‘हमारे राजस्थान को फिर से केंद्र सरकार ने किया निराश, उम्मीद थी कि…’ बजट पर ये बोले बेनीवाल

hanuman beniwal on budget 2025
hanuman beniwal on budget 2025

केंद्रीय बजट 2025 पर नागौर से सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, सांसद बेनीवाल ने बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, बेनीवाल ने कहा- किसी भी राज्य के लिए की गई घोषणाओं के विरोध में हम नहीं है लेकिन जिन राज्यों में चुनाव है उन राज्यों को ही मध्य नजर रखते हुए देश का आम बजट बनाना नहीं है अच्छी परम्परा,आज केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में जो बजट पेश किया उससे देश के किसान और युवाओं को निराशा ही हाथ लगी, भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को सरकार किस नजरिए से देखती है, इस बजट में यह स्पष्ट नजर आ गया क्योंकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कोई ठोस उपाय इस बजट में नहीं किए गए, केवल आकंड़ों के मायाजाल में उलझाने का प्रयास वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किया, किसानों की कर्ज माफी, MSP पर खरीद का गारंटी कानून लाने की कोई बात इस बजट में नहीं की गई जबकि इन मांगो को लेकर देश में किसान आंदोलन चल रहा है, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- देश का गरीब और मध्यम वर्ग बढ़ती महंगाई से जूझ रहा है लेकिन महंगाई पर राहत देने के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए, उम्मीद की जा रही थी पेट्रोल – डीजल की कीमतों में कमी लाई जाएगी लेकिन इस विषय पर भी बजट में नहीं की गई कोई कोई बात, युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने की बात नहीं की हैं, वहीं स्थाई रोजगार के ठोस उपायों का कोई जिक्र इस बजट में नहीं था, हमारे राजस्थान को फिर से केंद्र सरकार ने निराश किया, राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने, विशेष पैकेजे देने जैसी घोषणाओं की उम्मीद पर एक बार फिर मोदी सरकार ने पानी फेर दिया, अंत में बेनीवाल ने कहा- राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा व आम बजट पर चर्चा में राजस्थान के केंद्र से जुड़े तमाम मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाऊंगा

Google search engine