आप अकेले ही रह गए सब छोड़ कर चले गए? इस पर सचिन पायलट ने दिया ये जवाब

sachin pilot big statement
sachin pilot big statement

कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने दिया इंटरव्यू, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में पायलट दिए कई तीखें सवालों के जवाब, वही जब सचिन पायलट से सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी के सबसे नजदीक आप हो, यंग जनरेशन में हो आप, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, RPN सिंह, मिलिंद देवड़ा जैसे सभी नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी और आप अकेले रह गए? इस पर सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा- मैं सोच ही रहा था यह सवाल आपने 20 मिनट बाद क्यों पूछा, मुझे लगा आप यह वाला सवाल पहले पूछोगे, देखिए हर व्यक्ति का राजनिति करने का एक निर्णय होता है, किस दल में किस विचारधारा में उनको जाना है और उनके निर्णय सही है या गलत है, इसका निर्णय जनता करती है, मैं इतना कहना चाहता हूँ, जिसको जहा सही लगता है वह वहां रहता है, जो जहां रहे अपना काम करे, राजनिति में चयन करने का सबको छूट है

Google search engine