नवजोत कौर सिद्धू की जीवनी | Navjot Kaur Sidhu Biography in Hindi

navjot kaur sidhu biography in hindi
navjot kaur sidhu biography in hindi

Navjot Kaur Sidhu Latest News नवजोत कौर सिद्धू पंजाब कांग्रेस की नेत्री है, हालांकि वर्तमान में अपने विवादित बयान के कारण पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. नवजोत कौर सिद्धू पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी है. भाजपा के साथ अपनी राजनैतिक यात्रा शुरू करने वाली डॉ. नवजोत कौर ‘अमृतसर पूर्व विधानसभा’ क्षेत्र से विधायक रह चुकी है. वह पेशे से डॉक्टर है और राजनीति में आने लिए उन्होंने 2012 में पटियाला के एक सरकारी अस्पताल से त्यागपत्र दे दिया था. इस लेख में हम आपको नवजोत कौर सिद्धू  की जीवनी (Navjot Kaur Sidhu Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

नवजोत कौर सिद्धू की जीवनी (Navjot Kaur Sidhu Biography in Hindi)

पूरा नामराकेश कुमार
उम्र62 साल
जन्म तारीख15 जून 1963
जन्म स्थानलुधियाना, पंजाब
शिक्षाएमबीबीएस
कॉलेजराजिंदर अस्पताल, पटियाला
वर्तमान पदपूर्व विधायक
व्यवसायराजनीतिज्ञ
राजनीतिक दलकांग्रेस
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पति का नामनवजोत सिंह सिद्धू
भाई का नाम
बेटें का नामकरण
बेटी का नामराबिया
स्थाई पता
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

नवजोत कौर सिद्धू का जन्म और परिवार (Navjot Kaur Sidhu Birth & Family)

नवजोत कौर सिद्धू का जन्म 15 जून 1963 को पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था. उनका विवाह नवजोत सिंह सिद्धू से हुआ था, जो पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता है. नवजोत कौर के दो बच्चे है. उनका एक बेटा करण और एक बेटी राबिया है. नवजोत कौर सिद्धू धर्म से सिख है.

नवजोत कौर सिद्धू की शिक्षा (Navjot Kaur Sidhu Education)

नवजोत कौर सिद्धू ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला से एमबीबीएस और फिर राजिंदर अस्पताल, पटियाला से एमडी (स्नातकोत्तर) किया है.

नवजोत कौर सिद्धू का राजनीतिक करियर (Navjot Kaur Sidhu Political Career)

पेशे से डॉक्टर रही नवजोत कौर सिद्धू की राजनीतिक यात्रा लगभग डेढ़ दशक पहले आरम्भ हुई. उनकी राजनीति की शुरुआत वर्ष 2012 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में हुई. नवजोत कौर वर्ष 2012 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से खड़ी हुई. इससे पहले वह पटियाला के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर थी और भाजपा ज्यॉइन करने से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

अपने पहले विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार सिमरप्रीत कौर से था. उस चुनाव में, नवजोत कौर सिद्धू ने 33,406 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, निर्दलीय उम्मीदवार सिमरप्रीत कौर को लगभग सात हजार मतों के अंतर से हराया. इसके बाद नवजोत कौर 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खड़ी नहीं हुई. अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर यहाँ से खड़े हुए और जीत गए.

इससे पहले नवजोत कौर ने अपने फेसबुक पेज पर भाजपा से अपने इस्तीफे की घोषणा की, और फिर एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर हमला बोला. भाजपा से इस्तीफा के पीछे का मुख्य कारण यह बताया गया कि कौर और उनके पति नवजोत सिंह सिद्दू दोनों का ही प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी अकाली दल के शीर्ष नेतृत्व के साथ अच्छे रिश्ते नहीं थे. कौर ने अपने इस्तीफे के अंत में लिखा कि ‘आखिरकार मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. बोझ अब खत्म हो गया है’.

इसी के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्यॉइन कर ली. तब से लेकर अब तक वह कांग्रेस के साथ बनी हुई है. हालांकि हाल में अपने विवादित बयान के कारण उन्हें कांग्रेस ने भी सस्पेंड कर दिया है.

विवादित बयान के बाद कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को किया निलंबित

नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी पर इल्जाम लगाया था कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पाने के लिए पार्टी को 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देना पड़ता है, तभी पार्टी उसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाती है. उनके इस बयान के बाद प्रदेश में विवाद बढ़ गया और इसी के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. हालांकि बाद में जब उनसे फिर से इस मुद्दे पर यह पूछा गया कि क्या किसी ने उनसे पैसे की मांग की है तो उन्होंने इससे इंकार किया और कहा कि उनसे किसी ने नहीं माँगा है पर जो 500 करोड़ रूपये का सूटकेस देता है, वह मुख्यमंत्री बन जाता है.

इस लेख में हमने आपको नवजोत कौर सिद्धू की जीवनी (Navjot Kaur Sidhu Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine