दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग का अंतिम दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक विश्लेषक इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर बता रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. वहीं उनके सामने चुनौती बनकर खड़े प्रवेश शर्मा प्रचार प्रसार के साथ साथ आरोपों के भंवर में केजरीवाल को फंसाने के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार उन्होंने केजरीवाल और सत्तारूढ़ दल पर जनता के बीच पैसे बांटने और फर्जी कॉल करवाने का आरोप लगाया है.
मतदाता का रिकॉर्ड कहां से मिला
नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि अरविंद केजरीवाल इस कदर बौखला गए हैं कि अब लोगों को फर्जी कॉल किए जा रहे हैं. प्रवेश वर्मा के अनुसार, ‘आप पार्टी द्वारा एक कॉल तो यह किया जा रहा है कि बीजेपी की सरकार बनते ही सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. इसके अलावा एक कॉल खास तौर से नई दिल्ली विधानसभा सीट पर किया जा रहा है, जहां लोगों से कहा जा रहा है कि बीजेपी ने आपका वोट कटवा दिया है लेकिन अरविंद केजरीवाल उसे जुड़वा देंगे.’
यह भी पढ़ें: ‘आप ही बीजेपी को जितवाती है..’ कितना सच है कांग्रेस का ये दावा?
बीजेपी के उम्मीदवार ने यह सवाल भी उठाया है कि अरविंद केजरीवाल को सभी मतदाताओं का रिकॉर्ड मिल कहां से रहा है. उन्होंने कहा कि यह लोग नई दिल्ली सीट पर मतदाताओं को कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यहां से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आपका वोट कटवा दिया है. वह कहते हैं कि मैं केजरीवाल के ऑफिस से बोल रहा हूं और केजरीवाल ने कहा है कि आपके लिए चुनाव आयोग में बात करें, लिस्ट भेजे और आपके वोट को जुड़वाएं. इसके बाद शाम को फिर फोन करते हैं कि आपका वोट अरविंद केजरीवाल ने जुड़वा दिया है.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि हर वोटर को उसका वोटर कार्ड नंबर बताया जा रहा है, उसका मोबाइल नंबर और नाम भी बताया जा रहा है. जो चुनाव आयोग के अलावा किसी के पास नहीं हो सकता, चाहे वो कोई भी एजेंसी हो. अरविंद केजरीवाल के पास ये डेटा कहां से आया, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसी कोई कॉल आए तो नजरअंदाज करें.
कैलेंडर में छिपाकर 500-500 रुपए बांट रही आप
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर फर्जी कॉल करवाने और कैलेंडर में छिपाकर 500-500 रुपए बांटने का आरोप लगाया है. प्रवेश वर्मा ने कहा है कि आप आदमी पार्टी 800-800 रुपए में कुछ लोगों को बाहर से लाया गया है, जो लोगों में कैलेंडर में छिपाकर 500 रुपए बांट रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत भी है.
गौरतलब है कि इस बार अरविंद केजरीवाल और प्रवेश शर्मा के बीच नई दिल्ली में कांटे की टक्कर है. दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता स्वं शीला दीक्षित के सुपुत्र एवं पूर्व सांसद संदीप दीक्षित मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. अब देखते हैं कि अरविंद केजरीवाल बीजेपी द्वारा बनाए गए आरोपों के चक्रव्यूह से बाहर निकल पाते हैं या फिर इस भंवर में फंसकर रह जाएंगे.