिंग में मास्टर |
कॉलेज | – |
वर्तमान पद | राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष |
व्यवसाय | पूर्व आईपीएस अधिकारी व राजस्थान के डीजीपी |
बैच | 1988 |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | – |
माता का नाम | – |
पत्नी का नाम | – |
बच्चे | – |
स्थाई पता | जयपुर |
वर्तमान पता | जयपुर |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
यू आर साहू का जन्म और परिवार (UR Sahu Birth & Family)
उत्कल रंजन साहू का जन्म 20 जून 1964 को उड़ीसा में हुआ था. वह एक साधारण परिवार से आते है.
यू आर साहू की शिक्षा (UR Sahu Education)
उत्कल रंजन साहू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उड़ीसा से प्राप्त की है. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. पढाई में वे शुरू से आगे रहे है. उन्होंने भूविज्ञान-इंजीनियरिंग में मास्टर किया (एम टेक) हैं.
यू आर साहू का आईपीएस करियर (UR Sahu Career)
61 वर्षीय यूआर साहू 1988 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी है. यूआर साहू ने पुलिस सेवा में अपना योगदान देना वर्ष 1991 से शुरू किया था. सबसे पहले उन्हें 18 नवंबर, 1991 को राजस्थान के जोधपुर का एसएसपी बनाया गया. इसके बाद आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान के सीकर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, धौलपुर और जोधपुर जिले का एसपी बनाया गया.
यूआर साहू को पिछले वर्ष डीजीपी नियुक्ति
आईपीएस उत्कल रंजन साहू को दिसंबर, 2020 को राजस्थान पुलिस का महानिदेशक बना दिया गया था. राजस्थान पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजी) बनाये जाने से पहले वे राजस्थान होमगार्ड में डीजी के पद पर आसीन थे. वे होमगार्ड डीजी (कमांडेट जनरल, होम गार्ड्स) के पद पर लगभग ढाई वर्ष तक रहे. इसी के बाद उन्हें प्रमोशन देकर राज्य के पुलिस का सर्वोच्च अधिकारी यानि डीजीपी बना दिया गया. साहू को उमेश मिश्रा के वीआरएस (VRS) के बाद राजस्थान का डीजीपी बनाया गया था. साहू ने 10 फ़रवरी, 2024 को इस पदभार को ग्रहण किया था.
यूआर साहू ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल
उत्कल रंजन साहू की गिनती वैसे अधिकारियों में होती है, जो अपनी ईमानदारी के बल पर विख्यात होते है. साहू ईमानदार होने के साथ ही काम के प्रति निष्ठावान अधिकारी माने जाते है. उन्हें राजस्थान के आधे दर्जन से भी अधिक जिलों में पुलिस कप्तान (एसपी) रहने का भी गौरव प्राप्त है.
यूआर साहू को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान के वसुंधरा राजे शासन में वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है. उस समय साहू जनवरी 2014 से लेकर दिसंबर 2018 तक इंटेलिजेंस में एडीजे (अतिरिक्त महानिदेशक) रह चुके है.
यूआर साहू बने RPSC अध्यक्ष
जून, 2025 को राजस्थान डीपीपी के पद पर तैनाल उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह आदेश राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जारी किया गया है. राज्यपाल की ओर से यह आदेश 10 जून, 2025 को जारी किया गया है. उत्कल रंजन साहू RPSC के अध्यक्ष के पद पर लगभग एक वर्ष यानि जून, 2026 तक रहेंगे. इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग के पद पर संजय श्रोत्रिय थे. वे इस पद पर 16 फरवरी, 2022 से 1 अगस्त, 2024 तक रहे. उसके बाद से यह पद अब तक रिक्त था. जिसके कारण कांग्रेस की ओर से कठोर आलोचना भी की जा रही थी. हाल के दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि राज्य सरकार युवाओ के साथ छल कर रही है. क्योकि इससे कई प्रतियोगिता परिक्षाएं लंबित हो रही है.
क्या है (RPSC) आरपीएससी?
आरपीएससी यानि ‘राजस्थान लोक सेवा आयोग’ राज्य में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदकों का चयन करता है. यह राजस्थान सरकार में भर्ती, नियुक्ति, स्थानांतरण, पदोन्नति करता है. यह राज्य में उच्च स्तरीय नौकरियों के लिए भी आवेदन निकालता है. हालांकि हाल ही में इस सरकारी निकाय के कार्यों पर भी प्रश्न खड़े किये गए थे. इस पर पेपर लीक सहित नौकरियों के लिए आयोजित साक्षात्कार में अनियमितताओं के भी आरोप लग चुके है. इसको लेकर उच्च न्यायालय में कई याचिका दाखिल भी किये जा चुके है. अब ऐसे में राज्य के इस बड़े निकाय को एक ईमानदार और बेदाग छवि का अध्यक्ष मिला है. ऐसे में आशा की जाती है कि अब यह निकाय राज्य में जनता और अभ्यर्थियों के विश्वास पर खरा उतरेगा और उनके भविष्य के साथ सर्वोच्च न्याय करेगा साथ ही उनके मेहनत का भी पूरा पूरा सम्मान करेगा.
इस लेख में हमने आपको पूर्व आईपीएस अधिकारी और RPSC के अध्यक्ष यू आर साहू की जीवनी (UR Sahu Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.