बीजेपी के पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड हमला, ई रिक्शा में आए थे हमलावर

घटना स्थल से महज कुछ ही मीटर दूर है पुलिस स्टेशन, फोरेंसिक टीम कर रही घटना की जांच, खंगाले जा रहे सीसीटीवी, रात एक बजे की है घटना

punjab
punjab

Punjab Politics: भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और सरकार में पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. हमलावर ई रिक्शा में बैठकर आए थे. अज्ञात बदमाशों ने रात एक बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता के घर को निशाना बनाया था. फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी खंगाल रही है. हालांकि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है लेकिन घर के प्रवेश के पास बना एक दरवाजा टूट गया. घटना के समय बीजेपी नेता घर के अंदर सो रहे थे. खास बात ये भी है कि घटना स्थल से पुलिस स्टेशन की दूरी महज कुछ ही मीटर है.

बता दें कि घटना पंजाब की है और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर को निशाना बनाया गया है. पूर्व मंत्री ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें सूचित करने की कोशिश की गयी थी लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.

यह भी पढ़ें: आखिर देशभर में क्यों हो रहा वक्फ कानून का विरोध, SC में पिटीशन तक लगी?

कालिया ने कहा, ‘रात करीब 1 बजे धमाका हुआ… मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है… बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है… इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा… CCTV की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं…’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह 1 बजे घटी है. जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, ‘रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है… हम CCTV पर भी नजर रख रहे हैं… फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और…’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कालिया का घर पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर पर है. हमलावर ई-रिक्शा से शास्त्री मार्केट की तरफ से आए थे और उनके घर के सामने से निकले.

Google search engine