बीजेपी विधायक का बयान पार्टी की नकारात्मक राजनीति का परिचायक: सचिन पायलट

विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर लगाए थे ​मंत्री किरोड़ी लाल के ऐनकाउंटर के आरोप, सचिन पायलट ने किया आरोपों का खंडन, बताया ​आधारहीन एवं निरर्थक, बीजेपी की चुप्पी पर उठाए सवाल

sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के संबंध में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा दिए गए बयान की सचिन पायलट ने कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री स्व.शिवचरण माथुर एवं तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों को निरर्थक एवं आधारहीन बताया. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ऐसे बयानों के माध्यम से बीजेपी नेता प्रदेश की सद्भाव, सम्मान और राजनीति की मर्यादा को लगातार तार-तार कर रहे है जो कि राजस्थान के गौरवमयी राजनैतिक इतिहास पर कलंक है.

यह भी पढ़ें: निकम्मा किसको कहा..उन निकम्मों को बुला तो लेते.. सीएम ने ली कांग्रेस की चुटकी

पायलट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व.शिवचरण माथुर एवं उनका परिवार स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़ा रहा. गांधीवादी विचारधारा के समर्थक रहे माथुर का पूरा जीवन देश एवं प्रदेश की सेवा तथा जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित रहा. उनकी सादगी, दूरदर्शिता और प्रशासनिक निपुणता के चलते आमजन से उनका सीधा जुड़ाव रहा. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अनर्गल एवं अशोभनीय टिप्पणी किया जाना बीजेपी की नफरत की राजनीति और ओछी मानसिकता का परिचायक है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व.भैरोंसिंह शेखावत ने सदन में या सदन के बार इस प्रकार की आधारहीन बात पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और न ही बीजेपी ने इतने लम्बे समय तक इस मुद्दे को सदन में कभी उठाया. अब, जब उक्त दोनों नेता दिवंगत हो चुके है, इस प्रकार की आधारहीन, अनर्गल बातें करना औचित्यहीन है. पायलट ने विधायक के बयान पर पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने विधायक के झूठे आरोपों पर चुप्पी साधे रहना बेहद शर्मनाक है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी ने 27 सालों बाद खिलाया ‘कमल’, आप के अरमानों पर फिरी ‘झाडू’

टोंक विधायक ने आगे कहा कि ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी एवं उसके सम्माननीय नेताओं को बदनाम करने की साजिश है जिसे प्रदेश के जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और उसके विधायक को अपने इस बेबुनियाद बयान के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

क्या है पूरा मामला

बीते दिनों जयपुर के सिविल लाइन से विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा में विपक्ष द्वारा की जा रही नारेबाजी को लेकर कांग्रेस की पूर्व सरकार पर प्रदेश के किरोड़ी लाल मीणा पर एनकाउंटर की साजिश रचने का आरोप लगा दिया. मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि उनके पास इस बार का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा से पूछा जाए कि क्या कांग्रेस उनका एनकाउंटर करवाना चाहती थी या नहीं? क्या उनके लोगों पर गोलियां चली की नहीं? क्या सारे बीजेपी के विधायकों ने थाने में बैठकर उनकी रक्षा की थी की नही? विधायक शर्मा ने किरोड़ी की महिमा का महिमामंडन करते हुए ये भी कहा कि किरोड़ी जैसा नेता अपने समाज के अंदर सदियों में पैदा होता है. वह साधारण व्यक्ति नहीं है. कांग्रेस ने इमरजेंसी ने अंदर उनको मार-मार कर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर दी है. दरअसल, बीते दिनों किरोड़ी ने एक जनसभा में अपनी ही सरकार पर उनके फोन टेपिंग के आरोप जड़ दिए थे. इसको मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने विधानसभा में हंगामा कर दिया.

Google search engine