बजट 2025: टैक्स, छूट, खेती और रसोई… निर्मला के जादुई पिटारे से किसके लिए क्या निकला, जानें

बजट 2025 हुआ पेश, इनकम टैक्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की बड़ी घोषणा, अब सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, किसानों को लेकर भी किए कई बड़े ऐलान

budget 2025
budget 2025

देश का बजट 2025 आज हुआ पेश, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना 8वां बजट किया पेश. वही संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने भयंकर हंगामा किया था, भारी हंगामे के बिच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पड़ा बजट, कुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष ने बजट सेशन से वॉकआउट कर दिया था, हालाँकि कुछ देर बाद ही सभी आ गए थे सदन में, वही इस बजट को देखें तो ऐसा लग रहा है कि सरकार का फोकस बिहार पर है, जहां इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बजट में मिडिल क्लास किए लिए भी हुए है कई बड़े ऐलान. अब सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे. सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा- अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा.

बजट में बड़े ऐलान

कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे

न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे

कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा

किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी

बुजुर्गो का बड़ी राहत, अब 1 लाख रुपये तक मिलेगा टैक्स डिडक्शन, पहले 50000 रुपये थी लिमिट

बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा

अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस

एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान

मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान

छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे

स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा, गारंटी फीस में भी कमी होगी

MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा

खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी

23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा

नई व्यवस्था के इनकम टैक्स स्लैब क्या हैं?

  • सालाना 3 लाख रुपये तक – कुछ नहीं
  • ₹ 3,00,001 से ₹7,00,000 – 5%
  • ₹7,00,001 से ₹10,00,000 – 10%
  • ₹10,00,001 से ₹12,00,000 – 15%
  • ₹12,00,001 से ₹15,00,000 – 20%
  • ₹15,00,000 से ज्यादा – 30%

क्‍या हुआ सस्‍ता?

अब चमड़ा और लेदर के प्रोडक्‍ट्स सस्‍ते हो जाएंगे. क्‍योंकि इसपर इम्‍पोर्ट ड्यूटी फ्री किया गया है
मोबाइल, लिथियम बैट्री और इलेक्ट्रिक वाहन सस्‍ते होंगे
कपड़ा- एलईडी टीवी सस्‍ता होगा

Google search engine

Leave a Reply