प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के कार्यकाल को लेकर उठे विवाद पर लगातार जारी है विवाद, कुछ दिनों पहले विधायक गोपाल शर्मा ने कहा था कि शिवचरण माथुर सरकार के समय बीजेपी के दो विधायकों, किरोड़ी लाल मीणा और हरीश शर्मा के एनकाउंटर की थी योजना, वही अब पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की बेटी वंदना माथुर ने किया जबरदस्त पलटवार, वंदना माथुर ने गोपाल शर्मा के आरोपों को आरोपों को पूरी तरह बताया निराधार, इसके साथ ही माफ़ी मांगने की मांग की, प्रेस वार्ता करते हुए वंदना माथुर ने कहा- गोपाल शर्मा पहली बार बने हैं विधायक, उन्हें शायद इतिहास की नहीं है पूरी जानकारी, शिवचरण माथुर अब इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में 35 साल बाद इस तरह के आरोप लगाने का नहीं है कोई औचित्य, वंदना माथुर ने कहा- शिवचरण माथुर जाने जाते थे स्वच्छ राजनीति के लिए, वे स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी ईमानदारी व प्रशासनिक क्षमता के कारण जनता ने उन्हें बार-बार चुना अपना प्रतिनिधि, पार्टी के सिद्धांतों और गांधीवादी मूल्यों से ऊपर उन्होंने कभी किसी को नहीं दी तरजीह