IPS Sachin Mittal Latest News – राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बीते दिनों बड़े स्तर के प्रशासनिक फेरबदल किया है. राजस्थान सरकार ने 34 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले के आदेश जारी किये, इनमें महानिदेशक स्तर के अधिकारी भी शामिल है. इन्ही में एक पुलिस अधिकारी सचिन मित्तल भी है, जिन्हे जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इस लेख में हम आपको आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल की जीवनी (IPS Sachin Mittal Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
आईपीएस सचिन मित्तल की जीवनी (IPS Sachin Mittal Biography in Hindi)
| पूरा नाम | आईपीएस सचिन मित्तल |
| उम्र | 54 साल |
| जन्म तारीख | 09 नवम्बर 1971 |
| जन्म स्थान | सहारनपुर, उत्तर प्रदेश |
| शिक्षा | एम.टेक |
| कॉलेज | – |
| वर्तमान पद | जयपुर पुलिस कमिश्नर |
| व्यवसाय | आईपीएस अधिकारी |
| बैच | 1996 |
| वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
| पिता का नाम | – |
| माता का नाम | – |
| पत्नी का नाम | – |
| बच्चे | – |
| स्थाई पता | – |
| वर्तमान पता | जयपुर |
| फोन नंबर | – |
| ईमेल | – |
आईपीएस सचिन मित्तल का जन्म और परिवार (IPS Sachin Mittal Birth & Family)
आईपीएस सचिन मित्तल का जन्म 09 नवम्बर 1971 को उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर ज़िले में हुआ.
आईपीएस सचिन मित्तल की शिक्षा (IPS Sachin Mittal Education)
आईपीएस सचिन मित्तल ने एम.टेक (मैनेजमेंट एंड सिस्टम्स), बी.ई (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) और एम.ए (साइकोलॉजी) की पढ़ाई की है.
सचिन मित्तल का आईपीएस करियर (IPS Sachin Mittal Career)
आईपीएस सचिन मित्तल ने 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है. मित्तल ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत राजस्थान के भरतपुर जिले में एक सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के तौर पर की थी. बाद में उन्हें एसपी बनाया गया. इस पद पर रहते हुए राजस्थान के छह जिलों में विधि व्यवस्था संभाली थी. इनमें भरतपुर के अलावे झुंझनू, सवाई माधोपुर, झालवाड़ और डूंगरपुर जिले शामिल है. फिर वे जोधपुर रेंज के पुलिस कमिश्नर (आईजी) के पद पर आसीन रहे. इस पद पर रहते हुए उन्होंने करप्शन के विरुद्ध कड़े कदम उठाये. इस तरह उनके करियर में अब तक 27 पदस्थापना हो चुका है. जिससे उन्हें काम को समझने का बेहतर अनुभव है. उन्हें राजस्थान के विभिन्न जिलों का भी अच्छा अनुभव है. लेकिन उनकी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समय एंटी करप्शन ब्यूरो के बिता है. मित्तल अब तक एसीबी में एसपी, पुलिस कमिश्नर और सीआईडी सीबी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है.
सचिन मित्तल को जयपुर व आस पास का भी अच्छा अनुभव है क्योकि जयपुर के कमिश्नर बनने से पहले वे वर्ष 2013 से 2014 तक जयपुर पुलिस कमिश्ररेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर रह चुके है. इस कारण यह समझा जा रहा है वे अपने अनुभव के आधार पर शहर में विधि व्यवस्था को निश्चित ही बेहतर तरीके से संभालेंगे क्योकि क्षेत्र से अनजान अधिकारी को वहां के पदस्थापित होने पर उन्हें क्षेत्र को समझने में ही कुछ महीने लग जाया करते है, जबकि सचिन मित्तल के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है. वे जयपुर समेत आस पास के एरिया के चप्पे चप्पे से वाकिफ है.
सचिन मित्तल से पहले जयपुर के आयुक्त के पद पर बीजू चार्ज जोसेफ थे, जिन्हे 31 जुलाई, 2023 में यह पदभार संभालने को दिया गया था. अशोक गहलोत के समय में पदस्थापित 1995 बैच के आईपीएस बीजू चार्ज जोसेफ अब एडीजी कार्मिक के पद पर नियुक्त किये गए है.
सचिन मित्तल को अनुशासनप्रिय और ईमानदार अफसर माना जाता है. वे जहाँ भी पोस्टेट रहे है, वहां के क्षेत्र पर उनकी पकड़ सुदृढ़ रही है. अब यही कारण रहा है कि राजस्थान सरकार ने मित्तल पर यह महत्पूर्ण जिम्मेदारी दी है.
एडीजी साइबर क्राइम के पद पर रहते हुए उन्होंने राज्य में साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त की थी. उनके प्रयास से राज्य में साइबर अपराध लगभग ख़त्म से हो गए थे. मित्तल को एक स्ट्रिक्ट अधिकारी माना जाता है. राज्य में इतने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर बदल के पीछे भजनलाल शर्मा सरकार की मंशा जयपुर समेत पुरे राज्य में क्राइम को कंट्रोल करना है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में सचिन मित्तल के सामने क्या होंगी बड़ी जिम्मेदारियां?
जयपुर राज्य की राजधानी है. इस कारण वहां की विधि व्यवस्था संभालना राज्य के दूसरे क्षेत्र से अधिक चुनौतीपूर्ण है. उन्हें राजधानी में कानून व्यवस्था बनाये रखना होगा, साथ ही लोगो के मन में पुलिस के प्रति ऐसी भावना विकसित करनी होगी जिससे लोग पुलिस को अपना सच्चा साथी माने. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सहित जान-माल की रक्षा, महिला सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी क्योकि जयपुर राज्य की राजधानी होने के कारण राष्ट्रीय मीडिया में बना रहता है और वहां की छोटी से बात भी राष्ट्रीय मीडिया के हेडलाइन बन जाती है.
जयपुर के पुलिस कमिश्नर के पद पर आसीन होने के बाद मीडिया को दिए गए एक साक्षात्कार में सचिन मित्तल ने स्वयं को इस पद तैनात होने को लेकर प्रसन्नता जाहिर की साथ ही उन्होंने इस पद की जिम्मेदारी उठाने के लिए स्वयं को तैयार बताया.
इस लेख में हमने आपको आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल की जीवनी (IPS Sachin Mittal Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























