जितेन्द्र सिंह की जीवनी | Jitendra Singh Biography in Hindi

jitendra singh biography in hindi
jitendra singh biography in hindi

Jitendra Singh Latest News – पेशे से डॉक्टर रहे मोदी सरकार में जितेंद्र सिंह एमबीबीएस, एमडी है. इसके साथ ही वह तीन बार के सांसद है. श्री सिंह न केवल मेडिकल की दुनियां में बल्कि राजनीति की दुनियां में भी हीट है. तभी तो 2014 के अपने पहले ही चुनाव में राज्य कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को मात देकर जीत हासिल कर ली थी और फिर इसके बाद  वह लगातार उधमपुर से चुनाव जीतते आ रहे है. मोदी सरकार में जितेंद्र सिंह को पहले ही कार्यकाल से महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है और वर्तमान में भी वह मंत्री है. इस समय वह प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री है. इस लेख में हम आपको जम्मू कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री पद पर आसीन जितेन्द्र सिंह की जीवनी (Jitendra Singh Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

जितेन्द्र सिंह की जीवनी (Jitendra Singh Biography in Hindi)

पूरा नाम जितेन्द्र सिंह
उम्र 68 साल
जन्म तारीख 06 नवंबर 1956
जन्म स्थान जम्मू और कश्मीर
शिक्षा एमबीबीएस
कॉलेज सरकारी मेडिकल कॉलेज, जम्मू
वर्तमान पद उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम राजिंदर सिंह
माता का नाम शांति देवी
पत्नी का नाम मंजू सिंह
बच्चे दो बेटे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता 169/3, त्रिकुटा नगर, शहर जम्मू, जम्मू और कश्मीर
वर्तमान पता 4, कुशक रोड, सिटी नई दिल्ली
फोन नंबर 07042304567
ईमेल drjitendras[at]gmail[dot]com

जितेन्द्र सिंह का जन्म और परिवार (Jitendra Singh Birth & Family)

जितेन्द्र सिंह का जन्म 6 नवंबर 1956 को जम्मू और कश्मीर के जम्मू जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम राजिंदर सिंह तो उनकी माता का नाम शांति देवी था. जितेन्द्र सिंह अपने माता पिता के सबसे बड़े संतान है. जितेन्द्र सिंह का परिवार डोडा जिले के है. जितेन्द्र सिंह का आज भी वहां पुश्तैनी जमीन हैं.

जितेन्द्र सिंह का विवाह मंजू सिंह से हुआ.  उनकी 2 संतान है.

जितेन्द्र सिंह एक छोटा भाई भी है जिनका नाम देवेन्द्र सिंह राणा है. वह भी राजनीति में है और भारतीय जनता पार्टी से राज्य के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जा चुके थे. वह अब नहीं रहे है. 31 अक्टूबर 2024 को आयु 59 वर्ष की आयु में फरीदाबाद, हरियाणा में उनकी मृत्यु हो गई.

जितेन्द्र सिंह हिन्दू है और वह जाति से राजपूत है. जितेन्द्र सिंह पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

जितेन्द्र सिंह की शिक्षा (Jitendra Singh Education)

जितेन्द्र सिंह ने मेडिकल की पढाई की है. उन्होंने 1978 में स्टेनली कॉलेज मद्रास (चेन्नई), मद्रास से एमबीबीएस की. बाद में उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज, जम्मू , जम्मू विश्वविद्यालय से सं 1984 में एमडी किया.

जितेन्द्र सिंह का शुरूआती जीवन (Jitendra Singh Early Life)

जितेन्द्र सिंह पेशे से एक डॉ है और उन्होंने शुरूआती दिनों में इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाया था.  जितेन्द्र सिंह एक डॉक्टर होने के अलावा एक अखबार के स्तंभकार के रूप में भी काम किया है. वह अखबार के लिए लिखा करते थे. शुरुआत में, उन्होंने कश्मीर टाइम्स के लिए लिखा था. इसके बाद सिंह डेली एक्सेलसियर में काम करने लग गए. यह राज्य का सबसे बड़ा समाचार पत्र है. 2014 में लोकसभा के लिए चुने जाने तक जितेन्द्र सिंह का साप्ताहिक कॉलम टेल्स ऑफ़ ट्रैवेस्टी अखबार के संपादकीय खंड में छपा करता था.

जितेन्द्र सिंह मधुमेह और एंडोक्राइनोलॉजी के प्रोफेसर थे. इसके अलावे उन्होंने अब तक आठ पुस्तके भी लिख दी है. राजनीति में आने से पहले वह अपना स्वयं का क्लिनिकल प्रैक्टिशनर हुआ करते थे. इस सब के अलावे जितेंद्र सिंह ‘नेशनल साइंटिफिक कमेटी डायबिटीज़ और रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज़ इन इंडिया’ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

जितेन्द्र सिंह का राजनीतिक करियर (Jitendra Singh Political Career)

जितेन्द्र सिंह तब चर्च में आये जब 2008 में उन्हें अमरनाथ भूमि हस्तांतरण विवाद के दौरान दक्षिणपंथी दलों के एक संगठन श्री अमरनाथजी संघर्ष समिति का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था. श्री सिंह की राजनीतिक यात्रा इसी वर्ष से आरम्भ मानी जाती है.

बताया जाता है कि संगठन के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 2012 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एंडोक्राइनोलॉजी के प्रोफेसर के रूप में समय से पूर्व ही सेवानिवृत्ति ले ली थी. बावजूद इसके भाजपा ने उन्हें तब (2009 ) के चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने से मना कर  दिया था.

पहली बार जितेन्द्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने मार्च 2014 घोषणा की पार्टी उन्हें उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से आगामी आम चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाएगी और इसी के बाद वह जीवन का पहला चुनाव 2014 में लड़ा और जीत गए.

उस चुनाव में जितेन्द्र सिंह का सामना कांग्रेस पार्टी के गुलाम नबी आज़ाद से था, गुलाम राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके थे. लेकिन जितेंद्र सिंह ने गुलाम को 60,976 के भारी मतों के अंतर से हराकर अपना पहला आम चुनाव जीत लिया.

इसके बाद दस वर्षो के बड़े अंतराल में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तब जितेंद्र सिंह को 27 मई 2014 को प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री नियुक्त किया गया. उन्हें एक साथ कई विभाग दे दिए गए थे. उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी बना दिया गया था.  इसके बाद वह राज्य के उधमपुर से बाद के तीनो आम चुनाव में जीतते आ रहे है.

जम्मू कश्मीर में छह लोकसभा सीट है. राज्य में उधमपुर भी एक लोकसभा क्षेत्र है. राज्य का उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य के पांच जिलों को मिलाकर बनाया गया है. इन जिलों में किश्तवाड़, रामबन, कठुआ, डोडा और उधमपुर आते है. जितेंद्र सिंह इसी लोक क्षेत्र से सांसद है.

इस तरह जितेन्द्र सिंह भाजपा के वैसे नेता है जो राज्य में पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे है. वह 2014 से लगातार जीतते आ रहे है. इस तरह वह 2014, 2019 और 2024 में जीतकर सांसद बने है.

वर्तमान में, जितेन्द्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री है.

जितेन्द्र सिंह की संपत्ति (Jitendra Singh Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार जितेन्द्र सिंह की कुल संपत्ति 8.59 करोड़ रूपये हैं. जबकि उनपर कोई कर्ज की राशि बकाया नहीं है.

इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह की जीवनी (Jitendra Singh Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine