प्रदेश कांग्रेस में ‘अंतर्कलह’ के बीच डोटासरा ने की खड़गे से मुलाकात, सियासी चर्चाओं ने पकड़ा जोर

govind singh dotasara
govind singh dotasara

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा है दिल्ली दौरे पर, डोटासरा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ की खरगे से मुलाकात, बैठक के बाद डोटासरा ने कहा- आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया, AICC राजस्थान प्रभारी रंधावा जी के साथ खड़गे जी से प्रदेश से जुड़े राजनीतिक एवं संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर जानकारी दी, बता दें राजस्थान में कांग्रेस पहले ही गुटबाजी के दौर से गुजर रही है, अब गोविंद सिंह डोटासरा का विधानसभा न आना नए सवाल पैदा कर रहा है, कांग्रेस विधायकों के निलंबन और डोटासरा की टिप्पणी के चलते शुरू हुआ गतिरोध समाप्त हो चूका है, विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी के भावुक होने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी के लिए माफी भी मांग ली थी , इसके साथ कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन भी वापस ले लिया गया, लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा गतिरोध खत्म होने के बाद भी विधानसभा नहीं आ रहे, डोटासरा का विधानसभा नहीं आना अब खड़े कर रहा है कई सियासी सवाल

Google search engine