मतदान से एक दिन पहले अचानक बदल गए फलोदी सट्टा बाजार के भाव! देखें किसकी बनेगी सरकार

Phalodi Satta Bazar
Phalodi Satta Bazar

दिल्ली की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों को लेकर कल होगा मदतान, वही मतदान से पहले तीनों ही पार्टियां आप, बीजेपी और कांग्रेस अपनी सरकार बनाने का कर रही है दावा, वही मतदान से एक दिन पहले सामने आया राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला आंकलन, मतदान से पहले अचानक बदले फलोदी सट्‌टा बाजार के भाव, अभी तक बाजार भावों में आम आदमी पार्टी की स्पष्ट सरकार बनती दिख रही थी, कुछ दिन पहले ही फलोदी सट्टा बाजार आप पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 37 से 39 सीटें दे रहा था, जो कि पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का कर रहा था इशारा, लेकिन मतदान से एक दिन पहले आए भाव ने आप पार्टी के खेमे में हलचल पैदा कर दी, नए आंकड़ों के अनुसार अब फलोदी सट्टा बाजार दिल्ली में आप पार्टी को दे रहा है 35 से 37 सीटें, अभी भी आप पार्टी बहुमत के पार नजर आ रही है, लकिन अब बाजार के भावों में भाजपा 33 से 35 सीटें जीतती आ रही है नजर, इससे पहले बाजार ने भाजपा को 31 से 33 सीटें दी थीं, वही अगर VIP सीट नई दिल्ली विधानसभा सीट की बात करे तो, यहाँ पर मुकाबला रहेगा काफी टक्कर का, यहां से केजरीवाल के सामने भाजपा से प्रवेश वर्मा तो कांग्रेस से संदीप दीक्षित हैं प्रत्याशी, लेकिन केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में है कांटे की टक्कर

Disclaimer (पॉलिटॉक्स न्यूज़ सट्टा बाजार के दावों का नहीं करता समर्थन, ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं)

Google search engine

Leave a Reply