‘मुस्लिम हमारा ही खून, चाहो तो डीएनए करा लो..’ सुर्खियों में बृजभूषण शरण का बयान

brijbhushan singh in kesarganj loksabha
brijbhushan singh in kesarganj loksabha

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट. बीजेपी के लिए एक हॉट एवं वीआईपी सीट. बृजभूषण शरण सिंह यहां से सीटिंग सांसद हैं. गुरुवार को वे अपने संसदीय क्षेत्र चुनावी प्रचार करने पहुंचे. हालांकि इस बार वे अपने लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे के लिए वोट मांग रहे हैं. महिला रेसलर्स द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण को इस बार बीजेपी ने टिकट न देकर उनके सुपुत्र करण भूषण सिंह को कैसरगंज से मैदान में उतारा है. यहां अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में बृभूषण सिंह का दिया एक बयान सुर्खियों में आ गया जब​ उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कहा कि कोई कहे या न कहे लेकिन आप हमारा ही खून हैं. कोई डीएनए करा ले तो पांच पीढ़ी पहले हम एक ही निकलेंगे.

संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘कोई कहे या न कहे, हम कहते हैं कि आप हमारा ही खून हैं. कोई डीएनए करा ले तो पांच पीढ़ी पहले हम एक ही निकलेंगे. आपके लिए हम बदनाम हैं और आप हमारे लिए बदनाम हैं. इसलिए बो तो पक्ष में, बो नहीं तो न बो, कम से कम फायदा न करों, तो नुकसान तो न करो.’ मौजूदा सांसद ने कहा कि मैं आपका अहसानमंद रहूंगा. हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा. वो लोग न आए हैं, न आएंगे. हमारा आपका मिलना बढ़ेगा, भाईचारा बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: ‘बुंदेलखंड की तोप बॉर्डर पर गरजती है, तो उनकी पैंट गीली हो जाती है’ – महोबा में गरजे योगी

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार कैसरगंज संसदीय सीट से बृजभूषण को न उतारकर उनके छोटे बेटे करण सिंह को टिकट थमाया है. 2014 और 2019 में बीजेपी और 2009 में सपा के टिकट पर बृजभूषण ने इस संसदीय क्षेत्र में अपना परचम लहराया है. बृजभूषण एक दशक तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे हैं. इन पर छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद इनका टिकट कटा. हालांकि अपने परिवार के सदस्य को टिकट दिलवाकर उन्होंने अपना बाहुबल साबित किया है जिसके बाद विपक्ष बीजेपी एवं बृजभूषण पर परिवार का आरोप लगा रहा है.

26 साल बाद यह पहला मौका होगा जब लोकसभा के रण में बृजभूषण शरण सक्रिय तौर पर नहीं उतर रहे हैं. इससे पहले बाहूबली नेता और 6 बार के सांसद बृजभूषण सिंह कैसरगंज से लगातार तीन बार सांसद रहे हैं. हालांकि अपने पुत्र की जीत के लिए बृजभूषण जमकर पसीना बहा रहे हैं. यह उनकी सुरक्षित सीट है और यहां करण सिंह को चुनौती देना काफी कठिन रहने वाला है. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने भगत राम मिश्रा को टिकट दिया है. कांग्रेस से गठबंधन के चलते कांग्रेसी समर्थक वोट भी सपा को ही मिलने वाले हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी ने नरेंद्र पांडे को उम्मीदवार बनाया है.

‘मैं रोऊं या हंसू..करूं मैं क्या करूं’ नॉमिनेशन खारिज होने पर रंगीन हुए श्याम रंगीला

shyam rangeela
shyam rangeela

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन फाइल करने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला पर्चा खारिज कर दिया गया. इसके बाद उनका एक नया बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर तंज कसा है. एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए उन्होंने कहा कि 55 कैंडिडेट यहां से लड़ना चाह रहे थे. उनमें से 36 का पर्चा खारिज कर दिया गया है. मुझे इलेक्शन कमीशन पर हंसी आ रही है, लेकिन मैं हंसू या रोऊं. मैं क्या करूं.

इससे पहले रंगीला ने बुधवार को नामांकन खारिज होने की जानकारी मिलते ही कहा था कि मैं हंसाने वाला कलाकार हूं, लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं. अब सोचता हूं कि कॉमेडी ही बेहतर फील्ड है. राजनीति मेरे बस की बात नहीं. शायद गंगा मां का मुझे आशीर्वाद नहीं मिला. वाराणसी जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया से भ्रमित किया है.

डीएम ने दिया रंगीला के आरोपों का जवाब

उधर, वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एस. राजालिंगम ने रंगीला के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि श्याम रंगीला के नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी उनकी मौजूदगी में ही की गई थी. दस्तावेज में कमियां थीं, जिसके बारे में उन्हें बताया भी गया था. रंगीला का नामांकन इसलिए खारिज किया गया, क्योंकि उन्होंने शपथ नहीं ली थी और उनके द्वारा दायर किया गया एफिडएविड भी अधूरा था. बता दें कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन करने वाले 40 प्रत्याशियों में 33 का नामांकन खारिज हो गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम में जांच के बाद 33 प्रत्याशियों के पर्चे खामियों के चलते खारिज कर दिए गए. इसमें भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय का पर्चा भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: सियासत बनाम कॉमेडी की जंग: यूथ आइकन श्याम रंगीला दे पाएंगे पीएम मोदी को टक्कर?

इससे पहले लगातार 4 दिनों तक नामांकन को लेकर धरना, हंगामा और शिकायतें करते हुए श्याम रंगीला ने जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला निर्वाचन कार्यालय पर आधी रात तक डटे रहे लेकिन किसी ने दस्तावेज नहीं लिया. जब डीएम आए तो उसे डांटकर भगा दिया. उनकी बात भी नहीं सुनी गई.

पीएम के खिलाफ मैदान में बचे महज 7 प्रत्याशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी पर नामांकन पत्रों की जांच में अब केवल 8 वैध नामांकन बचे हैं. राष्ट्रीय दलों में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी के नामांकन पत्र सही पाए गए. राज्य स्तर के राजनीतिक दलों में युग तुलसी पार्टी के कोलीशेट्टी, अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश और राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के पारस नाथ केशरी के नामांकन स्वीकृत हुए. वहीं निर्दलियों में दो प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी के नामांकन पत्र में खामियां नहीं मिली. अगर 17 मई तक किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापसी नहीं होती है तो पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में केवल 6 प्रत्याशी ही चुनौती पेश करेंगे.

जालोर के ओड़वाडा में हुई प्रशासन की कार्रवाई पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान से बड़ी खबर, जालोर के ओड़वाडा में आज अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई, इस दौरान प्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच हुई झड़प, इस पूरे मामले को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, इस कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा की भजनलाल सरकार पर उठाए सवाल, एक्स पर पोस्ट कर कहा- आहोर, जालोर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 400 से अधिक घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा बल प्रयोग करना नहीं है उचित, यह गरीब परिवारों से जुड़ा है मामला, प्रशासन को इन परिवारों को देना चाहिए था उचित समय, जिससे वो उसका कानूनी समाधान निकाल पाते, इस विषय को राज्य सरकार एवं प्रशासन मानवीय आधार पर देखे, इस संबंध में मेरी जालोर कलेक्टर से भी हुई है बात, हम इन पीड़ित परिवारों की कानूनी सहायता कर, इनको न्याय करवाएंगे सुनिश्चित, पूर्व में भी ऐसे हुए हैं कई मामले, जिनमें उच्च या उच्चतम न्यायालयों का फैसला, पीड़ित परिवारों के पक्ष में आया था, सीकर के पटवारी का बास गांव में हुआ था ऐसा प्रकरण, जिसमें हाईकोर्ट के एक आदेश में घर तोड़ने का हुआ फैसला, परन्तु दूसरे आदेश में इसे माना गलत और पीड़ित परिवारों को हमारी सरकार के समय दिए गए पट्टे, प्रशासन को सभी कानूनी रास्ते पूरे होने का करना चाहिए इंतजार एवं इसके बाद करनी चाहिए कोई कार्रवाई

ओडवाड़ा में हुई प्रशासन की कार्रवाई पर पायलट ने दिया बयान, कहा- ये लोग अपना घर बचाने के लिए…

sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आज जालोर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई कार्रवाई पर गरमाई सियासत, राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर आज प्रशासन भारी जाप्ते को साथ लेकर 150 से अधिक पक्के मकान और 160 कच्चे मकानों को हटाने पहुंचा, अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई का ओडवाड़ा गांव के लोगों ने किया जबरदस्त विरोध, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया, इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने साधा प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस मामले में दी प्रतिक्रिया, पायलट ने कहा- जालोर जिले के ओडवाड़ा गांव में घरों को तोड़ने के आदेश के विरुद्ध संघर्ष कर रहे लोगों के साथ पुलिस द्वारा किया गया दुर्व्यवहार, उसकी मैं करता हूं घोर निंदा, ये लोग अपना घर बचाने के लिए उठा रहे हैं आवाज, जिसमें महिलाएं भी हैं शामिल, पायलट ने आगे कहा- सरकार को इनके अधिकारों के लिये न्यायपालिका के माध्यम से तुरंत राहत प्रदान करने के लिये करनी चाहिये थी कार्रवाई, पुलिस एवं प्रशासन से आग्रह है कि इस मुद्दे को शांति एवं बातचीत द्वारा सुलझाया जाना चाहिए

कन्हैया कुमार की जीत को लेकर सचिन पायलट आश्वस्त, कहा- भारी बहुमत से जीतकर जाएंगे संसद में

sachin pilot
sachin pilot

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट दिल्ली नॉर्थ ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार की जीत को लेकर आश्वस्त, दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा- इस सीट से कन्हैया कुमार भारी बहुमत से जीतेंगे चुनाव, हर वर्ग और मजहब के लोग देख रहे हैं कांग्रेस की ओर, कांग्रेस ने सोच समझकर इन्हें बनाया है उम्मीदवार, इसका लाभ मिलेगा कांग्रेस और गठबंधन को, परिवर्तन की आवाज पकड़ती जा रही है गति, चार चरणों के मतदान में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग बना रहे हैं बढ़त, भाजपा पिछड़ा रही है इसलिए उनके वक्तव्य आ रहे हैं अलग-अलग तरह के, पहले वह कर रहे थे 400 पार की बात, अब वह कांग्रेस के इतिहास और घोषणा पत्र को कर रहे हैं टारगेट, घबराहट का एहसास है उनके जहन में, बहुमत के साथ हम लोग यहां से जीतेंगे चुनाव, कन्हैया कुमार भारी बहुमत के साथ जीतकर जाएंगे दिल्ली की संसद में, कांग्रेस के प्रति लोगों का बढ़ रहा है झुकाव, जनता चाह रही है परिवर्तन, भाजपा से लोग हैं निराश, लोग चाह रहे हैं बदलाव, कांग्रेस देश में एक ऐसा दल है जो वैकल्पिक व्यवस्था को दे सकता है अंजाम, हमारा संख्या बल बढ़ेगा, 4 जून को इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार

आजमगढ़ में बोले PM मोदी, सपा-कांग्रेस दल दो है लेकिन दुकान एक ही है, ये बेचते हैं झूठ का सामान

pm modi
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, कहा- सपा-कांग्रेस दल दो है लेकिन दुकान एक ही है, ये बेचते हैं झूठ का सामान, ये तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बेचते हैं सामान, अब यह लोग आए है तुष्टिकरण की ट्रिपल डोज लेकर, एक तरफ यह लोग पिछड़े, दलित और आदिवासी का आरक्षण छीनकर देना चाहते हैं अपने वोट बैंक को, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन वाले आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा छीनकर उसको भी देना चाहते हैं अपने वोट बैंक को, इसके साथ ही ये लोग देश के बजट को भी चाहते हैं बांटना, बजट का 15 प्रतिशत भी अब सीधा का सीधा माइनॉरिटी के नाम पर करना चाहते हैं अलोट, मैं आप सबको कहना चाहता हूं, देश की एकता के लिए, देश में सच्चे अर्थ में संविधान का सम्मान करने के लिए, बाबा साहब अंबेडकर की भावनाओं को जीने के लिए, हमें यह भागला करो, राज करो वालों से चौकन्ना रहने की है जरूरत

कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा वो बताएं उन्होंने 10 साल देश के लिए क्या किया

Kanhaiya Kumar
Kanhaiya Kumar

दिल्ली नॉर्थ ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल क्या किया, प्रधानमंत्री कहते रहते हैं कुछ ना कुछ, कभी मन की बात, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी हिंदू मुसलमान, कभी अच्छे दिन, कभी 15 लाख खाते में जमा कराने, हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के करते हैं बात, प्रधानमंत्री कह ही रहे हैं 10 साल से, हम पूछ रहे हैं 10 साल में हमारे लिए क्या किया, देश के लिए क्या किया, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता से पूछिए भाजपा के प्रतिनिधि ने उनके लिए क्या किया, समस्याएं है जस की तस, लोग कठिनाई में जी रहे हैं जीवन, कहने की बात छोड़िए, अब है करने की बात, जिन्होंने कुछ नहीं किया, उन्हें गद्दी छोड़कर जाने की है बात

वसुंधरा राजे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने फिर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

kejriwal on vasundhara raje
kejriwal on vasundhara raje

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर साधा भाजपा नेताओं पर निशाना, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भी दिया बड़ा बयान, आज लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी अगले साल 17 सितंबर को होंगे 75 साल के, प्रधानमंत्री मोदी ने तय कर लिया है कि अमित शाह को वह बनाएंगे अपना वारिस, भाजपा में अमित शाह के सामने जो नेता बाधा पैदा कर सकता था, उनका काट दिया गया पत्ता, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह, देवेंद्र फडणवीस, खट्टर साहब धीरे-धीरे सबको कर दिया गया खत्म, एक ही शख्स है जो अमित शाह के रास्ते का बन सकते हैं कांटा, वह है योगी आदित्यनाथ, योगी आदित्यनाथ को हटाने का इन्होंने बना लिया है पूरा मन, अगर इनकी सरकार बनी तो दो महीने के अंदर योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा मुख्यमंत्री पद से

देश की 140 करोड जनता भाजपा को इस बार 140 सीट के लिए भी तरसा देगी- अखिलेश यादव

akil
akil

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर साधा निशाना, आज लखनऊ में अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर कहा- अभी तक हुए चार चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी हुई है चारों खाने चित, उनके आंखों की नदी है उफान पर, भाजपा 400 पार का नारा दे रही थी, अब चार चरणों के बाद आया है समझ में, सबसे पहले करेंगे आरक्षण पर हमला, 400 पार की बात इसलिए कर रहे हैं, 543 में से 400 के बाद 143 सीट ही बचती है, 143 से ज्यादा सीट जीतने वाले नहीं है, क्योंकि 400 के बाद 143 ही बनती है, देश की 140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें 140 सीटों के लिए तरसा देगी, उत्तर प्रदेश व दिल्ली और पंजाब में 99 सीट के खेल में ही उलझ जाएंगे, यहां कुछ इन्हें हासिल होने वाला नहीं

‘बुंदेलखंड की तोप बॉर्डर पर गरजती है, तो उनकी पैंट गीली हो जाती है’ – महोबा में गरजे योगी

yogi adityanath
yogi adityanath

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के ‘पाक के पास एटम बम..’ बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. यूपी के महोबा में गजरते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब बुंदेलखंड की तोप बॉर्डर पर गरजती है, तो पाकिस्तान वालों की पैंट सबसे पहले गीली हो जाती है. उनकी हालत खराब हो जाती है. योगी ने महोबा और जालौन में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में ये बात कही.

यह भी पढ़ें: रायबरेली में भाई के लिए जंग लड़ रही बहिन! पीएम मोदी पर छोड़े जुबानी तीर

महोबा में सीएम योगी ने पार्टी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कुछ लोग हैं, जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं. उनसे बोलो पाकिस्तान से इतना प्यार है, तो जाओ न पाकिस्तान. भारत पर बोझ क्यों बने हो? वहां जाकर कटोरा लेकर भीख मांगो. अगर उनके पास एटम बम है, तो हमारा एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं है.

पाक समर्थक कर रहे मोदी का विरोध

योगी ने कहा कि मोदीजी का दो लोग ही विरोध कर रहे हैं. एक जो राम विरोधी हैं और दूसरे जो पाकिस्तान के समर्थक हैं. जो विकास का समर्थक है, गरीबों का समर्थक है, व्यापारी-बेटियों की सुरक्षा का समर्थक है, वो मोदी के समर्थक हैं. परसों मोदी आ रहे हैं आपसे मिलने. तैयार रहिएगा. योगी ने कहा कि पाकिस्तान की आबादी 23 करोड़ है, भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से उभरे हैं. सोचिए, यहां कितना सुधार हुआ है. पाकिस्तान में रोज आंदोलन हो रहे. 1 किलो आटे के लिए वहां छीना-झपटी हो रही है.

कांग्रेस ने राम को नहीं माना, सपा ने चलाई गोलियां

यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राम को नहीं माना. सपा ने राम भक्तों पर गोली चलाई. ये लोग कहते हैं, मुसलमानों को पूरा आरक्षण दो तो फिर पिछड़ों का क्या होगा. योगी ने आगे कहा कि सपा-कांग्रेस-बसपा विकास और सुरक्षा में बाधा बने थे. आस्था से खिलवाड़ करते थे. समाजवादी का महासचिव कहता है, अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना है. क्या आप लोग इनके बयानों का समर्थन करेंगे? कांग्रेस के एक नेता ने कहा, राम मंदिर का निर्माण भारत में न हो. अब आप बताओ राम मंदिर का निर्माण इटली में होगा क्या?

सपा और कांग्रेस के समय होते थे आतंकी विस्फोट

सीएम योगी ने जालौन की जनरैली में गजरते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस के समय आतंकी विस्फोट होते थे. 2005 में जब अयोध्या में आतंकी हमला हुआ था, तब प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. संकट मोचन मंदिर पर जब हमला हुआ, तब कांग्रेस और सपा का गठजोड़ था. जब अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी की कचहरी पर हमला हुआ, तब भी इन दोनों दल की सरकार थी. जब राम भक्तों पर अयोध्या में गोली चली, तब भी प्रदेश में सपा और केंद्र में भी कांग्रेस थी. येागी ने जनता से आव्हान किया कि इन दोनों दलों को ऐसे हराना कि यह कभी वापस न आ सकें.

Evden eve nakliyat şehirler arası nakliyat