Jayant Chaudhary Latest News – जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता है और वर्तमान में वह राज्य सभा सदस्य है. जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी का भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव पूर्व गठबंधन है, इस कारण जयंत चौधरी को मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. इस समय जयंत चैधरी भारत सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री हैं. इस लेख में हम आपको , राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) नेता, राज्यसभा सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री श्री जयंत चौधरी की जीवनी (Jayant Chaudhary Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
जयंत चौधरी की जीवनी (Jayant Chaudhary Biography in Hindi)
पूरा नाम | जयंत चौधरी |
उम्र | 46 साल |
जन्म तारीख | 27 दिसंबर 1978 |
जन्म स्थान | डलास, टेक्सास, अमेरिका |
शिक्षा | अकाउंटिंग और फाइनेंस में मास्टर ऑफ साइंस |
कॉलेज | लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स |
वर्तमान पद | राज्यसभा सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | राष्ट्रीय लोक दल |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | चौधरी अजीत सिंह |
माता का नाम | राधिका सिंह |
पत्नी का नाम | चारु सिंह |
बच्चे | दो बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 195, सेक्टर-5, राधापुरम एस्टेट, मथुरा-उत्तर प्रदेश. 16, ग्रीन एवेन्यू, चर्च रोड, वसंत कुंज, नई दिल्ली |
वर्तमान पता | 25, तुगलक रोड, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 9818246947 |
ईमेल | jayant[dot]rld[at]sansad[dot]nic[dot]in |
जयंत चौधरी का जन्म और परिवार (Jayant Chaudhary Birth & Family)
जयंत चौधरी का जन्म 27 दिसंबर 1978 को डलास, टेक्सास, अमेरिका में हुआ. उनके पिता का नाम चौधरी अजीत सिंह तो उनकी माता का नाम राधिका सिंह है. उनके पिता अजीत सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) पार्टी के संस्थापक रह चुके थे. यह दल उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी. जयंत चौधरी के पिता अजीत सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था.
जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री थे. जयंत चौधरी की दादी का नाम गायत्री देवी था. वह भी सांसद रह चुकी थी. गायत्री देवी 7वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश के कैराना से चुनी गई थी.
जयंत चौधरी की 2003 में चारु सिंह से विवाह हुआ है. उनके दो बच्चे है. चारु सिंह पेशे से एक फैशन डिजाइनर है. जयंत चौधरी हिन्दू है. जयंत चौधरी पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.
जयंत चौधरी की शिक्षा (Jayant Chaudhary Education)
जयंत चौधरी दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक की और फिर उसके बाद उन्होंने 2002 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अकाउंटिंग और फाइनेंस में मास्टर ऑफ साइंस किया.
जयंत चौधरी का राजनीतिक करियर (Jayant Chaudhary Political Career)
जयंत चौधरी राजनैतिक घराने से आते है और उनके दादा, दादी, पिता सभी अपने समय में सांसद रह चुके है जबकि उनके दादा, चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री रह चुके है इसलिए जयंत चौधरी के लिए राजनीति में आना कोई संयोग नहीं कहा जा सकता है. इसके साथ ही उनके लिए राजनीति में अपनी पहचान बनानी भी बड़ी बात नहीं कही जा सकती है क्योकि उनके परिवार से एक बड़ी आबादी अवगत है. फिर भी उन्हें पिता की मृत्यु के बाद राजनीति में आने पर अपनी खोयी हुई पहचान के लिए संघर्ष करना पड़ा और फिलहाल वह इसी में लगे है.
जयंत चौधरी की राजनीतिक यात्रा 2009 में तब शुरु हुई जब इसी वर्ष उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर मधुरा लोक सभा सीट से चुनाव लड़ा था. 15वीं लोकसभा में उन्होंने बसपा के श्याम सुन्दर शर्मा को लगभग 1,70,000 मतों से हराकर मधुरा लोक सभा सीट जीत ली थी. जयंत चौधरी की यह पहली जीत थी.
उसके बाद जयंत चौधरी फिर अभी तक किसी लोक सभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए है. इसके बाद 16वीं लोकसभा में भी जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर फिर से मधुरा से खड़े हुए. पर इस बार उन्हें भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा. उस चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा की नेत्री व हिंदी फिल्म की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी से था. उस चुनाव में जयंत चौधरी की हेमा मालिनी के हाथो साढ़े चार लाख के भारी मतों से पराजय हुई थी.
जयंत चैधरी 2019 का आम चुनाव भी हार गए. इस तरह से आरएलडी अपनी पहचान की लड़ाई से जूझने लग गई क्योकि पार्टी के प्रमुख का ही चुनाव में हार पे हार हो रही थी. इसी के बाद पार्टी ने किसानो का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया ताकि जनता में पार्टी की उपस्थिति दर्ज की जा सके.
इसी के बाद जयंत चौधरी को अपने पिता अजित चौधरी की मृत्यु के बाद 25 मई 2021 को राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. इसके बाद जयंत चौधरी राज्य सभा के लिए चुने लिए गए. उन्हें 5 जुलाई 2022 को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए नामित किया गया. वर्तमान में भी वह राज्य सभा सदस्य है.
लेकिन जब इस बार 2024 के आम चुनाव हुए तब भाजपा के आरएलडी से चुनाव पूर्व ही गठबंधन हो गए थे, जिससे केंद्र में मोदी के तीसरे कार्यकाल में उन्हें मंत्रालय में जगह दी गई और उन्हें 10 जून 2024, को राज्य मंत्री नियुक्त किया गया.
वर्तमान में, जयंत चौधरी राज्य सभा के सांसद है और मोदी सरकार में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) है.
जयंत चौधरी की संपत्ति (Jayant Chaudhary Net Worth)
2022 के राज्यसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार जयंत चौधरी की कुल सम्पत्ति 52.40 करोड़ रूपये हैं जबकि सांसद के ऊपर 2.48 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी की जीवनी (Jayant Chaudhary Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.