दिल्ली में बीजेपी ने 27 सालों बाद खिलाया ‘कमल’, आप के अरमानों पर फिरी ‘झाडू’

दिलवालों की दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी ने कब्जा जमाया, एक तरफा मुकाबले में आप और कांग्रेस पर लगाई झाडू, केजरीवाल-सिसोदिया भी हारे

bjp win in delhi pm modi with victory sign
bjp win in delhi pm modi with victory sign

देश की राजधानी दिल्ली में मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे करीब करीब सही साबित हुए. दिल वालों की दिल्ली में जनता ने मुफ्त की रेवड़ियों को नकारते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर विश्वास किया. दिल्ली की 70 में से 48 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया. आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गयी. कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता तक नहीं खुला. सीधे तौर पर कहा जाए तो आप की हालत की जिम्मेदार खुद आम आदमी पार्टी को जाता है क्योंकि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के ही वोट काटे. आप के तीन बड़े चेहरों में से केवल कालकाजी से सीएम आतिशी ही जीत दर्ज करने में कामयाब हो पायी. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से ​मनीष सिसोदिया को हार नसीब हुई. इस जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता का ‘कमल’ खिला ही दिया.

दिल्ली चुनावी परिणाम में अरविंद केजरीवाल की हार सबसे हाईलाइट पॉइंट रहा. दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को नई दिल्ली विस सीट से हार मिली. बीजेपी के प्रवेश शर्मा के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा 2013 में महरौली विधानसभा सीट से विधायक और 2014 से 2024 तक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. शानदार जीत दर्ज करने के ईनाम उन्हें मिल सकता है. सीएम पद के लिए उनकी चर्चा हो रही है. जीत दर्ज करने के तुरंत बाद प्रवेश शर्मा का गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचना इस बात का संकेत दे रहा है.

यह भी पढ़ें: निकम्मा किसको कहा..उन निकम्मों को बुला तो लेते.. सीएम ने ली कांग्रेस की चुटकी

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीट बदलने का नुकसान झेलना पड़ा. जंगपुरा में उन्हें बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह के हाथों हार झेलनी पड़ी. शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन को भी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आप पार्टी का तीसरा बड़ा चेहरा आतिशी को कालकाजी से जीत हासिल हुई. उन्होंने बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली से दो बार के सांसद रह चुके रमेश बिधूड़ी को मात दी. इसी तरह से करावल से कपिल मिश्रा, मॉडल टाउन से बीजेपी के अशोक गोयल, तिमारपुरा से सूर्यप्रकाश खन्नी व वजीरपुर से पूनम शर्मा को जीत मिली है.

दिल्ली जीत के बाद एक तरफ पीएम मोदी ने जनता के भरपूर आशीर्वाद के लिए जनमानस का आभार जताया है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी है.

Google search engine