राजधानी जयपुर के प्रताप नगर स्थित मंदिर में तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने वाले मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार से आरोपी की नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो ने कहा कि इस घृणित कार्य के पीछे कौन लोग थे उनकी पहचान भी जरूरी है. इसके साथ ही पार्टी की ओर से स्वयं के खर्चे पर मंदिर के जीर्णोद्धार कराने का ऐलान किया. इस हेतु उन्होंने एक लाख रुपए देने की घोषणा की. बेनीवाल रविवार को घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें: जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर बवाल, गहलोत-डोटासरा ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि घटना से प्रदेश सरकार में भय उत्पन्न हो गया है. तेजाजी की मूर्ति खंडित करने से प्रदेश में आक्रोश व्याप्त हो गया. यही वजह रही कि पहली बार सरकार के तीन मंत्री थाने में पहुंचे.
स्मारकों के संरक्षण के लिए बने ठोस कानून
सांसद बेनीवाल ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आए दिन कोई न कोई संकीर्ण मानसिकता का व्यक्ति महापुरुषों, लोक देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर देता है. ऐसे में सरकार को ऐसे स्थलों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून लाने की जरूरत है. उन्होंने महापुरूषों, लोक देवताओं एवं शहीद स्मारकों के संरक्षण के लिए ठोस कानून बनाने की भी मांग की.
झूठे मुकदमे वापिस ले सरकार
नागौर सांसद ने भजनलाल सरकार ने प्रदेश में चल रहे सभी झूठे मुकदमों को वापिस लेने की मांग की है. बेनीवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा जो सड़क जाम का मुकदमा लगा है उसे वापिस लेने की बात सरकार के स्तर पर हुई है. एक तरफ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात चल रही थी. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के कहने से पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
सांसद बेनीवाल ने एसआई भर्ती रद्द कराने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी है. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने की स्थिति में आगामी दिनों में पूरी रणनीति के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.