Thursday, February 6, 2025
spot_img
Home Blog Page 5

हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका, RLP का ये नेता कई कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में हुआ शामिल

rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, RLP पार्टी के मुखिया और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका, युवा नेता कमल चौधरी और RLP पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की कांग्रेस ज्वॉइन, आज जयपुर में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने वॉर रूम में सभी को कराई पार्टी ज्वॉइन, इस दौरान पूर्व विधायक बाबूलाल नागर भी रहे शामिल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- आप सभी का कांग्रेस परिवार में अभिनंदन, आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ RLP छोड़कर कांग्रेस परिवार में शामिल हुए दूदू, फागी के युवा नेता कमल चौधरी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और शुभकामनाएं दी, कमल चौधरी के साथ पधारे सम्मानित जनों की अद्भुत कला एवं लोकगीत ने मन मोह लिया

दिल्ली चुनाव से पहले AAP के एक साथ इन 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा, जानें किस-किसने छोड़ा साथ

delhi politics
delhi politics

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, एक साथ तीन विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, राजेश ऋषि, नरेश यादव यादव औऱ रोहित कुमार महरौलिया ने शुक्रवार को दिया इस्तीफ, नरेश यादव है महरौली से मौजूदा विधायक, आप ने इस बार नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को घोषित किया है उम्मीदवार, नरेश यादव ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा- आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए, अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में हो चुकी है लिप्त

‘उन्होंने इस्तीफा दिया लेकिन…’ -सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान

sachin pilot on kirodi lal meena
sachin pilot on kirodi lal meena

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए बोले पायलट, कहा- किरोड़ी लाल के बारे में मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं, जब से सरकार बनी तब से वह है दुविधा में, उन्होंने जो मेहनत की है उनको मंत्रायल उनके अनुरूप नहीं दिया, उन्होंने इस्तीफा दिया लेकिन उनके इस्तीफे को ना रिजेक्ट किया और ना एक्सेप्ट किया गया, सचिन पायलट ने आगे कहा- उनके साथ जो हो रहा है उनसे पूछो बेहतर रहेगा, ईआरसीपी हो या सी भर्ती परीक्षा हो उन्होंने अपनी बात रखी लेकिन, उनकी बात नहीं सुनी गई

इस महिला विधायक की कार का हुआ एक्सीडेंट, सिर में आई हल्की चोट, देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

कामां से बीजेपी की विधायक नौक्षम चौधरी की कार का हुआ एक्सीडेंट, विधानसभा के सामने विधायक की फॉर्च्यूनर गाड़ी को मारी टक्कर, हादसे में बाल बाल बचीं विधायक नौक्षम चौधरी, विधायक नौक्षम चौधरी कल जब देर रात लौट रहीं थीं अपने निवास पर, तभी पीछे से तेज गति से आ रही होंडा इमेज कार ने मारी टक्कर, हादसे में नौक्षम चौधरी को सिर में आई हल्की चोट, नजदीकी अस्पताल जाकर विधायक नौक्षम ने कराया उपचार, वही इस मामले में ज्योति नगर पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में, चारों आरोपी हैं करौली जिले के निवासी

‘5 साल तक मैंने विपक्ष की निभाई भूमिका, लेकिन…’ -किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा खुलासा

kirodi lal meena big statement
kimtt

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में इस्तीफा देने वाले कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार पर साधा है निशाना, कहा- समय मिलावट का है, हां में हां करते जाएंगे तो रिश्ते लंबे चलेंगे, अब हां जी के दरबार में ना जी करेगा वो मरेगा, मुझे इस बात का दर्द है कि 5 साल तक मैंने विपक्ष की निभाई भूमिका, लेकिन पार्टी कार्यालय में उन्हें पत्रकार वार्ता करने तक नहीं दी गई, इसके बावजूद, वे सड़क पर खड़े रहे और सत्ता में वापसी का बनाया आधार, किरोड़ी मीणा ने आगे कहा- कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वीरांगनाओं के साथ-साथ उन्हें भी किया गया अपमानित

सचिन पायलट ने मुकेश भाकर के निलंबन समाप्त करने पर और कई मुद्दों को लेकर कही बड़ी बात

sachin pilot big statement
sachin pilot big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने की प्रेस वार्ता, पायलट ने कई मुद्दों पर दिया बयान, वही मुकेश भाकर के निलंबन समाप्त करने पर बोले पायलट, कहा- मुकेश भाकर का निलंबन समाप्त किया है, हम इसका स्वागत करते है, सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे, वही राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले पायलट, कहा- राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का लिखा हुआ होता है, वह पढ़ कर सुनाते हैं उस पर चर्चा होगी, सवालों के जवाब सरकार को देने होंगे, प्रदेश में जो हालात है कानून, जिलों को समाप्त करने का, उन सब मुद्दों को लेकर सरकार को जवाब देना पड़ेगा, जनता से जुड़े मुद्दों को हम सब सदन में उठाएंगे, पहली बार के विधायकों को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए, यह विधानसभा है यहां पर सवालों का जवाब देना पड़ेगा, विशेष रूप से रोजगार से संबंधित मुद्दों पर, सचिन पायलट ने आगे कहा- सरकार ने चार लाख रोजगार देने का लिया था संकल्प, धरातल पर उस संकल्प का क्या हुआ है, वह सब जानते हैं, जो विकास कांग्रेस के राज में हुआ था, उसके पास तक का भी विकास नहीं कर पाई है

जमानत पर जेल से बाहर निकले सत्येंद्र जैन क्या लगा पाएंगे बीजेपी के अरमाने पर ‘झाडू’?

delhi politics
delhi politics

आम आदमी पार्टी के कद्दावर एवं वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं और दिल्ली की शकूरबस्ती विधानसभा सीट से एक बार फिर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी इलाके में बसा यह क्षेत्र पिछले तीन विधानसभा चुनाव में सत्येंद्र जैन का गढ़ रहा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2014, 2015 और 2020 में जीत की हैट्रिक लगाई है और चौथी बार फिर से मैदान में हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में उन्होंने लंबा समय जेल में निकाला है लेकिन इसके बाद भी उनका दावा इस सीट पर काफी मजबूत है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपने प्रदेश मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. करनैल सिंह बीजेपी से काफी समय से जुड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज, कामकाज एवं हिंदुत्व के सहारे चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या ‘यमुना का पानी’ मुद्दे पर कमजोर पड़ रहे हैं केजरीवाल! मोदी-राहुल ने मिलकर घेरा

विभाजित है यहां का वोटर

शकूरबस्ती में झुग्गी बस्तियों और सोसाइटी के रहने वाले लोगों की मिली-जुली आबादी है. मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के लोग यहां पर रहते हैं. एक ओर सोसाइटी के लोग मोदी के कामकाज के तरीके से प्रभावित हैं, वहीं झुग्गी बस्तियों के लोग केजरीवाल की योजनाओं से खुश नजर आते हैं. पेयजल की समस्या यहां लंबे समय हैं और सरकारी नुमाइंदों को कई बार इस समस्या से अवगत करा चुका है लेकिन सुधार नहीं हो सका.

दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प

वैसे तो शकूरबस्ती विधानसभा पर कांग्रेस उम्मीदवार भी मौजूद है लेकिन असल फाइल सत्येंद्र सिंह बनाम बीजेपी के करनैल सिंह के बीच है. लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे सत्येद्र सिंह काफी समय तक जेल में रहे. उस समय वे दिल्ली सरकार के मंत्री थे. उनके जेल जाने के बाद बीजेपी ने बहुत बड़ा मुद्दा बनाया. सत्येन्द्र जैन का जेल से बाहर आने के बाद 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाएं शकूर बस्ती के लिए जारी करवाने का दावा ठोक रहे हैं. दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी जी का दावा कर रहे हैं लेकिन आप सरकार की यह सीट रही इस बार हिंदुत्व के चुनौती के रास्ते पर हैं और यहां पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.

‘पुअर लेडी…’-सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर दी प्रतिक्रिया, तो राहुल ने कही ये बात

sonia gandhi
sonia gandhi

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेताओं की टिप्पड़ी के बाद खड़ा हुआ एक नया विवाद,संसद परिसर में जब पत्रकारों ने सोनिया गांधी से सवाल पूछा तो उन्होंने राष्ट्रपति को Poor Lady (बेचारी महिला) कह डाला, दरअसल संसद परिसर में राहुल गांधी और सोनिया गांधी आपस में ही कर रहे थे बात, राहुल ने अपनी मां से सवाल के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया, उन्होंने कहा- राष्ट्रपति पुरानी चीजों को ही रिपीट कर रही थीं, इसके बाद सोनिया ने कहा- राष्ट्रपति काफी थक गई थीं, वो बड़ी मुश्किल से बोल पा रही थीं, खराब बातें बोली Poor Lady

‘ओरण बचाओ’ लिखी भगवा स्वेटर पहनकर विधानसभा पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी, दखें पूरी खबर

Ravindra Singh Bhati
Ravindra Singh Bhati

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से आज हुआ शुरू, वही इस दौरान शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी अलग अंदाज में पहुंचे सदन, भाटी ने अनूठे अंदाज में पर्यावरण और परंपराओं के संरक्षण का दिया संदेश, ‘ओरण बचाओ’ लिखी भगवा शर्ट पहनकर रविंद्र सिंह भाटी पहुँचे विधानसभा, सोशल मीडिया पर अब विधायक रविंद्र सिंह भाटी का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

‘राजस्थान को मिले विशेष राज्य का दर्जा..’ सर्वदलीय बैठक में सांसद बेनीवाल ने की ये बड़ी मांग

hanuman beniwal mp of nagaur
hanuman beniwal mp of nagaur

लोकसभा में बजट सत्र से पूर्व आयोजित हुई सर्वदलीय बैठक में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई है. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने खड़ी फसलों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में सम्मिलित करने तथा फसल बीमा कंपनियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार व किसानों को समय पर क्लेम नहीं देने से जुड़े विषय को प्रमुखता से रखा| बेनीवाल ने बजट सत्र में छोटे दलों को बोलने के लिए अधिक समय देने की पैरवी करते हुए समर्थन मूल्य पर खरीद का गारंटी कानून लाने एवं नियम 193 के तहत देश में बढ़ते नशे पर व्यापक रोकथाम और बढ़ती बेरोजगारी पर विशेष चर्चा कराने की मांग भी प्रमुखता से रखी.

यह भी पढ़ें: अचानक जेल में नरेश मीणा से मिलने पहुंची कांग्रेस की ये विधायक, मीडिया में दिया बड़ा बयान

केंद्र की कार्य योजना में लें सांसदों से सुझाव

नागौर सांसद ने सर्वदलीय बैठक में अपनी अन्य मांगों पर भी सभी सांसदों का ध्यान खींचा. रालोपा सुप्रीमो ने केंद्र की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करने के लिए कार्य योजना बनाते वक्त सांसदों से सुझाव लेने पर प्रमुखता से जोर दिया. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री  द्वारा सांसदों के साथ बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम नहीं रखा जाता. ऐसे में जिस तरह सर्वदलीय बैठक ले रहे हैं, उसी तरह एक सर्वदलीय बैठक बजट से पहले लेते तो बजट के लिए भी कई महत्पूर्ण सुझाव हम भी देते और बजट पूर्व सांसदों के साथ संवाद से देश में सरकार के प्रति अच्छा संदेश जाता. हनुमान बेनीवाल ने एमपी लैड को बढ़ाकर 25 करोड़ रुपए वार्षिक करने, सांसदों की अध्यक्षता में बनाई दिशा, डीईसी जैसी समितियों को अधिक सशक्त बनाने सहित अन्य मुद्दे भी बैठक में रखे.

प्रयागराज में हुआ हादसा बहुत दुखद

महाकुंभ के दौरान संगम नदी के तट पर हुए हादसे पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. जो हादसा हुआ बहुत दुःखद था, न्यायिक जांच करवाना तो ठीक है लेकिन इतने बड़े आयोजन में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो, इसकी सुनिश्चितता की जानी चाहिए.

विज्ञापन

Google search engine
Google search engine
Google search engine

मिनी टॉक्स

विज्ञापन

Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine