’20 साल क्या कर रहे थे..’ बिहार में एक और मौका मांगने पर लालू ने कसा तंज

बिहार के गोपालगंज में हुई एक जनसभा में अमित शाह ने प्रदेश की जनता से मांगा एक और मौका, प्रतिक्रिया देते हुए लालू और तेजस्वी ने किया पलटवार

lalu tejashwi target to bjp
lalu tejashwi target to bjp

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बिहार के दो दिवसीय दौरे के दौरान स्थानीय जनता से एक और मौका मांगने और बाढ़ नियंत्रण पर काम करने के बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है. लालू ने माखौल उड़ाते हुए कहा कि शाह बिहार में एक और अवसर मांग रहे हैं और बाढ़ नियंत्रण पर काम करने की बात कह रहे हैं लेकिन पिछले 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे. वहीं पार्टी विधायक तेजस्वी यादव ने भी सवाल करते हुए पूछा है कि पिछले 20 बरस में बिहार में क्या तालिबान की सरकार थी.

यह भी पढ़ें: देशभर में ईद का जश्न लेकिन वक्फ बोर्ड पर घमासान..बिहार में खेल बिगाड़ेंगे औवेसी!

इससे पहले लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमें बिहार में एक मौका और दो, ​बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे – अमित शाह. 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर र​हे थे?’

screenshot 2025 03 31 225825

वहीं राजद के नेता एवं विधायक तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी और सवाल किया, ‘हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- श्री अमित शाह जी. 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो. ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है?’

screenshot 2025 03 31 225929

आपको बता दें गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार को बाढ़मुक्त बनाने का वादा किया है. रविवार को गोपालगंज में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री ने बिहार के लोगों से इसके लिए पांच साल का समय मांगा. उन्होंने कहा कि एक और पांच साल के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाइए, हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करेंगे. उन्होने वादा किया कि बिहार में बाढ़ अतीत बन जाएगा.

शाह ने कहा कि बिहार की सभी बंद चीनी मिलों को चालू किया जायेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 2025 के चुनाव में एनडीए की सरकार बनवा दीजिए. चीनी मीलों को खोलने के लिए हम पूरी ऊर्जा लगा देंगे. उन्होंने कहा कि एक समय था कि बिहार में देश का 30 प्रतिशत चीनी उत्पादन हुआ करता था, पर वर्ष 2005 की पहले की सरकार में यह छह प्रतिशत से भी कम हो गया है. एक-एक कर चीनी मीलें बंद होती गयीं.

Google search engine