‘RSS में हिम्मत है तो राजस्थान में छूआछूत को खत्म करके बताए…’ – टीकाराम जूली

tikaram jully on RSS
tikaram jully on RSS

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने RSS को लेकर दिया बड़ा बयान, अपने भाषण में टीकाराम जूली ने कहा- अगर RSS में दम है तो राजस्थान में अभियान चलाकर छुआछूत खत्म करे, RSS यदि दलितों के प्रति छुआछूत खत्म करना चाहती है तो अभियान चलाना चाहिए, अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में बवाल मचना है तय, आने वाले दिनों में टीकाराम जूली के बयान पर बीजेपी के दिग्गजों की आ सकती है प्रतिक्रिया

Google search engine