‘ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत हारा..’, कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी का काउंटर अटैक

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पड़ौसी देश पर जवाबी कार्रवाई है ऑपरेशन सिंदूर, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने किए कई दावे, बीजेपी का काउंटर अटैक

Prithviraj Chavan
Prithviraj Chavan

भारत-पाक की झड़प के दौरान भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई पर कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल उठाया है. कांग्रेस के एक नेता का मानना है कि जिस ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में वाहवाही लूट रही है, उस ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को हार नसीब हुई थी. उन्होंने ये भी कहा कि आधे घंटे की झड़प में भारतीय नौ सेना के विमान उड़ान भरने की स्थिति में भी नहीं थे और जमीन पर सेना का मूवमेंट एक किमी.का भी नहीं हुआ. कांग्रेस नेता ने नौ सेना को पूरी तरह से अंडर ग्राउंड करने का भी दावा किया. इसके जवाब में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है और कांग्रेस पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: भाजपा के इस विधायक ने अंबानी को छोड़ा पीछे, बेटे की शादी में फोड़े गए 70 लाख के पटाखे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पूणे में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेस दावा करते हुए बयान पर हंगामा मचा दिया. चव्हाण ने कहा कि 7 मई को हुई करीब आधे घंटे की हवाई झड़प में भारतीय विमान उड़ान भरने की हालत में नहीं थे, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से उन्हें गिराए जाने का खतरा था. अगर ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा से कोई विमान उड़ता, तो उसके गिरने की पूरी आशंका थी. इसी वजह से एयरफोर्स को पूरी तरह ग्राउंड कर दिया गया था.

उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जमीन पर सेना की एक किलोमीटर की भी मूवमेंट नहीं हुई. लड़ाई सिर्फ हवाई और मिसाइल हमलों तक सीमित रही. उन्होंने ये भी कहा कि क्या भविष्य में होने वाली लड़ाइयों में 12 लाख सैनिकों वाली बड़ी थलसेना की जरूरत होगी या उन्हें किसी और काम में भी लगाया जा सकता है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लोग माने या न माने लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन 7 मई को जो आधे घंटे की हवाई झड़प हुई, उसमें हमें पूरी तरह से पराजय मिली. पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर तथ्य छुपाने का आरोप भी जड़ा.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजनीति में छाया राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या की थी. इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और वहां मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर 24 मिसाइलें दागीं थीं और कथित तौर पर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था. दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी. हालांकि कुछ महीनों बाद पाक लेफ्टिनेंट जनरल किदवई ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के चार राफेल सहित कुल सात विमान मार गिराए जाने का दावा किया था. उस वक्त पर विपक्ष द्वारा इस मामले को जटिल मुद्दा बनाया गया था. अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम चव्हाण द्वारा एक बार फिर भारतीय सेना पर सवालिया निशान लगाए जाने को लेकर विवाद बढ़ने की पूरी संभावना है.

Google search engine