Sandeep Dikshit Latest News – 70 सदस्य वाले दिल्ली विधानसभा सीट में नई दिल्ली विधानसभा सीट इस बार भी हॉट सीट बना हुआ है. कारण यह है कि यहाँ से तीनो ही पार्टियों के बड़े नेता आमने सामने है. यहाँ से जहाँ एक ओर आम आदमी पार्टी के मुखिया व वर्त्तमान विधायक केजरीवाल चुनाव लड़ रहे है तो वही भाजपा से दो बार के सांसद रहे प्रवेश वर्मा है तो वही कांग्रेस से संदीप दीक्षित है. संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा दोनों के माता पिता में से कोई एक किसी समय दिल्ली के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. जहाँ प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे तो वही संदीप दीक्षित की माता शीला दीक्षित एक समय दिल्ली में सरकार चला चुकी है. अरविंद केजरीवाल शीला दीक्षित के विरुद्ध हवा बनाकर ही दिल्ली में सत्ता कायम किया था. पर अब शीला दीक्षित हमारे बीच नहीं रही है. इस बार उनके बेटे संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार है. यहाँ हम संदीप दीक्षित के बारें में ही बात कर रहे है. इस लेख में हम आपको राजस्थान संदीप दीक्षित की जीवनी (Sandeep Dikshit Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
संदीप दीक्षित की जीवनी (Sandeep Dikshit Biography in Hindi)
पूरा नाम | संदीप दीक्षित |
उम्र | 60 साल |
जन्म तारीख | 15 अगस्त 1964 |
जन्म स्थान | लखनऊ, उत्तर प्रदेश |
शिक्षा | स्नातकोत्तर |
कॉलेज | सेंट स्टीफंस कॉलेज |
वर्तमान पद | नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | कांग्रेस |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | विनोद दीक्षित |
माता का नाम | शीला दीक्षित |
पत्नी का नाम | मोना दीक्षित |
बच्चे | एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | यामिनी |
स्थाई पता | दिल्ली |
वर्तमान पता | दिल्ली |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
संदीप दीक्षित का जन्म और परिवार (Sandeep Dikshit Birth & Family)
संदीप दीक्षित का जन्म 15 अगस्त 1964 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. उनके पिता का नाम विनोद दीक्षित था जबकि उनकी माता का नाम शीला दीक्षित था. संदीप दीक्षित के पिता विनोद दीक्षित उत्तर प्रदेश कैडर के एक आईएएस अधिकारी थे. जबकि उनकी माता शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री थी. शीला दीक्षित कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हुआ करती थी और उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस सरकार का एक लंबे समय तक नेतृत्व किया था. उनकी माता शीला दीक्षित का देहांत हो चुका है.
संदीप दीक्षित की 12 नवंबर 1992 को मोना दीक्षित के साथ विवाह हुआ. संदीप दीक्षित के एक लड़की है, जिनका नाम यामिनी है. संदीप दीक्षित हिन्दू है और वह जाति से ब्राह्मण है.
संदीप दीक्षित की शिक्षा (Sandeep Dikshit Education)
संदीप दीक्षित ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास स्नातकोत्तर (MA) किया है. बाद में उन्होंने ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद (आईआरएमए) से ग्रामीण प्रबंधन में भी स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया था.
संदीप दीक्षित का शुरूआती जीवन (Sandeep Dikshit Early Life)
संदीप दीक्षित धनवान घराने से आते है. उनके पिता आईएस अफसर और माता दिल्ली की मुख्यमंत्री थी, इस कारण उनका जीवन संपन्न परिवेश में बीता था. राजनीति में आने से पहले संदीप दीक्षित ने सामाजिक विकास समूह ‘संकेत’ की स्थापना की थी. यह मध्य प्रदेश के लिए उप-राष्ट्रीय मानव विकास रिपोर्ट बनाने में सहायता करता था. संदीप ने भारत के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी क्षेत्रो के अलावे विशेषकर मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संगठनों के साथ काम करते हुए १५ वर्ष गुजारे थे. उन दिनों संदीप की माता शीला दीक्षित की दिल्ली में सरकार हुआ करती थी पर संदीप उन दिनों सामाजिक विकास समूहों से जुड़े हुए थे.
संदीप दीक्षित का राजनीतिक करियर (Sandeep Dikshit Political Career)
संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री शीला दीक्षित के बेटे है. इसी कारण उनका राजनीति में आना कोई संयोग नहीं था. संदीप दीक्षित भारत की15वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके है. इसके साथ ही वह दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी है. संदीप दीक्षित वर्ष 2004 से लेकर वर्ष 2014 तक दो बार कांग्रेस के सांसद रह चुके है.
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी सीट से अरविंद केजरीवाल ने संदीप दीक्षित की माता शीला दीक्षित को वर्ष 2013 और 2015 में पराजित कर चुके है. तो क्या इस बार संदीप दीक्षित अपनी माँ के हार का बदला लेने के लिए ही यहाँ से खड़े हुए है. पर संदीप का राह इतना आसान नहीं दीखता है क्योकि वहां से उनका मुकाबला केवल आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल से ही नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा से भी है. प्रवेश वर्मा दो बार के सांसद है. जबकि उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री थे.
वर्तमान में, संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार है.
संदीप दीक्षित से जुड़े विवाद
संदीप दीक्षित विवादों से भी घिरे रहे है. उन्होंने जून 2019 में सेना से जुड़े मामलो में एक विवाद खड़ा कर दिया था. उस समय उन्होंने तत्कालीन भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल शहीद बिपिन रावत के व्यवहार की तुलना सड़क पर गुंडे से की थी. मामलों के तूल पकड़ते देख और लोगो के बढ़ते गुस्से के कारण संदीप ने जल्द ही ट्विटर पर माफ़ी मांग ली थी.
नई दिल्ली विधानसभा सभा क्षेत्र
नई दिल्ली, दिल्ली के सत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इसे पहले गोल मार्केट निर्वाचन क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. पर 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन करने के बाद यह विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया. नई दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. यह देश के वीवीआईपी क्षेत्रो में से एक है क्योकि यहाँ भारत सरकार के सभी बड़े प्रतिष्ठान है. साथ ही देश के कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के निवास स्थान भी इन्ही विधानसभा क्षेत्रो में स्थित है. इसलिए यह क्षेत्र देश के सेंसिटिव जोन में आता है. दूसरी ओर यही क्षेत्र देश की राजधानी भी है. यह दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण भागो में से एक है.
अगर राजनीति की बात करें तो 2013 से पहले इस विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीतते रहे है पर 2013 से इस सीट से लगातार अरविंद केजरीवाल जीतते आ रहे है. 2008 में यहाँ से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने चुनाव जीता था पर बाद के दो चुनाव में इस सीट से केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराया था. 2013 और 2015 के चुनाव में शीला दीक्षित को इसी सीट से अरविंद केजरीवाल ने पराजित किया था.
इस लेख में हमने आपको संदीप दीक्षित की जीवनी (Sandeep Dikshit Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.