प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बगरू से बीजेपी विधायक कैलाश वर्मा ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए विधायक कैलाश वर्मा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भी साधा निशाना, डोटासरा को लेकर कैलाश वर्मा ने कहा- गमछा हिलाने से चुनाव नहीं जीता जाता, स्टेज के ऊपर जाकर गमछा हिला रहे हो ये कर रहे हो उससे चुनाव नहीं जीते जाते, क्या हुआ उपचुनाव में कैसे मोरिया बोल गया, आगे विधायक कैलाश वर्मा ने कहा- अपराधों में आई है कमी, ईआरसीपी और यमुना जल को लेकर हुए हैं महत्वपूर्ण निर्णय, पिछली कांग्रेस सरकार में तो कुर्सी की लड़ाई में जिलों की बंदरबांट कर दी गई, 17 बार पेपरलीक हुए, पूरे पांच साल प्रदेश में जंगलराज रहा, कुर्सी की लड़ाई में चलता रहा सर्कस