प्रवेश वर्मा की जीवनी | Parvesh Verma Biography in Hindi

parvesh verma biography in hindi
parvesh verma biography in hindi

Parvesh Verma Latest News – 5 फ़रवरी 2025 को संपन्न हुए दिल्ली के आठवें विधानसभा चुनाव के बाद 8 फ़रवरी को घोषित परिणाम कई मायनों में राजनीतिक समीक्षकों के लिए एक गहन विश्लेषण का बिषय है. क्योकि जहाँ पहले के कई चुनावों में शून्य सीट लाने वाली कांग्रेस इस बार फिर से शून्य पर आउट हुई है तो वही इस बार पिछले एक दशक से दिल्ली की राजनीति पर अधिकार जमाएँ रखने वाली आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है.  इस चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी 27 वर्ष के बाद सत्ता में वापसी हो रही है. क्योकि आम आदमी पार्टी से पहले दिल्ली में कांग्रेस की सरकारें बनती रही है. राज्य में बीजेपी 1998 से ही बाहर है. तो अब राज्य में बीजेपी की शानदार वापसी हो रही है.

लेकिन इन सब के बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा हॉट सीट बनी रही. यह पहले भी हॉट सीट रह चुकी है. पर इस बार तो कमाल हो गया क्योकि इस सीट से आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आमने सामने थे. जहाँ आम के मुखिया स्वयं अरविंद केजरीवाल यहाँ से चुनाव लड़ रहे थे तो कांग्रेस से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित के बेटे थे जबकि भाजपा की ओर से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा थे. प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल के बीच कड़ी टक्कर रही. पर अंत में प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल को पराजित करते हुए यह चुनाव जीत लिया. प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटो के अंतराल से पराजित किया. इस लेख में हम आपको नई दिल्ली सीट से विधायक श्री प्रवेश वर्मा की जीवनी (Parvesh Verma Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

प्रवेश वर्मा की जीवनी (Parvesh Verma Biography in Hindi)

पूरा नाम परवेश साहिब सिंह
उम्र 47 साल
जन्म तारीख 07 नवंबर 1977
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा बी.कॉम, एम.बी.ए.
कॉलेज किरोड़ीमल कॉलेज
वर्तमान पद नई दिल्ली सीट से विधायक
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम साहिब सिंह वर्मा
माता का नाम हीरा देवी साहिब कौर
पत्नी का नाम स्वाति सिंह
बच्चे दो बेटियां और एक बेटा
बेटें का नाम शिवेन सिंह
बेटी का नाम सानिधि सिंह और त्रिशा सिंह
स्थाई पता 20, विंडसर प्लेस, बीएसएनएल हाउस के पास,

जनपथ रोड, नई दिल्ली

वर्तमान पता 20, विंडसर प्लेस, बीएसएनएल हाउस के पास,

जनपथ रोड, नई दिल्ली

फोन नंबर 09811361000, 9910661000 (M)
ईमेल parveshsahibsingh[at]gmail[dot]com

प्रवेश वर्मा का जन्म और परिवार (Parvesh Verma Birth & Family)

प्रवेश वर्मा का जन्म 7 नवंबर 1977 (parvesh verma age) को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम (parvesh verma father) साहिब सिंह वर्मा जबकि उनकी माता का नाम हीरा देवी साहिब कौर था.

प्रवेश वर्मा के एक भाई और तीन बहनें हैं. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री थे.

प्रवेश वर्मा की पत्नी (parvesh verma wife) का नाम स्वाति सिंह है. उनका विवाह 2002 को हुआ था. स्वाति सिंह वर्मा भी राजनीतिक घराने से आती है. वह भाजपा नेता विक्रम सिंह वर्मा की बेटी है. उन्होंने पुणे से एमबीए किया है. वह प्राइवेट सर्विस करती है.

प्रवेश वर्मा के तीन बच्चे है. उन्हें दो बेटियां और बेटा है. बेटे का नाम शिवेन सिंह है जबकि दोनों बेटियों (parvesh verma daughter) के नाम सानिधि सिंह और त्रिशा सिंह है. प्रवेश वर्मा हिन्दू है और वह जाति से जाट है.

प्रवेश वर्मा की शिक्षा (Parvesh Verma Education)

प्रवेश वर्मा की शिक्षा दिल्ली से हुई है. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम और किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त की.

प्रवेश वर्मा का राजनीतिक करियर (Parvesh Verma Political Career)

प्रवेश वर्मा की राजनीतिक घराने से आते है. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके है. प्रवेश वर्मा के चाचा आज़ाद सिंह उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर थे. आज़ाद सिंह ने 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर मुंडका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था.

प्रवेश वर्मा 2013 विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा चुनाव समिति के सदस्य नियुक्त किये गए थे. प्रवेश वर्मा को पहली बार 7 नवंबर 2013 को भाजपा ने 2013 के विधान सभा चुनाव के लिए महरौली निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया. हालांकि इससे पहले प्रवेश वर्मा 2009 के आम चुनाव में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के तैयार थे, लेकिन पार्टी नेताओं से आश्वासन मिलने के बाद भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया और पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था.

इसके बाद 2014 के आम चुनाव में प्रवेश वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में प्रवेश वर्मा की  2,68,586 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हुई और वह पहली बार सांसद बने.

इसके बाद 2019 के आम चुनाव में भी प्रवेश वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली से एक बार फिर से टिकट दिया और वर्मा दूसरी बार जीत दर्ज की थी. इस बार प्रवेश वर्मा की 5.78 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को हराया था, महाबल मिश्रा को 2,87,162 वोट मिले थे जबकि प्रवेश वर्मा को 8,65,648 वोट मिले थे. यहां यह ध्यान देने वाले बात है कि इस बार प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में सबसे अधिक अंतर से जीत का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. लोक सभा चुनाव में इस जीत का अंतर भारत में छठा सबसे बड़ा अंतर था. इतना नहीं यह दिल्ली के इतिहास में किसी भी लोकसभा उम्मीदवार की अब तक की सबसे अधिक अंतर से जीत भी थी.

इसके बाद जब प्रवेश वर्मा को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नई दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया जहां उनका सामना आप मुखिया दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से था. 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम और विधायक अरविंद केजरीवाल को हराकर दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत लिया.

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (Parvesh Verma delhi )

नई दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 क्षेत्रो में से एक विधानसभा क्षेत्र है. इसे पहले गोल मार्केट निर्वाचन क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. यह क्षेत्र दिल्ली के नई दिल्ली जिले में पड़ता है. लोकसभा की बात करें तो यह क्षेत्र दिल्ली के नई दिल्ली लोकसभा सीट का एक हिस्सा है. दिल्ली में नई दिल्ली विधानसभा सीट का अस्तित्व 2008 में तब आया जब 2002 में भारतीय परिसीमन आयोग ने इसकी सिफारिस की थी.

अगर विकास की बात करें तो यह क्षेत्र दिल्ली के सबसे पॉश एरिया में आता है. जहां राष्ट्रीय राजधानी के कई सरकारी विभागों के हेड ऑफिस, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन केंद्रीय सचिवालय सहित बड़े बड़े ऑफिसर्स के निवास स्थान स्थित है. इसलिए यह क्षेत्र शुरू से ही वीवीआईपी क्षेत्र रहा है. इस बार यहां से अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला था. इस सीट से कभी पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित भी चुनाव लड़ चुकी थी.

प्रवेश वर्मा की संपत्ति (Parvesh Verma Net Worth)

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय प्रवेश वर्मा के द्वारा घोषित अपने हलफनामे के आधार पर उनके पास चल और अचल मिलाकर कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रूपये है जबकि उनके परिवार की संपत्ति को भी यदि इनमें शामिल कर दिया जाएँ तो यह संपत्ति कुल 115 करोड़ रूपये हो जाती है.

इस लेख में हमने आपको नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा की जीवनी (Parvesh Verma Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine