‘CM भजनलाल के बेटे की कितनी फर्मों के टेंडर राइजिंग राजस्थान में किए शामिल?’- इंदिरा मीणा का बड़ा बयान

aee7de39 317d 4cb8 a9c0 3a052a6aacac
aee7de39 317d 4cb8 a9c0 3a052a6aacac

प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, बामनवास से कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने विधानसभा में आज सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, अपने भाषण में इंद्र मीणा ने सीएम भजनलाल के बेटे को लेकर कही बड़ी बात, इसके साथ ही लगाए गंभीर आरोप, विधायक इंद्र मीणा ने कहा- राइजिंग राजस्थान में सीएम के बेटे की कितनी फर्मों के टेंडर शामिल किए, सबूत दूं क्या?, राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा के आरोपों पर जमकर हंगामा हुआ, कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कहा- राइजिंग राजस्थान है क्या, मुख्यमंत्री के बेटे की कितनी फर्मों का टेंडर शामिल करवाया यह बता दीजिए यह रिकॉर्ड है, इसके बाद इस पर संसदीय कार्य मंत्री और कई मंत्रियों ने आपत्ति जताते हुए कहा- आरोप लगाने से पहले सदन में प्रूफ दीजिए इस तरह बिना प्रूफ नहीं बोलेंगे देंगे

Google search engine

Leave a Reply