पायलट ने लोकसभा चुनाव में अब तक 10 राज्यों की 41 सीटों पर की 81 से अधिक सभाएं

sachin pilot
sachin pilot

कांग्रेस के स्टार प्रचारक व छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव ने झोंकी अपनी ताकत, पायलट ने लोकसभा चुनाव में अब तक 10 राज्यों की 41 लोकसभा सीटों पर की 81 से अधिक सभाएं, पायलट ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान 14 लोकसभा क्षेत्रों में की 28 से अधिक सभाएं, इसके साथ ही छत्तीसगढ़, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, आन्ध्रप्रदेश, उत्तराखण्ड, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में कर चुके हैं पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं

फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट का गरमाया मामला, बेनीवाल ने की सीबीआई से जांच की मांग

beniwal
beniwal

राजस्थान में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट का गरमाया मामला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर रखी अपनी बात, बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रदेश में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े मामले की जांच हाईकोर्ट जज की निगरानी में और सीबीआई से जांच करवाने की मांग की, बेनीवाल ने कहा- यह मामला है अत्यंत गंभीर और पूरे मामले ने राजस्थान को किया है शर्मसार, इस मामले में स्टेट की कोई एजेंसी स्वतंत्र रूप से जांच इसलिए नहीं कर सकती, क्योंकि इसमें रसूखदार लोग हो सकते है शामिल, जिनका प्रभाव पूर्ववती और वर्तमान दोनों सरकारों में है, इसलिए इस प्रकरण में जो भी दोषी है या किसी की भूमिका आती है सामने, तो उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाते हुए पूरे मामले की जांच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में करवाने और अलग से आपराधिक मुकदमा दर्ज करके जांच सीबीआई से करवाने की कर देनी चाहिए सिफारिश, ताकि पूरे मामले की सच्चाई आये सामने, सरकार इस मामले में यह नहीं सोचे की चंद लोगों के त्याग पत्र लेकर मामले में कर लेंगे इतिश्री, सरकार ने इस मामले को दबाने या किसी को बचाने का प्रयास किया तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सड़क पर करेगी आंदोलन

लोकसभा चुनाव के बीच मायावती ने किया बड़ा ऐलान, की ये बड़ी घोषणा

whatsapp image 2024 05 08 at 10.46.34
whatsapp image 2024 05 08 at 10.46.34

बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के बीच किया बड़ा ऐलान, मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटाया, मायावती ने ‘पूर्ण परिपक्वता’ हासिल करने तक उन्हें अपने उत्तराधिकारी की ज़िम्मेदारियों से भी कर दिया मुक्त, बता दें उनके भतीजे आकाश आनंद अपने बयानों को लेकर है चर्चा में, इस कारण मायावती ने लिया है यह फ़ैसला, मायवती ने अपने बयान में कहा- विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने ख़ुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा- इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोऑर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम ज़िम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है, जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी ज़िम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे

रायबरेली से चुनाव न लड़कर भी राजनीति की सुढृढ राह तैयार कर रही प्रियंका गांधी!

img 3540
img 3540

कांग्रेस पार्टी में तीन बड़े डिसिजनमेकर चेहरों में से एक प्रियंका गांधी इस बार भी चुनावी जंग से पूरी तरह बाहर है. प्रियंका इस रण में स​क्रिय भागीदार नहीं हैं लेकिन एक दिशा निर्धारक की भूमिका जरूर निभा रही हैं. कुछ रोज पहले तक प्रियंका के रायबरेली से चुनाव लड़ने की संभावना लगाई जा रही थी. फिर अचानक से राहुल गांधी को यहां से उतार दिया गया. अमेठी से पार्टी के थिंक टैंक केएल शर्मा पर दांव खेला गया. भले ही प्रियंका रायबरेली या अमेठी दोनों जगह से चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन यहीं से अपनी राजनीति की सुढृढ पथ को तैयार कर रही हैं. प्रियंका ने अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर चुनावी प्रचार की बागड़ौर संभाल रखी है.

प्रियंका गांधी 2019 से ही यूपी में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ज्यादा सक्रिय हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में सोनिया के लिए रायबरेली में प्रियंका ने ही प्रचारक की भूमिका निभाई थी. अमेठी में राहुल गांधी स्टार प्रचारक थे लेकिन वे वहां से हार गए. सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी जिसमें प्रियंका का काफी गहरा योगदान रहा. चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी न तो अमेठी और न ही रायबरेली में एकआत बार को छोड़कर कभी आए. अब रायबेरली में राहुल गांधी को जिताने की जिम्मेदारी प्रियंका की है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ रायबरेली को चुना, प्रियंका केवल प्रचारक, क्या हैं इनके मायनें?

यहां प्रियंका ने जोरदार हूंकार भरते हुए कार्यकर्ताओं को कहा है कि हमें जीतोड़ लड़ना है और जिन्हें डर लग रहा है, वे अभी चले जाएं. प्रियंका ने अंतिम समय में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि लोग डराएंगे, धमकराएंगे लेकिन हमें डरना नहीं है क्योंकि हम लड़ना जानते हैं. प्रियंका ने ये भी कहा कि आप सभी के लिए 24 घंटे दरवाजें खुले हैं. ऐसा कहकर प्रियंका ने न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकी है, उनको ये अहसास दिलाया है कि वे कभी भी पार्टी के काम से उनसे मिल सकते हैं.

देखा जाए तो यूपी में राहुल गांधी से बड़ा फेस प्रियंका गांधी का रहा है. योगी सरकार में भी प्रियंका गांधी उनसे सीधी टक्कर ले चुकी हैं. जब उन्हें पीड़िताओं से नहीं मिलने दिया जा रहा था तो वे धरने पर बैठ गयी थीं. बाद में उन्हें सह सम्मान वहां तक पहुंचाया गया था. अपने भाषणों में भी वे यूपी के बारे में सबसे अधिक बात करती हैं. यूपी के कार्यकर्ता भी उनमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं और उनकी बातों का मान सोनिया गांधी की तरह ही रखते हैं.

रायबरेली में उनकी चुनावी प्रबंधन की भी अग्नि परीक्षा है. हालांकि रायबरेली में सोनिया गांधी के चलते राहुल गांधी काफी मजबूत लग रहे हैं लेकिन अमेठी में केएल शर्मा थोड़े कमजोर हैं. हालांकि प्रियंका का मुख्य काम राहुल गांधी को जीत दिलाना है. संविधान के मुताबिक, कोई भी सांसद केवल एक ही संसदीय सीट का प्रतिधित्वि कर सकता है. अगर राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों से जीतते हैं तो वायनाड सीट को छोड़ सकते हैं. इस तरह एक परंपरागत सीट पर राहुल गांधी हमेशा बने रहना चाहेंगे. वहीं वायनाड में उप चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़कर सक्रिय तौर पर राजनीति में प्रवेश करेंगी.

यह भी पढ़ें: कन्नौज में अखिलेश यादव की विरासत की जंग को जीत पाएंगे सुब्रत पाठक!

भविष्य के गर्भ में गोता लगाया जाए तो दूर दृष्टि यही कहती है कि राहुल गांधी रायबरेली छोड़ें या वायनाड, प्रियंका गांधी की नजरें अमेठी पर भी हमेशा रहेंगी. अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है और राहुल गांधी ने यहां जीत की हैट्रिक लगाई है. लेकिन पिछली जीत के बाद स्मृति ईरानी यहां अपनी स्थिति काफी मजबूत कर चुकी है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ​स्मृति की साख जरूर बढ़ी है लेकिन वो बीजेपी के टॉप 20 प्रचारकों में तक शामिल नहीं हैं. वहीं राहुल गांधी पार्टी के नंबर एक स्टार प्रचारक हैं. इसके बाद भी उनका रसूख अमेठी में काफी नीचे आ चुका है. ऐसे में अमेठी में स्मृति से टक्कर केवल प्रियंका गांधी ही ले सकती हैं.

यहां एलके शर्मा को केवल यहां की अंदरूनी स्टडी करने के ही मैदान में उतारा गया है. सियासी गलियारों में खबर तो ये भी चल रही है कि आने वाले समय में अमेठी से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसा करने से अमेठी और रायबरेली दोनों संसदीय सीट ​एक ​बार फिर से कांग्रेस की हाई प्रोफाइल और सुरक्षित सीटों में शुमार हो जाएंगी.

राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे कांग्रेस, इसलिए 400 सीटें जीतना जरूरी – पीएम मोदी

pm narendra modi
pm narendra modi

‘लोकसभा चुनाव में 400 सीटें इसलिए जीतना चाहता हूं ताकि कांग्रेस अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे.’ यह कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जो मध्यप्रदेश के धार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.  पीएम ने कहा कि मोदी 400 सीटें चाहता है ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकें. ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू न कर दे, ताकि अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे. ताकि कांग्रेस देश की खाली जमीन, खाली द्वीप दूसरे देशों को न सौंप दे. ताकि एससी-एसटी-ओबीसी को मिले आरक्षण पर कांग्रेस वोट बैंक के लिए डाका न डाले. ताकि कांग्रेस अपने वोट बैंक की सभी जातियों को रातोरात ओबीसी न घोषित कर दे. ताकि कांग्रेस को अपने वोट बैंक को फायदा पहुंचाने के लिए ओबीसी कोटा की ‘डकैती’ से रोका जा सके.

वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने खरगोन की चुनावी सभा में कहा कि पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं. अब यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करों. कांग्रेस के लोग मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट देने के लिए कह रहे हैं. अब आपको यह तय करना है कि भारत में ‘वोट जिहाद’ चलेगा या राम राज्य चलेगा.

यह भी पढ़ें: संविधान-संविधान कर रहे राहुल गांधी अब खुद संविधान तोड़ने की बात कर रहे!

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उसकी साजिशें कितनी खतरनाक हैं. ये समझने के लिए आपको उन लोगों की बातें सुननी होगी, जो 20-20, 25-25 साल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं और ये लोग अब धमाधम कांग्रेस छोड़ रहे हैं. अब इनकी बातें सुनिए, एक महिला ने कहा कि मैं राम मंदिर गई, तो उसको इतना टॉर्चर किया गया कि उन्हें कांग्रेस ही छोड़नी पड़ गई.

विपक्ष के संविधान खत्म करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि कांग्रेस परिवार डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर से बेहद नफरत करता है. इसी नफरत में अब कांग्रेस ने एक और चाल चली है. कांग्रेस चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहेब को न मिले. कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरू जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. यही नहीं, कांग्रेस के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा. ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है. अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही.’

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी..’ चुनावी जंग में अब एटम बम और चूड़ियां भी शामिल

मोदी ने कहा कि हमने इन 400 से अधिक सीटों का उपयोग एससी-एसटी कोटा को 10 साल के लिए बढ़ाने, पहली बार एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति नियुक्त करने महिलाओं को आरक्षण प्रदान करने के लिए भी किया है. कांग्रेस ने अंबेडकर और संविधान की पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के दलदल में इतनी गहराई तक डूब गई है कि उसे कुछ और नजर नहीं आ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि कांग्रेस की चली तो कांग्रेस कहेगी कि भारत में जीने का पहला हक भी उसके वोट बैंक का है. लेकिन जब तक मोदी जिंदा है, नकली सेक्युलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा, और ये हजारों वर्ष पुराने भारत को, उसकी इस संतान की गारंटी है.

हरियाणा में BJP ने खोया बहुमत! 3 निर्दलीय विधायकों ने सरकार से वापस लिया समर्थन, देखें पूरी खबर

haryana
haryana

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को हरियाणा में लगा बड़ा झटका, प्रदेश की नायब सैनी सरकार की बड़ी मुश्किलें, 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से वापस लिया समर्थन, सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर ने वापस लिया समर्थन, इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का किया है एलान, वही आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ रहने की कही है बात, आज तीन विधायक पहुंचे हैं रोहतक और यहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वही हरियाणा कांग्रेस के चीफ उदय भान ने कहा- हरियाणा विधानसभा की मौजूदा स्ट्रेंथ है 88, बीजेपी के पास हैं 40 सदस्य, बीजेपी की सरकार के पास पहले जेजेपी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन था लेकिन अब जेजेपी और निर्दलीय छोड़ रहे हैं साथ, ऐसे में सैनी सरकार बहुमत खो चुकी है और उन्हें सरकार में एक मिनट भी रहने का हक नहीं है

तीसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, शाम 5 बजे तक देखें किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग

3rd phase voting
3rd phase voting

लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, देशभर में तीसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, अब सिर्फ वही लोग कर सकेंगे मतदान जो लगे है लाइन में, देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक हुआ है 60.19 मतदान, आसाम में 74.86 प्रतिशत, बिहार में 56.01 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 66.87 प्रतिशत, दादर व नगर हवेली और दमन एंड दीव में 62.31 प्रतिशत, गोवा में 72.52 प्रतिशत, गुजरात में 55.22 प्रतिशत, कर्नाटक में 66.05% प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 62.28 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 53.40 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.13 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत हुआ मतदान

‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी..’ चुनावी जंग में अब एटम बम और चूड़ियां भी शामिल

rjnr
rjnr

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण शुरू हो गया है. चुनावी जंग में अब तक विदेशी ताकतें, संविधान, सनातन सहित कई बातों और मुद्दे शामिल हो चुके हैं. अब एंट्री हुई है पाकिस्तान, पीओके, एटम बम और चूड़ियों की. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में चुनावी रैली में दिए एक बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान, एटम बम और चूड़ियों सहित एक टिप्पणी की है. अब्दुल्ला ने कहा, ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे.’

यह भी पढ़ें: गुरूग्राम में बीजेपी के राव इंद्रजीत को अपनी सियासी अ​दाकारी में उलझाएंगे राज बब्बर!

दरअसल, अप्रैल महीने में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि पीओके का भारत में विलय होगा. भारत में हो रहे विकास को देखते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोग खुद भारत के साथ रहने की मांग करेंगे. इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि रक्षामंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें. हम रोकने वाले कौन होते हैं. लेकिन वे ये याद रखें कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है. उनके पास परमाणु बम हैं और दुर्भाग्य से वह परमाणु बम हम पर गिरेगा.

पुंछ हमले पर भी उठाए सवाल

फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ हमले पर भी सवाल उठाए हैं. अब्दुल्ला ने कहा, ‘यह बहुत अफसोसजनक है. वे (बीजेपी) कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें? हमारे सिपाही रोज शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं.’ इससे पहले विदेश देश मंत्री एस.जयशंकर ने भी ओडिशा दौरे में पीओके को भारत का हिस्सा बताया था. उन्होंने कहा था कि लोग पीओके को भूला चुके थे, लेकिन लोग अब इसे फिर से देश का हिस्सा बनाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पीओके कभी देश से बाहर नहीं रहा, वो भारत का ही हिस्सा है.

पीओके हमारा है और रहेगा – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में कहा कि चिंता मत करें. पीओके हमारा था, है और हमारा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत बढ़ रही है. दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे.

बता दें कि पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जो पाकिस्तान के साथ लगता है. 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने कबीलाई विद्रोहियों की मदद से जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से पर कब्जा कर लिया था. पाकिस्तान इस हिस्से को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और उसे पीओके को आजाद कश्मीर बताता है. पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद है. कहने को तो पीओके की अलग सरकार है लेकिन यहां प्रशासन पाक सरकार ही चलाती है. मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पीओके को वापस लेने की मांग जोर-शोर से उठ रही है.

तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल और आसाम में हो रही जमकर वोटिंग, महाराष्ट्र चल रहा फिस्सडी

3bj
3bj

लोकतंत्र के महापर्व का तीसरा चरण आज, देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान, दोपहर 3 बजे तक आसाम में 63.08 प्रतिशत, बिहार में 46.69 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 58.19 प्रतिशत, दादर व नगर हवेली और दमन एंड दीव में 52.43 प्रतिशत, गोवा में 61.39 प्रतिशत, गुजरात में 47.03 प्रतिशत, कर्नाटक में 54.20 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 54.09 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 42.63 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 46.78 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत हुआ मतदान

कांग्रेस और पायलट पर आरोप लगाकर आज राधिका खेड़ा बीजेपी में हो गई शामिल

radhika khera
radhika khera

कांग्रेस की प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा भाजपा में हुई शामिल, बीते दिन सचिन पायलट सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने के बाद आज राधिका खेड़ा आज भाजपा में हुई शामिल, भाजपा में शामिल होने बाद राधिका खेड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं परसों तक कांग्रेस में रही और मांगती रही न्याय, परन्तु जो अपनी पार्टी की बेटी को नहीं दे सके न्याय, जिसने अपने जीवन के 22 साल दे दिए पार्टी को, उसे न्याय नहीं दे पाए तो जनता भी देख रही है कि वो उन्हें क्या न्याय दे पाएंगे, मैं देश की जनता को कहना चाहूंगी कि जो नहीं संभाल पा रहे हैं अपना घर, वो जो 5 न्याय में से एक महिला न्याय की कर रहे हैं बात, वह वो पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो वह किसी के साथ नहीं कर पाएंगे न्याय

Evden eve nakliyat şehirler arası nakliyat