Aravalli mountain range: अरावली पर्वतमाला को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने दिया बड़ा बयान, विधायक भाटी ने प्रेस वार्ता कर कहा- अरावली हमारे लिये जीवन है, ये पहाड़ नहीं, ये हमारी कल की सांसें है, विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार पर सीधा और कठोर हमला बोलते हुए पर्यावरण संरक्षण की नीतियों को खोखला बताया, उन्होंने कहा- अरावली को बचाने की बातें सिर्फ काग़ज़ों और घोषणाओं तक सीमित रह गई हैं, जबकि ज़मीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है, इसके साथ ही विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार से मांग की कि वह अपनी नीतियों पर तत्काल और गंभीर पुनर्विचार करे, ज़मीनी स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करे और अरावली क्षेत्र में हो रही कटाई व विनाश पर तुरंत रोक लगाए, साथ ही, हरित परियोजनाओं को सिर्फ बजटीय आंकड़ों तक सीमित रखने के बजाय वास्तविक संरक्षण कार्यों में बदला जाए, देखें विधायक भाटी का वीडियो



























