Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीप्रिया सरोज की जीवनी | Priya Saroj Biography in Hindi

प्रिया सरोज की जीवनी | Priya Saroj Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Priya Saroj Latest News उत्तर प्रदेश की राजनीति में उभरती हुई युवा नेत्री कुछ दिनों से खूब चर्चा का बिषय बनी है. उस नेत्री का नाम है प्रिया सरोज. प्रिया सरोज 18वीं लोकसभा में मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद है. वह वर्त्तमान में दूसरी सबसे कम आयु की युवा नेत्री है और फिलहाल अभी वह अविवाहित है. अब जानकारी मिल रही है कि उनकी शादी क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह से तय हो गई है. दोनों की सगाई भी हो चुकी है. रिंकू सिंह भी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है और प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश से सांसद है. वैसे प्रिया सरोज के पिता भी समाजवादी पार्टी के बड़े नेता है और वह तीन बार के सांसद व वर्तमान में विधायक है. स्वयं प्रिया सरोज भी सांसद होने के साथ ही उच्चतम न्यायालय में वकील भी है. इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की जीवनी (Priya Saroj Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

प्रिया सरोज की जीवनी (Priya Saroj Biography in Hindi)

पूरा नाम प्रिया सरोज
उम्र 26 साल
जन्म तारीख 23 नवंबर 1998
जन्म स्थान वाराणसी, उत्तर प्रदेश
शिक्षा एलएलबी
कॉलेज एमिटी यूनिवर्सिटी
वर्तमान पद उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम तुफानी सरोज
माता का नाम मुन्नी देवी
पति का नाम रिंकू सिंह
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता 12/25, ग्राम कटहरवां पिंडारा वाराणसी, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता 12/25, ग्राम कटहरवां पिंडारा वाराणसी उत्तर प्रदेश
फोन नंबर 9971610452,9005919161
ईमेल sarojpriya630[at]gmail[dot]com

प्रिया सरोज का जन्म और परिवार (Priya Saroj Birth & Family)

प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. उनके पिता का नाम तुफानी सरोज और माता का नाम मुन्नी देवी है. बहन का नाम प्रीति सरोज, प्रियंका सरोज और विजय लक्ष्मी सरोज है उनके एक भाई भी है जिनका नाम धनंजय है.

प्रिया सरोज के पिता तुफानी सरोज समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने जा चुके है और वर्त्तमान में केराकत, जौनपुर से 18वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य है. प्रिया सरोज की माता मुन्नी देवी हाउसवाइफ है.

प्रिया सरोज का विवाह फिलहाल नहीं हुआ है पर उनकी शादी पक्की हो चुकी है. उनकी शादी क्रिकेटर रिंकू सिंह से होना तय हुआ है.

प्रिया सरोज पर 2 आपराधिक मुकदमा दर्ज है. प्रिया सरोज हिन्दू है.

प्रिया सरोज की शिक्षा (Priya Saroj Education)

प्रिया सरोज की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में एयर फ़ोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से हुई थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बीए) किया था. इसके बाद प्रिया ने नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया था.

प्रिया सरोज का शुरूआती जीवन (Priya Saroj Early Life)

प्रिया सरोज राजनीतिक घराने से आती है. प्रिया सरोज के पिता तुफानी सरोज समाजवादी पार्टी के बड़े नेता है. वह सपा के टिकट पर तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके है जबकि फिलहाल वह यूपी के केराकत विधासभा सीट से सपा के विधायक है. इस कारण प्रिया का शुरूआती जीवन सम्पन्नता भरे परिवेश में गुजरा और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में आम आदमी की भांति संघर्ष नहीं करना पड़ा. राजनीति उन्हें विरासत में मिली थी और वह कम आयु में ही अपने पिता की राजनीतिक वारिस भी बन गई.

प्रिया सरोज का राजनीतिक करियर (Priya Saroj Political Career)

प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक अलग पहचान के साथ आयी. जिस आयु में आम भारतीय नौकरी तलाशने के लिए धक्के खाते फिरते है उस आयु में प्रिया लोक सभा से चुनाव लड़ रही थी और किस्मत ने उनका इतना साथ दिया कि वह जीत भी गई.

प्रिया सरोज की राजनीति यात्रा 2024 से शुरू हुई. इसी वर्ष समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से वह खड़ी हुई. उस चुनाव में प्रिया ने भारतीय जनता पार्टी के बीपी सरोज को 35,850 वोटों के अंतर से पराजित किया था.

इससे पहले प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से तीन बार वर्ष 1999, 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के सांसद चुने जा चुके है. अब प्रिया सरोज अपने पिता की परम्परागत सीट पर जीत कर सांसद बनी है. प्रिया सरोज 2024 में 18वीं लोकसभा के लिए चुनी जाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र के सांसद हैं. प्रिया सरोज इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर चुकी हैं.

वर्तमान में प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद है.

प्रिया सरोज की संपत्ति (Priya Saroj Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में प्रिया सरोज ने अपनी सम्पत्ति 11.25 लाख घोषित की है जबकि उनपर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है. चुनावी हलफनामे के अनुसार प्रिया सरोज के पास न अपना कोई घर है और न ही कोई गाड़ी है.

इस लेख में हमने आपको उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की जीवनी (Priya Saroj Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img