भाजपा के इस विधायक ने अंबानी को छोड़ा पीछे, बेटे की शादी में फोड़े गए 70 लाख के पटाखे, करोड़ो की है संपत्ति

rakesh shukla
rakesh shukla

मध्यप्रदेश के इंदौर से भाजपा विधायक राकेश शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला के बेटे की शादी बनी चर्चा का विषय, ऐसा इसलिए क्यों की बीजेपी नेता के बेटे की शादी में की गई 70 लाख की आतिशबाजी, वर-वधु के जयमाल के वक्त करीब 70 लाख रुपये की आतिशबाजी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, बता दें गोलू शुक्ला की कुल संपत्ति 61 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की है, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शादी में आतिशबाजी पर 70 लाख रुपये किए गए खर्च, शादी की खास बात तो यह रही कि भाजपा-कांग्रेस के कई नेता दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे,, विवाह स्थल में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां लगाई गई थी, मंच पर भगवान शिव की प्रतिमा भी लगाई गई थी।, जिसके सामने ही वरमाला समारोह हुआ संपन्न, गोलू शुक्ला एमपी के सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं, उनकी कुल संपत्ति 61 करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा है, राकेश शुक्ला का इंदौर में है बड़ा बिजनेस, बिल्डिंग मैटेरियल से लेकर क्रेन के कारोबार से वो जुड़े हुए हैं, शुक्ला के पास पांच फॉर्च्यूनर कारों, आठ से अधिक क्रेनों के साथ कई हथियार भी हैं, इतना ही नहीं राकेश शुक्‍ला की पत्नी मुग्धा शुक्ला के नाम एक पेट्रोल पंप भी है, इससे पहले भी इंदौर के विधायक राकेश शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष कुछ महीनों पहले विवादों में घिरे थे, जब महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान जब गर्भगृह में प्रवेश से रोका गया तो उनके बेटे सेवादारों से भिड़ गए थे, देखें वीडियो

https://x.com/PoliTalksNEWS/status/2000911587646070854?s=20

Google search engine