राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जिले ख़त्म करने के मुद्दे पर विधानसभा में आज हुआ जमकर हंगामा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर भजनलाल सरकार को घेरा, कांग्रेस नेताओं ने कहा- सत्ता पक्ष जिलों के मुद्दे पर चर्चा से बच रहा है और इस मामले में उनके पास नहीं है कोई ठोस जवाब, विपक्ष की मांग है कि जब तक इस विषय पर चर्चा नहीं होगी तब तक सदन में गतिरोध जारी रहेगा और कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चलने दी जाएगी, वही इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा- था कि जिन मुद्दों पर कोर्ट में केस चल रहा है, उन्हें सदन में उठाया नहीं जा सकता, इस पर तुरंत टीकाराम जूली ने बीजेपी को न डरने की दी हिदायत, इसके बाद स्पीकर ने कहा- मैंने नियम पढ़ने के बाद फैसला किया है कि आज इस पर चर्चा नहीं होगी