gajendra singh khimsar biography in hindi
gajendra singh khimsar biography in hindi

Gajendra Singh Khimsar Biography in Hindi – इस लेख में हम आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की जीवनी, शिक्षा, परिवार, बच्चों और राजनीतिक करियर के बारे में बताएंगे.

Gajendra Singh Khimsar Latest News – 2023 में राजस्थान में हुए 16वीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह खींवसर ने लोहावट सीट से एक बड़ी जीत दर्ज की. खींवसर राजस्थान में बीजेपी के उन नेताओ में थे जो पहले वसुंधरा राजे सिधिंया के निकटतम माने जाते थे पर बाद वे पार्टी के आदर्श के अनुसार सभी गुट से अपने आप को अलग कर लिया और पार्टी के लिए एक समर्पित कार्यकर्त्ता की भांति कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें एक बड़ी जीत मिली. जीत के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर को राजस्थान की नई कैबिनेट में स्थान भी मिला. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर की जीवनी (Gajendra Singh Khimsar Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

गजेंद्र सिंह खींवसर की जीवनी (Gajendra Singh Khimsar Biography in Hindi)

पूरा नाम गजेंद्र सिंह खींवसर
उम्र 66 साल
जन्म तारीख 25 दिसंबर 1957
जन्म स्थान जोधपुर जिला , राजस्थान
शिक्षा बीबीए
कॉलेज कनाडा के वेस्टर्न ओंटारियो विश्वविद्यालय
वर्तमान पद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम ओंकार सिंह
माता का नाम स्नेहलता देवी
पत्नी का नाम प्रीति कुमारी
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम धनंजय सिंह
बेटी का नाम उर्वशी कुमारी
स्थाई पता खींवसर फोर्ट, ग्राम-खींवसर, तहसील-खींवसर, जिला – नागौर, पिन- 341025
वर्तमान पता 18-डी, सिविल लाईन्‍स, जयपुर
फोन नंबर 9829056788, 01412229615 / 01585262345
ईमेल gajkhimsar@gmail.com

गजेंद्र सिंह खींवसर का जन्म और परिवार (Gajendra Singh Khimsar Birth & Family)

गजेंद्र सिंह खींवसर का जन्म 25 दिसंबर 1957 को राजस्थान के खींवसर में हुआ था. इनके पिता का नाम ओंकार सिंह और माता का नाम स्नेहलता देवी है. खींवसर ने 25 फरवरी 1982 को प्रीति कुमारी से शादी की. जिनसे उनका एक बेटा और एक बेटी है. गजेंद्र सिंह खींवसर जाति से राजपूत है. गजेंद्र सिंह खींवसर मूलतः नागौर (खींवसर किला) से आते है. वही उनका महलनुमा स्थायी आवास है. खींवसर पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है.

गजेंद्र सिंह खींवसर की शिक्षा (Gajendra Singh Khimsar Education)

गजेंद्र सिंह खींवसर की प्रारंभिक शिक्षा दून स्कूल, देहरादून से हुई थी. जबकि आगे की पढाई के लिए वे विदेश चले गए थे. उन्होंने कनाडा से वेस्टर्न ओंटारियो विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में स्नातक तक की पढाई की है.

गजेंद्र सिंह खींवसर का शुरूआती जीवन (Gajendra Singh Khimsar Early Life)

गजेंद्र सिंह खींवसर धनी परिवार से आते है इसलिए इनका शुरूआती जीवन राजसी तौर तरीको के बीच बीता. खींवसर पढाई में अच्छे थे. पढाई के साथ साथ इनका  शुरूआती जीवन खेल जगत से भी जुड़ा रहा था. उन्होंने विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया. कॉलेज लाइफ में उन्होने प्रोफेशनल स्क्वेश एशोसिशन (PSA) विश्व रैंकिंग में 28वां स्थान प्राप्त किया था. राजनीति में आने से पहले खींवसर मुख्यतः एक व्यवसायी थे और उन्हें होटल के प्रबंधन में महारथ हासिल रहा है. उन्ही की कंपनी ‘खींवसर ग्रुप ऑफ़ होटल्स’ को ‘नेशनल ग्रैंड हेरिटेज अवार्ड फॉर एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा दिया जानें वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है.

यह भी पढ़ें: कौन है भजन लाल शर्मा? भजन लाल शर्मा की जीवनी I Bhajan lal Sharma Biography in Hindi

गजेंद्र सिंह खींवसर का राजनीतिक करियर (Gajendra Singh Khimsar Political Career)

गजेंद्र सिंह खींवसर की राजनितिक यात्रा 2003 से शुरू हुई. खींवसर पहली बार 2003 में नागौर से विधायक बने. वसुंधरा राजे ने जीत के बाद खींवसर को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया और उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया. खींवसर पहली जीत के साथ ही राजस्थान सरकार में मंत्री बनाये गए. इसके बाद वे 2013 की जीत के बाद वसुंधरा राजे सरकार में कई अलग अलग विभागों को संभाला. वे इसी कार्यकाल में वन एवं पर्यावरण मंत्री भी रह चुके है. इस बार वे (2013-2018) लगातार पांच वर्षो तक मंत्री पद पर रहे थे. इस तरह वसुंधरा राजे की सरकार में वे दो बार राजस्थान कैबिनेट का हिस्सा रह चुके है.

2018 का चुनाव उन्होने लोहावट विधानसभा से लड़ा पर इस बार बाहरी का मुद्दा हावी होने के कारण उन्हें कांग्रेस के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा. इसके बाद राजस्थान में हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली और उन्हें फिर से इस बार राजस्थान मंत्रिमंडल में स्थान मिला. इस बार उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया. विगत में दो बार मंत्री रहने के कारण उनके पास प्रशासनिक अनुभव की कोई कमी नहीं है.

राजस्थान का लोहावट विधानसभा व वहां के चुनावी मुद्दे – लोहावट राजस्थान राज्य का एक मुख्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. इसे जोधपुर के 10 विधानसभा सीटों में एक महत्वपूर्ण सीट माना जाता है. लोहावट विधानसभा सीट का गठन वर्ष 2008 के परिसीमन के समय हुआ था. लोहावट राज्य का एक कृषिप्रधान क्षेत्र है और वहाँ के अधिकांश मतदाता या तो किसान है या फिर किसी न किसी प्रकार से खेती से जुड़े काम धंधा में लगे है इसलिए लोहावट विधानसभा के वोटर्स को खेती आधारित विषयों वाले मुद्दों में अधिक रूचि होती है.

यह भी पढ़ें: दीया कुमारी की जीवनी | Diya Kumari Biography in Hindi

2008 के बाद से यहाँ विधानसभा के चार चुनाव हो चुके है जिनमें एक बार कांग्रेस और तीन बार बीजेपी जीत चुकी है. तीनो ही बार यहाँ से गजेंद्र सिंह खींवसर विधायक रह चुके है. गजेंद्र सिंह खींवसर से पहले वहां के विधायक किशनाराम विश्नोई थे जिनको 10,549 वोट से पराजित करके गजेंद्र सिंह खींवसर ने वहां से जीत दर्ज की थी. दिसंबर 2023 में हुए राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70,866 मत पड़े थे जबकि बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह खींवसर को 81,415 मत पड़े थे.

  • 2003 – नागौर से विधायक, जीत के बाद मंत्री बनाये गए.
  • 2008 – लोहावट विधानसभा सीट से जीत दर्ज किया
  • 2013 – लोहावट विधानसभा सीट से जीत दर्ज किया, जीत के बाद मंत्री बनाये गए.
  • 2018 – लोहावट विधानसभा सीट से कांग्रेस के किशना राम विश्नोई से पराजय
  • 2023 – लोहावट विधानसभा सीट से जीत दर्ज किया (वर्तमान विधायक), जीत के बाद मंत्री बनाये गए.

गजेंद्र सिंह खींवसर की संपत्ति (Gajendra Singh Khimsar Net Worth)

2023 में चुनाव के समय उनके द्वारा घोषित संपत्ति लगभग 29 करोड़ है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की जीवनी (Gajendra Singh Khimsar Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply