राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से किया गया निलंबित, बता दें अलवर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा गत रविवार को हुई थी, इसमें केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के अलावा भाजपा के अनेक नेता भी रहे थे शामिल, वहीं राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष ने भी पहुंच कर पूजा की थी, भाजपा नेता आहूजा ने कांग्रेस नेताओं के जाने से मंदिर को अपवित्र होने का आरोप लगाया और कहा कि शालीमार आवासीय सोसाइटी में निर्मित राम मंदिर को उन्होंने अब गंगाजल छिड़ककर पवित्र किया है, इसके बाद कल से प्रदेश की सियासत गरमाई है, अब बीजेपी ने ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से किया है निलंबित
