केंद्रीय बजट 2025 को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- गरीबों को “खपाना” और पूंजीपतियों को “खजाना” देश में पिछले 11 वर्ष से यही हो रहा है, अत्यंत निराशाजनक केन्द्रीय बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है, राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को हताश करने वाले बजट में हर वर्ग की उपेक्षा की गई है, डोटासरा ने आगे कहा- बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया, हर बार की तरह राजस्थान के साथ भेदभाव हुआ, ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा नहीं की, यमुना जल समझौते को लेकर भी कोई घोषणा नहीं हुई, -देश गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है, महंगाई और रोजगार की दिशा में कोई घोषणा नहीं हुई, मध्यम वर्ग से ‘मोदी की लूट’ निरंतर जारी रहेगी, नौकरी के बिना.. युवा Overage हो जाएंगे, किसानों को फिर ठगा गया, MSP की घोषणा नहीं हुई, पुरानी पेंशन OPS को लेकर निराशाजनक रवैया बरकरार है, बजट में सिर्फ बिहार जैसे चुनावी राज्य पर फोकस था