आरसीए चुनावों को लेकर संयम लोढ़ा और राजेंद्र राठौड़ में हुई तू-तू मैं-मैं

rca elections
rca elections

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के आगामी चुनावों में हो रही देरी को लेकर गर्मा रही प्रदेश की सियासत, संयम लोढ़ा ने सरकार में मंत्री और पूर्व मंत्रियों के बेटों एवं और परिचितों को बिना योग्यता खेल की सियासत में सेट करने का लगाया आरोप, इन आरोपों का राजेंद्र राठौड़ ने दिया तीखा जवाब, बोले – वैभव गहलोत कौन से रणजी प्लेयर थे, अगर उन्होंने बल्ला भी सही से पकड़ा होता, तो बात समझ में आती, लोढ़ा को अपनी भाषा पर संयम रखने की दी नसीयत, गौरतलब है कि नई सरकार के गठन के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में शुरू हुई थी उठापटक, जिसके बाद वैभव गहलोत ने दिया था इस्तीफा, आरसीए के इतिहास में पहली बार, जब 11 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाई कार्यकारिणी, एडहॉक कमेटी के जरिए हो रहा संचालन, तीसरी बार बढ़ाया कार्यकाल.

Google search engine