‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी..’ चुनावी जंग में अब एटम बम और चूड़ियां भी शामिल

rjnr
rjnr

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण शुरू हो गया है. चुनावी जंग में अब तक विदेशी ताकतें, संविधान, सनातन सहित कई बातों और मुद्दे शामिल हो चुके हैं. अब एंट्री हुई है पाकिस्तान, पीओके, एटम बम और चूड़ियों की. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में चुनावी रैली में दिए एक बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान, एटम बम और चूड़ियों सहित एक टिप्पणी की है. अब्दुल्ला ने कहा, ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे.’

यह भी पढ़ें: गुरूग्राम में बीजेपी के राव इंद्रजीत को अपनी सियासी अ​दाकारी में उलझाएंगे राज बब्बर!

दरअसल, अप्रैल महीने में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि पीओके का भारत में विलय होगा. भारत में हो रहे विकास को देखते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोग खुद भारत के साथ रहने की मांग करेंगे. इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि रक्षामंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें. हम रोकने वाले कौन होते हैं. लेकिन वे ये याद रखें कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है. उनके पास परमाणु बम हैं और दुर्भाग्य से वह परमाणु बम हम पर गिरेगा.

पुंछ हमले पर भी उठाए सवाल

फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ हमले पर भी सवाल उठाए हैं. अब्दुल्ला ने कहा, ‘यह बहुत अफसोसजनक है. वे (बीजेपी) कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें? हमारे सिपाही रोज शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं.’ इससे पहले विदेश देश मंत्री एस.जयशंकर ने भी ओडिशा दौरे में पीओके को भारत का हिस्सा बताया था. उन्होंने कहा था कि लोग पीओके को भूला चुके थे, लेकिन लोग अब इसे फिर से देश का हिस्सा बनाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पीओके कभी देश से बाहर नहीं रहा, वो भारत का ही हिस्सा है.

पीओके हमारा है और रहेगा – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में कहा कि चिंता मत करें. पीओके हमारा था, है और हमारा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत बढ़ रही है. दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे.

बता दें कि पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जो पाकिस्तान के साथ लगता है. 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने कबीलाई विद्रोहियों की मदद से जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से पर कब्जा कर लिया था. पाकिस्तान इस हिस्से को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और उसे पीओके को आजाद कश्मीर बताता है. पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद है. कहने को तो पीओके की अलग सरकार है लेकिन यहां प्रशासन पाक सरकार ही चलाती है. मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पीओके को वापस लेने की मांग जोर-शोर से उठ रही है.

तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल और आसाम में हो रही जमकर वोटिंग, महाराष्ट्र चल रहा फिस्सडी

3bj
3bj

लोकतंत्र के महापर्व का तीसरा चरण आज, देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान, दोपहर 3 बजे तक आसाम में 63.08 प्रतिशत, बिहार में 46.69 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 58.19 प्रतिशत, दादर व नगर हवेली और दमन एंड दीव में 52.43 प्रतिशत, गोवा में 61.39 प्रतिशत, गुजरात में 47.03 प्रतिशत, कर्नाटक में 54.20 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 54.09 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 42.63 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 46.78 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत हुआ मतदान

कांग्रेस और पायलट पर आरोप लगाकर आज राधिका खेड़ा बीजेपी में हो गई शामिल

radhika khera
radhika khera

कांग्रेस की प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा भाजपा में हुई शामिल, बीते दिन सचिन पायलट सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने के बाद आज राधिका खेड़ा आज भाजपा में हुई शामिल, भाजपा में शामिल होने बाद राधिका खेड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं परसों तक कांग्रेस में रही और मांगती रही न्याय, परन्तु जो अपनी पार्टी की बेटी को नहीं दे सके न्याय, जिसने अपने जीवन के 22 साल दे दिए पार्टी को, उसे न्याय नहीं दे पाए तो जनता भी देख रही है कि वो उन्हें क्या न्याय दे पाएंगे, मैं देश की जनता को कहना चाहूंगी कि जो नहीं संभाल पा रहे हैं अपना घर, वो जो 5 न्याय में से एक महिला न्याय की कर रहे हैं बात, वह वो पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो वह किसी के साथ नहीं कर पाएंगे न्याय

संविधान-संविधान कर रहे राहुल गांधी अब खुद संविधान तोड़ने की बात कर रहे!

rahulb
rahulb

Rahul Gandhi Big Statement: बाबा साहेब भीमराम अंबेडर द्वारा निर्मित संविधान में दबे कुचले दलित वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया गया है. वहीं कोर्ट ने राज्यों में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत तक सीमित करने का फैसला दिया हुआ है. इस चुनावी समर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुरूआत से ही भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर आरक्षण खत्म करने का बार बार आरोप लगा रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश के आलीराजपुर के जोबट और खरगोन के सेगांव की चुनावी सभाओं में राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर कहा कि हम आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से अधिक ले जाएंगे.

चुनावी मंच से राहुल गांधी जनसमुदाय को कहते नजर आए कि हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे. कोर्ट ने 50% का लिमिट लगा रखा है, उसे हटा देंगे. राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. मोदी जी आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. उनके नेताओं ने साफ कहा है कि अगर हमारी सरकार आएगी. हम आदिवासियों से, दलितों से, पिछड़े वर्ग से आरक्षण छीन लेंगे, आरक्षण को खत्म कर देंगे. मैं आपको आज यहां ये बताने आया हूं, वो छीनने की बात कर रहे हैं. हम आरक्षण को बढ़ा देंगे. 50 प्रतिशत से ज्यादा कर देंगे. आज 50 फीसदी का लिमिट है. इस लिमिट को हम परे करके 50 प्रतिशत लिमिट को रद्द करके, हम आपका रिजर्वेशन, गरीबों का रिजर्वेशन बढ़ाएंगे.’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ रायबरेली को चुना, प्रियंका केवल प्रचारक, क्या हैं इनके मायनें?

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को बदलना चाहते हैं. अगर संविधान खत्म हो गया तो जो अधिकार आपको मिले हैं, वे खत्म हो जाएंगे. ऐसा हुआ तो हिंदुस्तान में 22-25 लोगों का राज हो जाएगा. ये अडाणी और अंबानी जैसे लोग हैं, जो मोदी जी के खास लोग हैं.

आदिवासियों पर पेशाब करते हैं बीजेपी के नेता

राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके लोग आदिवासियों पर पेशाब क्यों करते हैं. आपके लोग संविधान को क्यों रद्द करना चाहते हैं. आपके लोग आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं. आप देश को बताइए क्या आप सचमुच में आरक्षण को खत्म करना चाहते हो या ना. ये भी बताओ आप आरक्षण के लिमिट को 50 फीसदी से आगे करोगे या नहीं. वायनाड सांसद ने आरक्षण, संविधान और गरीबों की रक्षा को इस चुनाव मुख्य मुद्दा बताया है.

वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. ये हिंदुस्तान का संविधान है. इसे बीजेपी और आरएसएस वाले खत्म करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं, फेंक देना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन इस संविधान की रक्षा कर रहा है. इसको बचाने की कोशिश कर रहा है इसलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है. 400 सीट तो छोड़िए, इन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी.

250 की जगह 400 होगी मनरेगा मजदूरी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से मनरेगा मजदूरी को बढ़ाने का वाद भी किया है. राहुल गांधी ने कहा किआप मजदूरी करते हो, उसके लिए आपको पैसा मिलता है. मीडिया कहता है आपकी आदत बिगड़ रही है. मगर अरबपतियों का कर्जा माफ होता है तो उसको यह विकास कहते हैं. आज मनरेगा के लिए आपको 250 रुपए मिलता है. हमने मन बना लिया है. चुनाव के बाद 400 रुपए मिलेगा. साथ ही INDI गठबंधन की सरकार हर परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए डालेगी.

तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक तो महाराष्ट्र में हुआ सबसे कम मतदान

111
111

लोकतंत्र के महापर्व का तीसरा चरण आज, देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान, दोपहर तक आसाम में 45.88 प्रतिशत, बिहार में 36.69 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 46.14 प्रतिशत, दादर व नगर हवेली और दमन एंड दीव में 39.94 प्रतिशत, गोवा में 49.04 प्रतिशत, गुजरात में 37.83 प्रतिशत, कर्नाटक में 41.59 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 44.67 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 31.55 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 38.12 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 49.27 प्रतिशत हुआ मतदान

तीसरे चरण में 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में हो रही बंपर वोटिंग

11 bje
11 bje

लोकतंत्र के महापर्व का तीसरा चरण आज, देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान, सुबह 11 तक असम में 27.34 प्रतिशत, बिहार में 24.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 29.90 प्रतिशत, दादर व नगर हवेली और दमन एंड दीव में 24.69 प्रतिशत, गोवा में 30.94 प्रतिशत, गुजरात में 24.35 प्रतिशत, कर्नाटक में 24.48 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.21 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.12 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 32.82 प्रतिशत हुआ मतदान

क्या अब अरविंद केजरीवाल कभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे?

kjr
kjr

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली में शीला दीक्षित की एकछत्र सत्ता को जड़ से उखाड़ फेंकने वाली शख्सियत. दिल्ली की दिलवाली जनता से ऐसा प्यार मिला कि लगातार तीन बार चुनावों में एकतरफा जीत हासिल कर कांग्रेस और बीजेपी दोनों को कोने में बैठा दिया. कांग्रेस का तो पिछली दो बार से सूपड़ा ही साफ कर दिया. विपक्ष में एक बार तीन तो दूसरी बार केवल 7 विधायक बैठे हैं. फिर सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया कि पूरी की पूरी पार्टी को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उसके बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अब खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल की सलाखों के पीछे हैं.

दिल्ली की नई शराब नीति में कथित तौर पर घोटाले को लेकर केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इसके चलते दिल्ली और पंजाब में लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन लचर हालात में नजर आ रहा है. हालांकि चुनावी प्रचार का दारोमदार उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल ने संभाल रखा है लेकिन वो अरविंद केजरीवाल की बराबरी नहीं कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: गुरूग्राम में बीजेपी के राव इंद्रजीत को अपनी सियासी अ​दाकारी में उलझाएंगे राज बब्बर!

दिल्ली शराब नीति के बाद अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. दिल्ली एलजी की सिफारिश पर अब  केजरीवाल की NIA जांच कराने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए गृह विभाग को एक पत्र भी लिखा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पर ‘सिख फॉर जस्टिस’ समेत खालिस्तानी संगठनों से 133 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा है.

वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया की शिकायत पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2014 से 2022 के बीच बैन किए गए खालिस्तानी आतंकी संगठन से 133 करोड़ रुपए पॉलिटिकल फंडिंग ली थी, ताकि देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई कराई जा सके. देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर 1993 के दिल्ली बम धमाकों का दोषी है. वह अमृतसर की जेल में बंद है. शिकायत में ये भी दावा किया गया है कि केजरीवाल ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्‌ठी लिखकर भुल्लर के लिए दया की याचिका की थी.

LG को मिली शिकायत में लिखा है कि उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भुल्लर की रिहाई के लिए इकबाल सिंह दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल कर रहा था. जब उसे केजरीवाल की तरफ से चिट्‌ठी मिली तो उसने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पूर्वांचल में मनोज तिवारी की अग्नि परीक्षा, कन्हैया कुमार से मिल रही कड़ी चुनौती

वहीं एलजी कार्यालय ने गृह मंत्रालय के नाम लिखे पत्र में लिखा है कि उन्हें जो शिकायत मिली है, उसमें अपील की गई है कि आम आदमी पार्टी पर लगे इन आरोपों की गहराई से जांच की जाए. ये आरोप मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाए गए हैं और भारत में बैन एक आतंकी संगठन से एक राजनीतिक दल को मिले फंड से जुड़े हैं इसलिए जो सबूत शिकायतकर्ता ने दिए हैं, उनकी फोरेंसिक समेत हर तरह की जांच कराई जाए. एलजी कार्यालय ने गृह मंत्रालय से अपील की है कि शिकायतकर्ता ने बेहद गंभीर और संवेदनशील आरोप लगाए हैं, लिहाजा आरोपों की जांच NIA से कराई जाए.

जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मामले दर्ज हुए हैं और उनमें से संजय सिंह को छोड़कर कोई भी कभी भी जेल से बाहर नहीं निकल सका है, ऐसे में तो यही माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल अब कभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. कम से कम लोकसभा चुनाव के परिणामों तक तो बिलकुल भी नहीं. आगामी साल में दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी हैं और पार्टी के दो से तीन बड़े नेता जेल में बंद है. ऐसी स्थिति में तो आम आदमी पार्टी का दिल्ली में सत्ता ​काबिज करना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है.

तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.81 फ़ीसदी हुआ मतदान

3rd
3rd

लोकतंत्र के महापर्व का तीसरा चरण आज, देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान, सुबह 9 तक असम में 10.12 प्रतिशत, बिहार में 10.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 13.24 प्रतिशत, दादर व नगर हवेली और दमन एंड दीव में 10.13 प्रतिशत, गोवा में 13.02 प्रतिशत, गुजरात में 9.87 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.45 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 14.43 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 12.94 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 15.85 प्रतिशत हुआ मतदान

11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान

narendra modi
narendra modi

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करने अहमदाबाद पहुंचे, निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में डाला वोट, यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया पीएम का स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी ने वोट डालने के बाद लोगों से की मतदान करने की अपील, बोले – मैं यहीं पर हमेशा करता हूं मतदान और अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे हैं चुनाव, हमारे देश में दान का बहुत महत्व और उसी भावना से देशवासियों को अधिक से अधिक करना चाहिए मतदान, गर्मी से बचाव का संदेश देते हुए कहा कि गर्मी का ध्यान रखते हुए अपने स्वास्थ्य का भी रखिए ध्यान, खूब पानी पिएं, गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से अमित शाह हैं चुनावी मैदान में, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी किया अहमदाबाद में मतदान, कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मतदान करने पहुंचे।

तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

loksabha election
loksabha election

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान आज, देश के 12 राज्यों की 94 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, आज शाम 6 बजे तक होगा मतदान, इन 12 राज्यों की इतनी सीटों पर आज हो रहा है मतदान
– अरुणाचल प्रदेश की चार सीट पर
– बिहार की 5 सीट पर
– छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर
– गोवा की दो कि दो सीटों पर
– गुजरात की 26 की 26 सीटों पर
– कर्नाटक की 14 सीट पर
– मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर
– महाराष्ट्र की 11 सीटों पर
– उड़ीसा की चार पर
– उत्तर प्रदेश की 10 पर
– वेस्ट बंगाल की 4 पर
– दादर एवं नगर हवेली और अंडमान एवं दीव की दो कि दो सीटों पर
– जम्मू और कश्मीर की एक पर

Evden eve nakliyat şehirler arası nakliyat