जयपुर के आमागढ़ मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लगाए अपनी ही सरकार पर संगीन आरोप, खुद की जासूसी कराने और फोन टैप करने को लेकर भजनलाल सरकार को घेरा, उनके कथन का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, वीडियो में किरोड़ी ने कहा, ‘मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे लेकिन मैं निराश हूं. जो आंदोलन मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए, उन मुद्दों को भुला दिया गया. जब 50 फर्जी थानेदों को गिरफ्तार किया गया, मैंने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की बात कही लेकिन सरकार ने मेरी बात नहीं मानी, उल्टा सरकार की ओर से चप्पे चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है..’ किरोड़ी ने यह कहते हुए भी सरकार को चेता दिया कि मैं कोई बुरा काम करता नहीं इसलिए मैं डरता नहीं, झुकता नहीं, टूटता नहीं और सच कहने से चूकता नहीं, गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय गहलोत सरकार पर लग चुके हैं फोन टैपिंग के आरोप, अब देखना ये होगा कि अपनी ही सरकार पर अंगुली उठाने वाले और आरोप लगाने वाले किरोड़ी का अगला रिएक्शन क्या होगा.