radhamohan das agarwal on vasundhara raje
radhamohan das agarwal on vasundhara raje

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बोले राधामोहन दास अग्रवाल, बीजेपी प्रभारी ने मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा कर कई मुद्दों को लेकर कि बात, वही जब प्रभारी राधामोहन से पूछा गया कि पुराने नेताओं का क्या होगा? वसुंधरा राजे का क्या होगा? क्या वो सिर्फ आशीर्वाद देने के लिए ही होगी पार्टी में? इस पर राधा मोहन दास ने कहा- शायद आपने उस प्रक्रिया को देखा नहीं है जो मेरे आने के बाद इस प्रदेश में चली है, वसुंधरा जी बहुत ही लोकप्रिय नेता है, बहुत समझदार नेता है और हम सब जानते है कि उनके दस साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कितने अच्छे से हुआ है काम, आज भी वह पूरी तरह पार्टी में है इन्वॉल्व, हर महत्वपूर्ण मीटिंग का वो हिस्सा है, हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है, आगे प्रभारी ने कहा- सरकार में तो एक छोटे से कार्यकर्ता का भी दखल है, ऐसे में वसुंधरा राजे का सरकार में दखल ना हो, ये कैसे कहा जा सकता है? उनकी ही तो सरकार है कि उनके बिना सरकार है? उनकी ही सरकार है, आगे जब प्रभारी से बोला कि आपका इशारा बड़ा है? इस पर उन्होंने कहा – नहीं में इशारे में बात नहीं करता हूँ मैं तो सत्य बोलता हूँ, वही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा पर उन्होंने कहा- यह मुख्यमंत्री का डोमेन है, ये उनका फैसला है कि विस्तार होगा या नहीं होगा, अगर बदलाव होगा तो उसमें कौन-कौन शामिल होगा, राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत में जो भी फैसला होगा वो सभी को होगा मंजूर

Leave a Reply