सरिता सिंह की जीवनी | Sarita Singh Biography in Hindi

sarita singh biography in hindi
sarita singh biography in hindi

Sarita Singh Latest News – अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी में सरिता सिंह एक युवा नेत्री के तौर पर इंट्री ली थी. सरिता सिंह पूर्वांचल से आती है. उत्तर भारत में पूर्वांचल का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का क्षेत्र आता है. माना जाता है कि केजरीवाल ने पूर्वाचल के वोटो को लेने के लिए सरिता सिंह को राजनैतिक में आगे लाया था.

पहली बार जब सरिता सिंह 2015 में दिल्ली के रोहतास नगर से आप के टिकट पर जीतकर विधायक बनी थी तब उनकी आयु मात्र 28 वर्ष की हो रही थी. उस समय यह आप की युवा विंग की अध्यक्ष भी हुआ करती थी. आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2020 की दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था पर पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा के हाथो परायज का सामना करना पड़ा था. पर जब 2025 में दिल्ली में आठवीं विधानसभा के चुनाव हो रहे है तब आप ने उन्हें एक बार फिर से रोहतास नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस लेख में हम आपको सरिता सिंह  की जीवनी (Sarita Singh Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

सरिता सिंह की जीवनी (Sarita Singh Biography in Hindi)

पूरा नाम सरिता सिंह
उम्र 43 साल
जन्म तारीख 8 जून 1981
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा एमए
कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय
वर्तमान पद दिल्ली के रोहतास नगर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम अवधेश कुमार सिंह
माता का नाम
पति का नाम
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

सरिता सिंह का जन्म और परिवार (Sarita Singh Birth & Family)

सरिता सिंह का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम अवधेश कुमार सिंह है. सरिता सिंह दिल्ली के राम नगर की निवासी हैं. दिल्ली का राम नगर रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

धर्म से वह हिन्दू है.सरिता सिंह पर एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

सरिता सिंह की शिक्षा (Sarita Singh Education)

सरिता सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) किया.

सरिता सिंह का राजनीतिक करियर (Sarita Singh Political Career)

सरिता सिंह मध्यम परिवार से आती है. पढाई के दौरान ही सरिता सिंह ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया था. सरिता सिंह की ने शुरुआत में ही आम आदमी पार्टी ज्यॉइन कर ली थी और जल्द ही उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति की अध्यक्ष बना दिया था. सरिता सिंह को पहली बार आम आदमी पार्टी ने फरवरी 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव दिल्ली के रोहतास नगर से अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसमें उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन विधायक जितेंद्र महाजन (जितेंद्र कुमार) से था. इस चुनाव में सरिता सिंह ने रोहतास नगर (विधानसभा क्षेत्र) से जीत हासिल की, जिसमें उन्हें 62,209 वोट मिले. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तब के विधायक रहे जितेंद्र महाजन (जितेंद्र कुमार) को 7,874 मतों के अंतर से हराया था.

फरवरी 2015 के दिल्ली की छठी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतीं थी. भाजपा ने .3 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस शून्य सीटों पर जीती थी. केजरीवाल की वह पहली ऐसे हाहाकारी जीत थी, जिसमें भाजपा जैसी बड़ी पार्टी भी बुरी तरह से दिल्ली की अधिकांश सीटों से हार गई थी.

इसके बाद आदम आदमी पार्टी ने सरिता सिंह को दिल्ली की 2020 की सातवीं विधानसभा चुनाव में फिर से रोहतास नगर से अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार सरिता सिंह का मुकाबला भाजपा के जितेन्द्र महाजन से था. पर इस बार सरिता सिंह की हार हुई. जितेन्द्र महाजन ने आप की उम्मीदवार सरिता सिंह को लगभग 13 हजार के वोटो के अंतर से पराजित किया.

और जब दिल्ली में 2025 में आठवीं विधानसभा के चुनाव घोषित हुए तो आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार सरिता सिंह को दिल्ली के रोहतास नगर से अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार फिर से सरिता सिंह का मुकाबला भाजपा के वर्तमान विधायक जितेन्द्र महाजन से है.

दिल्ली का रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र

रोहतास नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में से एक है. रोहतास नगर विधानसभा सीट दिल्ली के शाहदरा जिले में पड़ता है. इस निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 64 है. रोहतास नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा का एक हिस्सा है. इस लोकसभा क्षेत्र में यूपी और बिहार से आए प्रवासियों का वर्चस्व है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 10 विधानसभा सीटें है, जिनमें बुराड़ी, तिमारपुर (मध्य दिल्ली), सीमापुरी, रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद, करावल नगर शामिल है.

अगर राजनीति की बात करें तो इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की जीत होती रही है पर 2015 में यहाँ से आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह जीत गई थी पर 2020 में फिर से भारतीय जनता पार्टी की यहाँ से जीत हुई थी.

सरिता सिंह की संपत्ति (Sarita Singh Net Worth)

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में सरिता सिंह ने अपनी सम्पत्ति 8 लाख रूपये घोषित की है. जबकि सरिता सिंह पर 2 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको सरिता सिंह  की जीवनी (Sarita Singh Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine

Leave a Reply