Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Home Blog Page 2

दिल्ली की VVIP सीटों पर रोचक जंग, कहीं सीएम Vs सीएम पुत्र तो कहीं सांसद Vs पार्षद

delhi election
delhi election

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल यानि 5 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहीं 5 पार्टियां भी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर आमने-सामने हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला आप बनाम बीजेपी में ही बताया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अन्य दो सीटों पर जदयू और लोजपा के साथी उम्मीदवार उतरे हैं. जदयू ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (LJP-R) ने देवली सीट से प्रत्याशी उतारे हैं. इस कड़ी में दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों पर जंग काफी रोचक है. यहां कहीं सीएम के सामने सांसद है तो कहीं पूर्व सीएम के सामने सांसद रह चुके पूर्व सीएम के सुपुत्र, तो कहीं सांसद के सामने पार्षद ताल ठोक रहे हैं.

नई दिल्ली विधानसभा सीट इस बार सिर्फ इसलिए खास नहीं है कि यहां से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. बल्कि इसलिए भी है क्योंकि इस सीट पर एक पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनाव लड़ रहे हैं.

पूर्व सीएम के सामने पूर्व सीएम के सुपुत्र

नई दिल्ली विस सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी ने 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतारा है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित तीन बार सीएम रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं. इसी सीट पर जीतकर शीला दीक्षित पहली बार 1998 में मुख्यमंत्री बनीं और 2013 तक इस पद पर रहीं. 2013 के चुनाव में नई-नवेली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से शीला दीक्षित को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. तब से अब तक केजरीवाल इस सीट पर जीत की हैट्रिक जमा चुके हैं.

यह भी पढ़े: मतदान से एक दिन पहले अचानक बदल गए फलोदी सट्टा बाजार के भाव! देखें किसकी बनेगी सरकार

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा 2014 से 2024 तक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. साल 2013 में वे महरौली विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित 2004 से 2014 तक पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद रहे हैं.

कालकाजी में त्रिकोणीय मुकाबला

साउथ दिल्ली की इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होने की आसार दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री आतिशी इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली से दो बार के सांसद रह चुके रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा यहां से मैदान में है. कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI से राजनीतिक करियर शुरू करने वाली अलका 2015 में आप के टिकट पर चांदनी चौक से विधायक बनी थीं. 2015 में यह सीट आप के अवतार सिंह ने तो 2013 में बीजेपी के हरमीत सिंह ने जीती थी. उससे पहले 15 साल तक इस सीट पर कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा का कब्जा रहा था.

बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी सांसद बनने से पहले 2003 से 2014 तक तुगलकाबाद सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

जंगपुरा में है वर्चस्व की जंग

पूर्वी दिल्ली लोकसभा में आने वाली इस सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं. 2013 से वे पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ते आए हैं लेकिन पिछले चुनाव में मामूली अंतर से जीत करने वाले सिसोदिया का इस बार पटपड़गंज सीट से मनीष का जीतना मुश्किल लग रहा था. बीजेपी की ओर से तरविंदर सिंह मारवाह मैदान में हैं. वे 1998 से 2013 तक तीन बार इस सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने पूर्व मेयर फरहाद सूरी को टिकट दिया है. वे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता और दरियागंज से 4 बार पार्षद रह चुके हैं. उनके पिता ताजदार बाबर भी विधायक रह चुके हैं.

पटपड़गंज में टीचर के सामने पार्षद

आप ने इस सीट पर टीचर से पॉलिटिशियन बने अवध ओझा को टिकट दिया है. वे करीब 22 साल से सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग दे रहे हैं. ओझा ने घोषणा की है कि चुनाव जीतने पर गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग देंगे. वहीं बीजेपी ने उनके सामने उत्तराखंड के मूल निवासी रविंद्र सिंह नेगी को उतारा है. वे विनोद नगर वार्ड से निगम पार्षद हैं. नेगी पिछले साल अपने वार्ड के दुकानदारों से नाम पूछने और मुस्लिम दुकानदारों से दुकान के बाहर उनका नाम लिखने के लिए कहने पर विवाद में आए थे. कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वे 2008 से 2013 तक इस सीट से विधायक रहे थे. NSUI से पॉलिटिकल करियर शुरू करने वाले चौधरी कांग्रेस के सचिव भी रह चुके हैं.

करावल में कपिल मिश्रा के सामने त्यागी

करावल नगर बीजेपी का गढ़ रही है. सात में से छह बार भाजपा का प्रत्याशी यहां से जीतता आया है. सिर्फ 2015 आम आदमी पार्टी के टिकट पर कपिल मिश्रा यह सीट जीतने में कामयाब रहे थे. इसके बाद 2017 तक कैबिनेट मंत्री भी रहे. 2019 में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने इस बार कपिल मिश्रा को फिर से मैदान में उतारा है. इस समय मिश्रा दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं. आप ने इस सीट से पूर्व पार्षद मनोज त्यागी को उतारा है. कांग्रेस की ओर से डॉ. पीके मिश्रा ताल ठोक रहे हैं.

मतदान से एक दिन पहले अचानक बदल गए फलोदी सट्टा बाजार के भाव! देखें किसकी बनेगी सरकार

Phalodi Satta Bazar
Phalodi Satta Bazar

दिल्ली की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों को लेकर कल होगा मदतान, वही मतदान से पहले तीनों ही पार्टियां आप, बीजेपी और कांग्रेस अपनी सरकार बनाने का कर रही है दावा, वही मतदान से एक दिन पहले सामने आया राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला आंकलन, मतदान से पहले अचानक बदले फलोदी सट्‌टा बाजार के भाव, अभी तक बाजार भावों में आम आदमी पार्टी की स्पष्ट सरकार बनती दिख रही थी, कुछ दिन पहले ही फलोदी सट्टा बाजार आप पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 37 से 39 सीटें दे रहा था, जो कि पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का कर रहा था इशारा, लेकिन मतदान से एक दिन पहले आए भाव ने आप पार्टी के खेमे में हलचल पैदा कर दी, नए आंकड़ों के अनुसार अब फलोदी सट्टा बाजार दिल्ली में आप पार्टी को दे रहा है 35 से 37 सीटें, अभी भी आप पार्टी बहुमत के पार नजर आ रही है, लकिन अब बाजार के भावों में भाजपा 33 से 35 सीटें जीतती आ रही है नजर, इससे पहले बाजार ने भाजपा को 31 से 33 सीटें दी थीं, वही अगर VIP सीट नई दिल्ली विधानसभा सीट की बात करे तो, यहाँ पर मुकाबला रहेगा काफी टक्कर का, यहां से केजरीवाल के सामने भाजपा से प्रवेश वर्मा तो कांग्रेस से संदीप दीक्षित हैं प्रत्याशी, लेकिन केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में है कांटे की टक्कर

Disclaimer (पॉलिटॉक्स न्यूज़ सट्टा बाजार के दावों का नहीं करता समर्थन, ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं)

‘मैं इस्तीफा देना चाहता हूं’ -इसलिए अखिलेश यादव ने दिया ये बयान, देखें पूरी खबर

akhilesh yadav big statement
akhilesh yadav big statement

सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर लोकसभा में दिया बड़ा बयान, अपने भाषण में सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर योगी सरकार पर लगाए कई आरोप, अखिलेश यादव ने कहा- लोकसभा में महाकुंभ में मरने वाले लोगों के लिए मौन धारण किया जाना चाहिए, महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े लाए जाएं सामने, महाकुंभ में आपदा प्रबंधन और खोया पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए, ‘आंकड़े मिटाए क्यों गए? इस अपराध का दंड कौन भुगतेगा?, लोग पुण्य कमाने आए थे और अपनों के शव लेकर गए, श्रद्धालुओं के शव मिल गए थे, लेकिन सरकार मरने वालों की बात स्वीकार नहीं कर रही थी, अखिलेश यादव ने इसके बाद अपने इन दावों के समर्थन में कहा- अध्यक्ष महोदय अगर मैं गलत हूं तो अपना इस्तीफा आपको देता हूं

‘स्टेज के ऊपर गमछा हिलाने से उपचुनाव नहीं जीते जाते’ – डोटासरा पर विधायक कैलाश वर्मा का तंज

mla kailash verma on govind singh dotasara
mla kailash verma on govind singh dotasara

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बगरू से बीजेपी विधायक कैलाश वर्मा ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए विधायक कैलाश वर्मा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भी साधा निशाना, डोटासरा को लेकर कैलाश वर्मा ने कहा- गमछा हिलाने से चुनाव नहीं जीता जाता, स्टेज के ऊपर जाकर गमछा हिला रहे हो ये कर रहे हो उससे चुनाव नहीं जीते जाते, क्या हुआ उपचुनाव में कैसे मोरिया बोल गया, आगे विधायक कैलाश वर्मा ने कहा- अपराधों में आई है कमी, ईआरसीपी और यमुना जल को लेकर हुए हैं महत्वपूर्ण निर्णय, पिछली कांग्रेस सरकार में तो कुर्सी की लड़ाई में जिलों की बंदरबांट कर दी गई, 17 बार पेपरलीक हुए, पूरे पांच साल प्रदेश में जंगलराज रहा, कुर्सी की लड़ाई में चलता रहा सर्कस

‘जेल जाए किरोड़ी लाल, मलाई खाए भजनलाल, कैसे चलेगा…’ -विधायक विकास चौधरी

mla vikas choudhary big statement
mla vikas choudhary big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, किशनगढ़ से विधायक विकाश चौधरी ने कल विधानसभा में दिया जबरदस्त भाषण, इस दौरान विधायक विकाश चौधरी प्रदेश की भजनलाल पर जमकर बरसे, वही बीजेपी के दिग्गज नेता और इस्तीफा देने वाले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भी विकाश चौधरी ने रखी अपनी बात, अपने भाषण में सीएम भजनलाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- एक नौजवान की भावना उमड़ रही है, इस सीट पर जब बैठे थे किरोड़ी लाल मीणा तब मैं ले रहा था शपथ और माइक चालू था, किरोड़ी लाल मीणा ने खड़े होकर हाथ मिलाया मुझे और कहा कि विकास कोई काम हो तो आधी रात को भी बता देना, पर दर्द होता है की एक मेहनत करने वाले आदिवासी नेता को दलित नेता को इस प्रकार की सदन से लेनी पड़ती है छुट्टियां, उसी की सरकार से कहना पड़ता है कि यह सरकार मुझे कर रही है अपमानित, विधायक चौधरी ने आगे कहा- मैं पहले किरोड़ी लाल जी मीणा के उनके उत्तम स्वास्थ्य की करता हूं कामना और कहना चाहता हूं कि उनके किरोड़ी लाल मीणा जी को 2018 से 23 में नहीं सहेगा राजस्थान का झंडा आपने पकड़ाया और सर्दी में ठिठुरे किरोड़ी लाल मीणा, आगे विधायक विकाश चौधरी ने कहा- जेल जाए किरोड़ी लाल, और माल खाए भजनलाल, मलाई खाए भजनलाल, कैसे चलेगा इस प्रदेश में, वही अब विधायक विकाश चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

दुर्गेश पाठक की जीवनी | Durgesh Pathak Biography in Hindi

durgesh pathak biography in hindi
durgesh pathak biography in hindi

Durgesh Pathak Latest News – दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता है. वह दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2022 में हुए उपचुनाव में आप के टिकट पर जीतकर पहली बार विधायक बने और इसी के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में फिर से राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर दुर्गेश पाठक का मुकाबला भाजपा के उमंग बजाज से है. इस लेख में हम आपको दुर्गेश पाठक की जीवनी (Durgesh Pathak Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

दुर्गेश पाठक की जीवनी (Durgesh Pathak Biography in Hindi)

पूरा नाम दुर्गेश पाठक
उम्र
जन्म तारीख
जन्म स्थान उत्तर प्रदेश
शिक्षा एमए
कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय
वर्तमान पद दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पत्नी का नाम
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

दुर्गेश पाठक का जन्म और परिवार (Durgesh Pathak Birth & Family)

दुर्गेश पाठक का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. दुर्गेश पाठक धर्म से हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है .

दुर्गेश पाठक पर एक आपराधिक मामला दर्ज है.

दुर्गेश पाठक की शिक्षा (Durgesh Pathak Education)

दुर्गेश पाठक ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर (MA) की पढ़ाई पूरी की और 2010 में दिल्ली चले गए.

दुर्गेश पाठक का राजनीतिक करियर (Durgesh Pathak Political Career)

दुर्गेश पाठक की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2013 से शुरु हुई थी. इसी वर्ष दुर्गेश पाठक ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए चुनाव अभियान का प्रबंधन किया और दिल्ली की तब की मौजूदा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराने में मदद की थी.

दुर्गेश पाठक ने केजरीवाल के लिए चुनाव कंपैन तैयार करने में वही काम किया जो प्रशांत किशोर किया करते है. इससे केजरीवाल को मजबूत पार्टी भाजपा और कांग्रेस से बढ़त लेने में बहुत सहूलियत मिली और वह आसानी से यहाँ के जनता को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करने में सफल रहे,

इसके बाद दुर्गेश पाठक पहली बार वर्ष 2020 में दिल्ली के करावल नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से था. इस चुनाव में दुर्गेश पाठक की हार हुई.

इसके बाद जब 21 मार्च 2022 दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा से आप विधायक राघव चड्ढा को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा सदस्य के पद के लिए नामित किया गया था और जब किसी भी पार्टी ने इसका विरोध नहीं किया तब राघव चड्ढा की निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया. इसके बाद दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा से एक विधायक के तौर पर राघव चड्ढा ने त्यागपत्र दे दिया. परिणामतः वहां 2022 में ही उपचुनाव कराना पड़ा.

2022 में हुए इसी उपचुनाव में दुर्गेश पाठक को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार उनका मुकाबला भाजपा के राजेश भाटिया से था, इस उप चुनाव में पहली बार दुर्गेश पाठक जीत हुई और वह जीतकर दिल्ली के विधायक बने.

दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सबसे युवा सदस्य हैं. वह पार्टी के राष्ट्रीय संगठन निर्माण प्रभारी हैं और 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में और 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में एक मजबूत जमीनी स्तर पर संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दुर्गेश मार्च, 2017 तक पंजाब मामलों के संयुक्त प्रभारी थे.

दुर्गेश छह साल पहले गोरखपुर के पास सिकोहरा गांव से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए नई दिल्ली आए थे. 2011 में वह एक युवा आदर्शवादी स्वयंसेवक के रूप में जन लोकपाल आंदोलन में शामिल हुए. जब ​​आंदोलन एक राजनीतिक पार्टी में बदल गया, तो दुर्गेश ने दिल्ली में एक मजबूत संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में दुर्गेश 70 में से 35 निर्वाचन क्षेत्रों में संगठन और प्रचार के प्रभारी थे और पार्टी ने उनमें से 34 में जीत हासिल की. ​​इसके बाद, उन्हें फरवरी 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार करने के लिए पार्टी द्वारा पंजाब भेजा गया. पंजाब में पार्टी ने राज्य में अपने पहले चुनाव में 24% वोट शेयर और 20 सीटें जीतीं.

वर्तमान में दुर्गेश पाठक दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार है.

दिल्ली का राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र

राजेंद्र नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में से एक है. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट दिल्ली के नई दिल्ली जिले में पड़ता है. इस निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 39 है. छतरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली लोकसभा का एक हिस्सा है. यह विधानसभा क्षेत्र दिल्ली की गिनती दिल्ली के साफ सुथरे और पॉश एरिया में होती है. इसी क्षेत्र में यूपीएससी के कई कोचिंग संस्थान स्थित है. पास ही दिल्ली का विख्यात क्षेत्र करोल बाग़ है. करोल बाग़ का बाजार दिल्ली के विख्यात बाजार कहलाता है. इसी क्षेत्र में दिल्ली का विख्यात हॉस्पिटल सर गंगा राम भी स्थित है. इस क्षेत्रों में कई बड़े बड़े लोगो की कोठियां और संस्थान स्थित है. इसी कारण इस क्षेत्र की गिनती दिल्ली के महंगे क्षेत्रो में होती है क्योकि पास ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कनॉट प्लेस के साथ ही झंडेवाला भी स्थित है.

अगर राजनीति की बात करें तो यह विधानसभा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ में से एक है. यहाँ से 1993 से लेकर 2015 तक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीतते रहे है. केवल बीच में 2008 में कांग्रेस के उम्मीदवार की यहाँ से जीत हुई थी. पर 2015 के बाद से भारतीय जनता पार्टी के इस गढ़ कहे जाने वाली सीट को पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है. 2015 से लेकर अब तक इस सीट पर आम आदमी पार्टी के ही उम्मीदवार जीतते आ रहे है. 2015 में आम आदमी पार्टी के विजेन्द्र गर्ग विजय तो 2020 में यहाँ से राघव चड्ढा ने जीत दर्ज की थी. इसी के बाद 2022 के उपचुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के ही दुर्गेश पाठक की जीत हुई थी.

दुर्गेश पाठक की संपत्ति (Durgesh Pathak Net Worth)

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय अपने दिए गए हलफनामें में दुर्गेश पाठक ने अपनी सम्पत्ति 1 लाख रूपये घोषित की है जबकि उन पर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको दुर्गेश पाठक की जीवनी (Durgesh Pathak Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

‘देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में, जहां लाशें…’- सांसद जया बच्चन का विवादित बयान

Jaya Bachchan big statement
Jaya Bachchan big statement

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कुंभ मेले को लेकर दिया विवादित बयान, जया बच्चन ने कहा – मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है, संसद भवन में मीडिया से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा- अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है, असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा, इतना ही नहीं जया बच्चन ने महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी उठाए सवाल, कहा- कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए नहीं है कोई व्यवस्था, यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?

 

‘…मैडम CM बनो वापस एक बार’ -इस पर वसुंधरा राजे ने कहा- एं…., देखें वायरल वीडियो

vasundhara raje
vasundhara raje

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, 7 सेकंड के इस वायरल वीडियो में मैडम राजे बैठी है कार में और एक व्यक्ति कहता है कि मैडम सीएम बनो वापस एक बार, वही इसके बाद वसुंधरा राजे ने जवाब में कहा- एं….मेरे हाथ में थोड़े हैं! अब सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे का यह वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, हालाँकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि 

म्हारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही है! -CM भजनलाल के इस मंत्री का वीडियो हुआ वायरल

rajasthan politics
rajasthan politics

रजथान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लगातार विपक्ष भजनलाल सरकार पर लगा रहा है आरोप कि सरकार तो चल रही है पर्ची से, वही इसे लेकर अब सीएम भजनलाल शर्मा के एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो में मंत्री है अविनाश गहलोत, सोशल मीडिया पर 9 सेकंड का एक वीडियो मंत्री जी का हो रहा है वायरल, वीडियो में मंत्री गहलोत कह रहे है कि म्हारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही है, यह वीडियो जैतारण के ग्राम लांबिया में एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, हालाँकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि

विज्ञापन

Google search engine
Google search engine
Google search engine

मिनी टॉक्स

विज्ञापन

Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine