CWC की बैठक के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

congress
congress

अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन जारी, 8 और 9 अप्रैल तक होगा अधिवेशन, वही आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हुई बैठक, बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने की प्रेस वार्ता, पायलट ने कांग्रेस अधिवेशन को और कई मुद्दे को लेकर दिया बयान, कहा- शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि संगठन अब और मजबूत हो, कांग्रेस हाई कमान जिला अध्यक्षों को और मजबूत बनाना चाहते हैं, जिला अध्यक्षों की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी तय होगी, कल अधिवेशन में इसको लेकर होगा अंतिम फैसला, उदयपुर डिक्लेरेशन के फैसले पार्टी में लागू किए जाएंगे, कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच जाएंगे, पायलट ने आगे कहा- ये महात्मा गांधी जी और सरदार पटेल की पावन धरती है, यहां कांग्रेस CWC की विस्तारित बैठक चल रही है, इस बैठक में ‘न्यायपथ’ के नाम से हमारा रेज़ॉल्यूशन आएगा, उस प्रस्ताव पर सभी सदस्य दे रहे हैं अपनी राय, आज देश में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, दबाव और टकराव की हो रही है राजनीति, बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि इन राजनीतिक चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए, हम आज की बैठक में कांग्रेस की रणनीति और कार्ययोजनाओं पर हुई है, वहीं, कल के अधिवेशन से जो संदेश निकलेगा, वो पूरे देश के कार्यकर्ताओं तक पहुंचेगा, 2025 का वर्ष संगठन के लिए रहेगा समर्पित, ये साल बूथ से लेकर प्रदेश और देश तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए रहेगा समर्पित, हम कैसे उदयपुर में हुई घोषणाओं को लागू करेंगे, नौजवानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को कांग्रेस पार्टी में और जगह कैसे दी जाए, बैठक में इसके ऊपर विस्तार से की जा रही है चर्चा, कांग्रेस की जड़ें गुजरात में बहुत मजबूत और गहरी हैं, हमें यहां के मतदाताओं को जोड़ने का करना होगा काम, इस अधिवेशन से इन प्रयासों को और मजबूती मिलेगी

Google search engine