हरियाणा की ‘पहलवान’ पॉलिटिक्स: योगेश्वर दत्त का विनेश फोगाट पर निशाना

सदन में अपने सम्मान की बात विधायक विनेश ने दोहरायी तो नाराज हुए रेस्लर योगेश्वर दत्त, कहा- सम्मान राशि को मुंह पर मारने वाले अब उसे पाने के लिए गिड़गिड़ा रहे

haryana
haryana

हरियाणा में अब ‘पहलवान’ पॉलिटिक्स होने लगी है. रेस्लर से विधायक बनी विनेश फोगाट पर पहलवार योगेश्वर दत्त ने तंज कसा है. दत्त ने कांग्रेस विधायक विनेश का नाम लिए बगैर कहा कि समय बहुत बलवान होता है. अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं. दरअसल, विनेश फोगाट ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऐलान का मुद्दा उठाया था. उन्होंने सैनी को कहा था कि आपके ऐलान के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्कार की राशि नहीं मिली है. इस पर योगेश्वर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

इससे पहले हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपने गांव में बने स्टेडियम में बिजली, पानी और कोच की सुविधा नहीं होने का मुद्दा उठा रही थीं. ऐसे में बीजेपी के कुछ विधायकों ने उनके दावे को गलत बताया. इसके बाद विनेश ने सीएम सैनी से ही सवाल कर दिया. उन्होंने कहा, ‘जब मैं पेरिस गई तो फाइनल में पहुंची. उसके बाद जो हुआ वो परमात्मा की मर्जी थी, और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है. उस समय कई बातें की गईं. हमारे सीएम ने ऐलान किया था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’

यह भी पढ़ें: तेजाजी की मूर्ति खंडित करने वाले का नार्को टेस्ट कराए सरकार: हनुमान बेनीवाल

विनेश ने ये भी कहा कि बात पैसे की नहीं है, सम्मान की है. प्रदेश में मुझे कई लोग बोलते हैं कि आपका तो कैश अवॉर्ड आ गया. तो मैंने उन्हें कहती हूं कि न आपका आया न मेरा आया. हम मिलकर यही लड़ाई लड़ेंगे.

गौरतलब है कि सदन में विनेश फोगाट के मुद्दा उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें सरकारी नौकरी का ऑफर दे चुके हैं. नायब सैनी ने सत्र के बीच 25 मार्च को बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट जैसे सम्मान के तौर पर 3 चॉइस दी थीं, जिसमें नौकरी के अलावा 4 करोड़ कैश और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से प्लॉट का भी ऑफर दिया गया. यह ऑफर तब दिया गया है, जब वह कांग्रेस के टिकट पर MLA बन चुकी हैं. इस वादे को याद दिलाने के बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट पर निशाना साधा. अब देखना यह है क्या विनेश भी योगेश्वर को जवाबी प्रक्रिया देती है या फिर नहीं.

Google search engine