‘रामजी से बड़ा हो गया क्या MLA गोपाल शर्मा!’ -इतना कहकर इस व्यक्ति ने फाड़ दिया पोस्टर

gopal sharma
gopal sharma

जयपुर के सिविल लाइन से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा का जन्मदिन आज, पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गोपाल शर्मा को दे रहे है जन्मदिन की बधाई, वही जयपुर में जगह-जगह लगे है गोपाल शर्मा के जन्मदिन के पोस्टर, कई कार्यकर्ताओं ने गोपाल शर्मा के जयपुर में लगाए है जन्मदिन के पोस्टर, वही पोस्टर को लेकर एक वीडियो आज हो रहा है वायरल, वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने गोपाल शर्मा का पोस्टर फाड़ दिया, दरअसल जो पोस्टर लगा है भगवान राम के पोस्टर के ऊपर, जो व्यक्ति ने पोस्टर फाड़ा है वह यह कह रहा है कि रामजी से बड़ा हो गया क्या MLA गोपाल शर्मा, इतना ही नहीं पोस्टर फाड़ने वाला व्यक्ति यह भी कह रहा है कि मामला कुछ नहीं है, मेरे पास सुबह आई थी सुचना कि इस जगह भगवान राम के पोस्टर के ऊपर विधायक गोपाल शर्मा का पोस्टर लगा रखा है, जिनका आज जन्मदिन है, मैं जब जगह पर आया तो बड़ी साइज का बैनर लगा रखा था, यह जन्मदिन वाला पोस्टर राम जी के ऊपर नहीं लगाना चाहिए था इनको, लोगों ने क्या सेन्स ही खो दी क्या, अपने आप को शो करने के लिए आप कुछ भी कर रहे हो, वही अब इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, यह व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता है या नहीं इस बात की नहीं हो पाई है पुष्टि, हालाकिं इस पुरे मामले में नहीं है विधायक की कोई गलती, अगर गलती है तो उनके समर्थक की जिसने यह लगाया पोस्टर

 

Google search engine