IPS Ravi Prakash Meharda Latest News – राजस्थान में पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है. वे इस पद पर 19 दिन ही रहेंगे. क्योकि इसी के बाद उनका रिटायरमेंट हो जाएगा. राजस्थान के इतिहास में संभवतः यह किसी डीजीपी का सबसे छोटा कार्यकाल होगा. इस लेख में हम आपको राजस्थान के पूर्व डीजीपी आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा की जीवनी (IPS Ravi Prakash Meharda Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा की जीवनी (IPS Ravi Prakash Meharda Biography in Hindi)
पूरा नाम | डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा |
उम्र | 60 साल |
जन्म तारीख | 13 जून 1965 |
जन्म स्थान | नीम का थाना, सीकर, राजस्थान |
शिक्षा | पीएचडी |
कॉलेज | – |
वर्तमान पद | राजस्थान के पूर्व डीजीपी |
व्यवसाय | आईपीएस अधिकारी |
बैच | 1990 |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | – |
माता का नाम | – |
पत्नी का नाम | – |
बच्चे | – |
स्थाई पता | जयपुर |
वर्तमान पता | जयपुर |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा का जन्म और परिवार (IPS Ravi Prakash Meharda Birth & Family)
रवि प्रकाश मेहरड़ा का जन्म 13 जून 1965 को राजस्थान के सीकर जिले की नगरपालिका नीम का थाना में हुआ था.
आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा की शिक्षा (IPS Ravi Prakash Meharda Education)
मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार रवि प्रकाश मेहरड़ा ने अर्थशात्र में ग्रेजुएशन (BA) किया था. बाद में उन्होंने पीएचडी (PhED) और सोशल साइंस में एमफिल किया. उन्होंने एमबीए भी किया है.
आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा का आईपीएस करियर (IPS Ravi Prakash Meharda Career)
10 जून, 2025 को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने आदेश जारी करके राज्य के तत्कालीन डीजीपी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष का कार्यभार दे दिया था. उसी के बाद से राजस्थान में राज्य पुलिस (DGP) का सर्वोच्च पद रिक्त हो गया था. अब उस रिक्त पद पर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईपीएस अधिकारी रवि प्रकाश मेहरड़ा को बहाल किया है.
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बताया कि 13 जून को मेरा जन्मदिन है और एक तरह से राज्य सरकार ने मुझे गिफ्ट दिया है. उन्होंने आगे बताया कि 30 जून को मै रिटायर होने वाला हूँ इसलिए मेरे पास मात्र 20 दिन का समय है. इसलिए मैं चाहूंगा कि इस बीच अच्छा से अच्छा कार्य हो. उन्होंने राजस्थान पुलिस के ध्येय बताते हुए कहा कि राज्य के पुलिस का ध्येय ‘सेवा और निष्ठां’ से काम करना है. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की. इस समय रवि प्रकाश मेहरड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि (ACB) के DG के पद पर आसीन है और अब उन्हें राज्य पुलिस के डीजी का अतिरिक्त भार दिया गया है.
60 वर्षीय रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी है. बाद में उन्हें कई पदों पर सेवा देने का अवसर मिला. वे राजस्थान के कोटा में आईजी (IG) और फिर सीआरएफ (CRPF) के डीआईजी (DIG) के पद पर भी रह चुके है. इसी के बाद उन्हें राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का निदेशक (DG) बना दिया गया. वर्तमान में भी वे ACB के DG है. अब इसी के बाद उन्हें राज्य के पुलिस निदेशक का अतिरिक्त पदभार दिया गया है. इस पद पर वे 30 जून, 2025 तक ही रहे. उन्हें मात्र 20 दिन की संक्षित अवधि के लिए राज्य पुलिस का महानिदेशक (DGP) बनाया गया है.
ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी
रवि प्रकाश मेहरड़ा की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. वे अपनी ईमानदारी के लिए भी जाने जाते है. रवि प्रकाश ईमानदार होने के साथ ही काम के प्रति निष्ठावान भी रहे है.
इस लेख में हमने आपको आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा की जीवनी (IPS Ravi Prakash Meharda Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.