‘जनता को भ्रमित करते हैं नेता प्रतिपक्ष’ जवाहर सिंह बेढ़म ने टीकाराम जूली को दिया करारा जवाब

कांग्रेस पर लगाया बजट घोषणाओं को पूरा न करने और भ्रष्टाचार का आरोप, कहा -'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' के विजन के अनुसार विकसित राजस्थान बनाने के सपने को पूरा करने का प्रयास कर रही भजनलाल सरकार

Jawahar Singh Bedham on tikaram jully
Jawahar Singh Bedham on tikaram jully

Rajasthan Politics: गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली पर करारा तंज कसा है. उन्होंने जूली को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल को भूल गए जब वे अशोक गहलोत जी की सरकार में मंत्री थे और राजस्थान में जंगल राज स्थापित था और कानून व्यवस्था चौपट थी, जनता त्राहिमाम कर रही थी. बेढ़म ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठे तथ्यों के आधार पर राजस्थान की जनता को भ्रमित करने वाला बयान दिया है.

यह भी पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा और जूली को पुलिस ने लिया हिरासत में! जानें क्या है पूरा मामला?

सरकार के विकास कार्यों से कुंठित है कांग्रेस

गृह राज्यमंत्री ने कहा है कि इन्होंने कभी भी सदन में बहस नहीं की क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के किए गए विकास कार्यों से ये कुंठित हो रहे हैं और इनको राजस्थान का विकास पच नहीं रहा है. आए दिन इनके नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रेस के सामने आकर झूठे तथ्य पेश करने लग जाते हैं. इनके पास पांच साल बनाम दो साल का कोई जबाव नहीं है. कांग्रेस अपनी बजट घोषणाओं को 40 फीसदी भी पूरा नहीं कर पायी लेकिन मीडिया में आकर ये जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं. कांग्रेस सरकार में तो गैंगवार होती थी, भ्रष्टाचार चरम पर था, लूट-नकबजनी की घटनाएं बढ़ रही थी और कांग्रेस उस समय कार्यवाही करने से भी बचती थी. इन्होंने प्रदेश को बीमारू प्रदेश बनाने का काम किया. कांग्रेस तो किसानों का खून चूसने में लगे थे.

विकास के पथ पर लाए हैं सीएम भजनलाल

बीजेपी नेता बेढ़म ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान को विकास के पथ पर लाए हैं और तीव्र गति से विकास हो, इसके लिए योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने बिजली के उत्पादन में वृद्धि की है. राइजिंग राजस्थान करके देश-विदेश के उद्यमियों को बुलाकर के रोजगार स्थापित करने की बात की है. 8 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ के विजन के अनुसार विकसित राजस्थान बनाने के सपने को पूरा करने जा रहे हैं.

गृह राज्यमंत्री ने सरकार का महिमामंडन करते हुए कहा कि हमारी बीजेपी सरकार ने जहां एक तरफ गेहूं पर 150 रुपए बोनस देने का काम किया, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में मिलने वाले 6 हजार रुपए को बढ़ाकर के मुख्यमंत्री ने 9 हजार रुपए तक कर दिया. हमने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर के बुढापे की लाठी बनकर उनका सहयोग करने का काम किया. राजस्थान को अपराध मुक्त करने, लोगों को प्रचुर मात्रा में पानी मिले और उद्योग स्थापित हों, इसकी भी व्यवस्था की है. राजस्थान आत्मनिर्भर बने और बिजली उत्पादन में प्रथम श्रेणी में आए, इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं.

Google search engine