‘अरे दादा भाई ओ मदन…’- जब धारीवाल ने दिलावर के सामने जोड़े हाथ और फिर…, देखें वीडियो

shanti dhariwal on madan dilawar
shanti dhariwal on madan dilawar

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा में आज देखने को मिला एक गजब का नजारा, कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने अपने भाषण के दौरान मंत्री मदन दिलावर पर कसा तंज, विधायक धारीवाल अपने भाषण में कह रहे थे कि प्रदेश सरकार का किसी पर भी नहीं है ध्यान, अगर ध्यान इस सरकार का सच में है तो सिर्फ एक बात पर है, कि कांग्रेस के द्वारा जो योजनाए थे उनके नाम बदल दो, इसके तुरंत बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जताया ऐतराज और करने लगे धारीवाल का विरोध, वही इसके चरण बाद शांति धारीवाल ने क्या कहा, दखियें पूरा वीडियो

Google search engine

Leave a Reply